1. President Pranab Mukherjee appointed new Governors for Bihar and Himachal Pradesh. Acharya Dev Vrat has been appointed the Governor of Himachal Pradesh. Ram Nath Kovind, a BJP politician from UP, has been named governor of Bihar.
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने बिहार और हिमाचल प्रदेश के लिए नए राज्यपालों की नियुक्ति की। आचार्य देव व्रत को हिमाचल प्रदेश का राज्यपाल नियुक्त किया गया है। उत्तर प्रदेश से भाजपा के एक राजनीतिज्ञ राम नाथ कोविंद को बिहार का राज्यपाल नियुक्त किया गया है।
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने बिहार और हिमाचल प्रदेश के लिए नए राज्यपालों की नियुक्ति की। आचार्य देव व्रत को हिमाचल प्रदेश का राज्यपाल नियुक्त किया गया है। उत्तर प्रदेश से भाजपा के एक राजनीतिज्ञ राम नाथ कोविंद को बिहार का राज्यपाल नियुक्त किया गया है।
2. A global satellite for earth observation and disaster risk reduction – GlobalSat for DRR – proposed under the UN framework is to be dedicated to A.P.J. Abdul Kalam as a tribute to the vision of the Missile Man of India and former Indian President who died on July 27. The “GlobalSat for DRR” is a UN-driven global initiative on sharing space technology for disaster risk reduction.
एक वैश्विक उपग्रह- ग्लोबलसेट फॉर डीआरआर- को भारत के मिसाइल मैन और पूर्व भारतीय राष्ट्रपति डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम, जिनका 27 जुलाई को निधन हो गया था, को समर्पित किया जाएगा। संयुक्त राष्ट्र के अंतर्गत प्रस्तावित यह उपग्रह पृथ्वी के पर्यवेक्षण और आपदा के खतरे को कम करने के उद्देश्य से छोड़ा जाएगा। “ग्लोबलसेट फॉर डीआरआर” आपदा के खतरों को कम करने के लिए अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी साझा करने का कार्यक्रम है, जो संयुक्त राष्ट्र की पहल है।
एक वैश्विक उपग्रह- ग्लोबलसेट फॉर डीआरआर- को भारत के मिसाइल मैन और पूर्व भारतीय राष्ट्रपति डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम, जिनका 27 जुलाई को निधन हो गया था, को समर्पित किया जाएगा। संयुक्त राष्ट्र के अंतर्गत प्रस्तावित यह उपग्रह पृथ्वी के पर्यवेक्षण और आपदा के खतरे को कम करने के उद्देश्य से छोड़ा जाएगा। “ग्लोबलसेट फॉर डीआरआर” आपदा के खतरों को कम करने के लिए अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी साझा करने का कार्यक्रम है, जो संयुक्त राष्ट्र की पहल है।
3. The Centre is going to extend the facility of E-Tourist Visa to 36 more countries from the 15th of this month. With this addition, the total count of countries under the scheme will go upto 113. Simultaneously, the Centre is going to add 7 more Indian airports as designated airports for entry on E-Tourist Visa from the 15th of this month. With this, the total number of designated airports will become 16. The Centre launched this scheme in November last year. Since the launch of this scheme more than 2 lakhs e-Tourist Visas have been issued till now.
केन्द्र सरकार 15 अगस्त से ई-टूरिस्ट वीजा की सुविधा 36 और देशों के लिए मुहैया कराएगी। इसके साथ ही इस योजना में शामिल देशों की संख्या बढ़कर 113 हो गयी है। सरकार 15 अगस्त से ई-टूरिस्ट वीजा के साथ प्रवेश की सुविधा 7 और हवाई अड्डों पर भी देगी। अब कुल 16 हवाई अड्डों पर ये सुविधा मिलेगी। सरकार ने यह योजना पिछले वर्ष नवम्बर में शुरू की थी। इसके तहत अब तक 2 लाख से ज्यादा ई-टूरिस्ट वीजा जारी किए जा चुके हैं।
केन्द्र सरकार 15 अगस्त से ई-टूरिस्ट वीजा की सुविधा 36 और देशों के लिए मुहैया कराएगी। इसके साथ ही इस योजना में शामिल देशों की संख्या बढ़कर 113 हो गयी है। सरकार 15 अगस्त से ई-टूरिस्ट वीजा के साथ प्रवेश की सुविधा 7 और हवाई अड्डों पर भी देगी। अब कुल 16 हवाई अड्डों पर ये सुविधा मिलेगी। सरकार ने यह योजना पिछले वर्ष नवम्बर में शुरू की थी। इसके तहत अब तक 2 लाख से ज्यादा ई-टूरिस्ट वीजा जारी किए जा चुके हैं।
4. India and Myanmar inked an agreement to set up Centre of Excellence in Software Development and Training (CESDT) in Myanmar. The project to be set up with the financial support through ASEAN-India Cooperation fund will be implemented by C-DAC. The project envisages setting up of a state of the art Information and Communication Technology Centre, imparting intensive teachers training, extending support for ICT curriculum development, and will be accredited as an authorized Centre of C-DAC.
