1. Eritrea’s Ghirmay Ghebreslassie claimed the first gold medal of the World Atheletics Championships men’s marathon organised in Beijing. Ghebreslassie, who became the youngest ever world marathon winner in just his fourth race, completed the 42.195 kilometers race in 2hr 12min 27sec.
इरिट्रिया के घिरमे घिब्रेसलैसी ने बीजिंग में आयोजित विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप की पुरुषों की मैराथन दौड़ का स्वर्ण पदक जीत लिया। घिब्रेसलैसी जो अपनी चौथी दौड़ में सबसे कम उम्र के विश्व मैराथन विजेता बन गये हैं, ने 42.195 किलोमीटर की यह रेस 2 घंटे 12 मिनट ओर 27 सेकेंड में पूरी की।
2. Historian and writer Babasaheb Purandare was awarded with Maharashtra Bhushan Award 2015. He was bestowed this award in literature category by Maharashtra Governor C. Vidyasagar Rao at a function held at Raj Bhavan, Mumbai. He was credited with writing the first historical work on 16th century Great Maratha king Chattrapati Shivaji. Babasaheb Purandare is popularly known as Shiv Shahir, Shivaji’s poet.
इतिहासकार और लेखक बाबासाहेब पुरंदरे को वर्ष 2015 के महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया। मुंबई के राजभवन में आयोजित एक समारोह में महाराष्ट्र के राज्यपाल सी. विद्यासागर राव ने मुंबई के राजभवन में आयोजित एक समारोह में बाबासाहेब पुरंदरे को साहित्य की श्रेणी में यह पुरस्कार प्रदान किया। उन्हें 16वीं सदी के महान मराठा राजा छत्रपति शिवाजी पर पहले ऐतिहासिक कार्य लेखन के लिए जाना जाता है। बाबासाहेब पुरंदरे शिव साहिर, शिवाजी के कवि के नाम से प्रसिद्ध हैं।
3. The Reserve Bank of India issued a notification, according to which banks can extend loan repayment period up to 5 years in case 50% crop is damaged due to natural calamities like drought and flood. However, if crop damage is 33%, the loan repayment period can be extended up to 2 years, including one year of moratorium.
भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी एक अधिसूचना के अनुसार सूखे और बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदाओं के कारण 50 प्रतिशत फसल को नुकसान पहुंचने की स्थिति में बैंकों को कृषि ऋण की अदायगी की अवधि पांच वर्ष बढ़ाने की अनुमति दी गई है। यदि 33 प्रतिशत फसल को नुकसान पहुंचता है तो अदायगी पर एक साल की रोक सहित ऋण वापसी की अवधि दो वर्ष तक बढ़ाई जा सकती है।
4. Noted academician and former Vice-Chancellor of the Jammu University Amitabh Mattoo was appointed as Advisor to Jammu and Kashmir (J&K) Chief Minister Mufti Mohammad Sayeed. Mattoo (53) will have the status of a Cabinet Minister. Born in Srinagar, Mattoo has been the Chief Executive Officer and inaugural Director of the Australia India Institute and Professor of International Relations at the University of Melbourne in Australia.
प्रख्यात शिक्षाविद् और जम्मू यूनिवर्सिटी के पूर्व कुलपति प्रोफेसर अमिताभ मट्टू को जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद का सलाहकार नियुक्त किया गया। 53 वर्षीय मट्टू को कैबिनेट मंत्री का दर्जा मिलेगा। श्रीनगर में पैदा हुए मट्टू आस्ट्रेलिया इंडिया इंस्टीट्यूट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और संस्थापक निदेशक तथा आस्ट्रेलिया में यूनिवर्सिटी आफ मेलबर्न में अंतरराष्ट्रीय संबंध विभाग के प्रोफेसर रहे हैं।
5. India’s High Commissioner to Singapore, Vijay Singh Thakur, has received ‘Asian of the Year 2014’ award by leading Singapore daily The Straits Times, on behalf of Prime Minister Narendra Modi. Modi was given the award in December last year for putting focus on India’s development and getting the world “excited” about the prospects of the country again.
सिंगापुर में भारत के उच्चायुक्त विजय सिंह ठाकुर ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश के दैनिक समाचार पत्र द स्ट्रेट्स टाइम्स द्वारा दिया गया ‘एशियन ऑफ द ईयर 2014’ पुरस्कार ग्रहण किया। मोदी को भारत के विकास पर ध्यान केंद्रित करने और देश की संभावनाओं के बारे में विश्व को फिर से ‘‘उत्साहित” करने के लिए इस पुरस्कार हेतु पिछले वर्ष दिसंबर में चुना गया था।
6. India-based micro-irrigation firm Jain Irrigation Systems is the sole company from the country named in Fortune magazine’s inaugural ‘Change the World’ list of companies making significant progress in addressing major social problems as a part of their core business strategy. Jain Irrigation ranks 7th on the list of 50 companies on Fortune’s new “Change the World list” that has been topped by UK-based Vodafone and Kenyan telecom Safaricom and includes Bangladesh-based Grameen Bank and Afghan telecom company Roshan.
माइक्रो-इरिगेशन फर्म जैन इरिगेशन सिस्टम्स भारत की एक मात्र कंपनी है, जिसे फॉर्च्यून की आरंभिक ‘चैंज ऑफ द वर्ल्ड लिस्ट’ में शामिल किया गया है। इस सूची में उन कंपनियों को शामिल किया गया है जिन्होंने अपनी कोर बिजनेस स्ट्रैटजी के तहत प्रमुख सामाजिक समस्याओं के समाधान ढूंढ निकालने के लिए महत्वपूर्ण प्रयास किए हैं। जैन इरिगेशन को फॉच्यून की 50 कंपनियों की चैंज ऑफ द वर्ल्ड लिस्ट में 7वां स्थान दिया गया है। इस सूची में ब्रिटेन की कंपनी वोडाफोन और केन्या की टेलीकॉम कंपनी सैफेरिकॉम शीर्ष पर रही हैं। सूची में बांग्लादेश के ग्रामीण बैंक और अफगानिस्तान की टेलीकॉम कंपनी रोशन भी शामिल हैं।
7. India removed Iran from the list of countries put under the restricted visa category or the prior referral category (PRC) of countries. India sees Iran as a key supporter in the wake of the growing threats and influence of Islamist terror groups such as the Islamic State in Central Asia. India has liberalised its visa policy for Iran and struck it off the prior referral category of countries. Three categories of visas – employment, conference, students and research visa-were on the restricted list till now.
भारत ने ईरान को प्रतिबन्धित वीज़ा श्रेणी या प्रॉयर रिफेरल कैटेगरी (पीआरसी) के देशों की सूची से बाहर कर दिया है। भारत ईरान को मध्य एशिया में इस्लामिक स्टेट जैसे इस्लामिक संगठनों के लगातार बढ़ते प्रभाव के मद्देनजर ईरान को अपने अहम सहयोगी के रूप में देख रहा है। इसी संदर्भ में भारत ने अपनी वीज़ा नीति को उदार बनाते हुए ईरान को प्रॉयर रिफेरल कैटेगरी के देशों की सूची से बाहर करने की घोषणा की। अभी तक ईरान के नागरिकों के लिए तीन श्रेणियो के भारतीय वीज़ा पर प्रतिबन्ध लगा हुआ था – सेवायोजन हेतु, सम्मेलन आदि हेतु तथा अनुसंधान हेतु।
8. Arthur Morris, one of Australia’s finest opening batsmen and a key member of Don Bradman’s ‘Invincibles’ side, has died aged 93. Left-hander Morris scored 3,533 runs in 46 Tests at an average of 46.48 and was named in Australia’s team of the century in 2000. It was the 1948 tour of England where Morris had his crowning moment, scoring the most runs as the “Invincibles” went unbeaten throughout.
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ओपनिंग बल्लेबाज तथा सर डॉन ब्रैडमैन के साथी खिलाड़ी आर्थर मोरिस का निधन हो गया है। वह 93 वर्ष के थे। बायें हाथ के बल्लेबाज मोरिस ने करियर में 46 टेस्ट मैचों में 46.48 के औसत से 3533 रन बनाये और वर्ष 2000 में उन्हें ऑस्टेलिया की ‘टीम आफ सेंचुरी’ में शामिल किया गया था। वर्ष 1948 के इंग्लैंड दौरे में मोरिस ने सर्वाधिक रन बनाये और वह इस दौरान लगातार नाबाद रहे।
9. The book titled Making India Awesome authored by Chetan Bhagat was released by Rupa Publications. This is the second non-fiction book written by the country’s biggest-selling writer Chetan Bhagat. His first non-fiction book was What Young India Wants which was well received by the readers. Making India Awesome is a collection of essays.
चेतन भगत द्वारा लिखित पुस्तक मेकिंग इंडिया ऑसम का रूपा प्रकाशन द्वारा विमोचन किया गया। देश में सर्वाधिक बिकने वाली पुस्तकों के लेखक चेतन भगत द्वारा लिखित यह दूसरी कथेतर साहित्य पुस्तक है। उनकी पहली कथेतर साहित्य पुस्तक ‘ट यंग इंडिया वांट्स’ थी जिसे पाठकों में बहुत लोकप्रीय रही। मेकिंग इंडिया ऑसम एक निबंध संग्रह है।
10. India became the fourth country after Russia, Great Britain and China to have a hotline (direct secure line of communication) with the US President. The hotline has been established with the purpose of direct and secure communication between Indian Prime Minister Narendra Modi and US President Barack Obama. This was disclosed by Peter R. Lavoy, special assistant to US President and senior director for South Asian Affairs at the National Security Council of the White House.
भारत रूस, ब्रिटेन और चीन के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति से हॉटलाइन (सीधे संचार का सुरक्षित माध्यम) कनेक्शन वाला दुनिया का चौथा देश बन गया है। यह हॉटलाइन भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के बीच सीधे तथा सुरक्षित संवाद के उद्देश्य से स्थापित की गई है। इस हॉटलाइन की स्थापना के बारे में जानकारी व्हाइट हाउस में कार्यरत अधिकारी पीटर आर. लेवॉय ने दी जो अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा के विशेष सहायक और दक्षिणी एशियाई मुद्दों के वरिष्ठ निदेशक हैं।