साफ्टवेयर विकास एवं प्रशिक्षण में उत्कृष्टता केंद्र (सीईएसडीटी) की स्थापना हेतु भारत और म्यांमार के बीच एक समझौता हुआ। यह परियोजना सी-डैक द्वारा कार्यान्वित की जानी हैं, और इसके तहत एक आधुनिक सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी केंद्र स्थापित करने, गहन शिक्षक प्रशिक्षण प्रदान करने, आईसीटी पाठ्यचर्या के विकास के लिए सहायता प्रदान करने की परिकल्पना है। इसे सी-डैक के अधिकृत केंद्र के रूप में प्रत्यायित किया जाएगा। इस परियोजना को आसियान–भारत सहयोग निधि के माध्यम से वित्तीय सहायता से म्यांमार में स्थापित किया जाएगा।
साफ्टवेयर विकास एवं प्रशिक्षण में उत्कृष्टता केंद्र (सीईएसडीटी) की स्थापना हेतु भारत और म्यांमार के बीच एक समझौता हुआ। यह परियोजना सी-डैक द्वारा कार्यान्वित की जानी हैं, और इसके तहत एक आधुनिक सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी केंद्र स्थापित करने, गहन शिक्षक प्रशिक्षण प्रदान करने, आईसीटी पाठ्यचर्या के विकास के लिए सहायता प्रदान करने की परिकल्पना है। इसे सी-डैक के अधिकृत केंद्र के रूप में प्रत्यायित किया जाएगा। इस परियोजना को आसियान–भारत सहयोग निधि के माध्यम से वित्तीय सहायता से म्यांमार में स्थापित किया जाएगा।
5. As per India State of Forest Report – 2013, the total forest cover in the country is 697,898 square kilometers which is 21.23% of the total geographical area of the country. There is a net increase of 5871 square kilometers in the forest cover of the country as compared with India State of Forest Report – 2011. It is also been mentioned in the report that the density of population has increased in the states of Maharashtra, Karnataka, Chhattisgarh, Odisha and Jharkhand.
भारत के राज्यों में वनीय क्षेत्र से सम्बन्धित इंडिया स्टेट ऑफ़ फॉरेस्ट रिपोर्ट- 2013 के अनुसार वर्ष 2013 में भारत का कुल वनीय क्षेत्र 697,898 वर्ग किलोमीटर था जोकि देश के कुल क्षेत्रफल का 21.23% है। रिपोर्ट में यह भी उल्लेख किया गया कि वर्ष 2011 की इसी रिपोर्ट के आंकड़ों के मुकाबले 2013 में देश में वनीय क्षेत्र में 5871 वर्ग किलोमीटर की वृद्धि हुई है। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि महाराष्ट्र, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, ओडीशा और झारखण्ड जैसे राज्यों में जनसंख्या घनत्व में वृद्धि हुई।
भारत के राज्यों में वनीय क्षेत्र से सम्बन्धित इंडिया स्टेट ऑफ़ फॉरेस्ट रिपोर्ट- 2013 के अनुसार वर्ष 2013 में भारत का कुल वनीय क्षेत्र 697,898 वर्ग किलोमीटर था जोकि देश के कुल क्षेत्रफल का 21.23% है। रिपोर्ट में यह भी उल्लेख किया गया कि वर्ष 2011 की इसी रिपोर्ट के आंकड़ों के मुकाबले 2013 में देश में वनीय क्षेत्र में 5871 वर्ग किलोमीटर की वृद्धि हुई है। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि महाराष्ट्र, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, ओडीशा और झारखण्ड जैसे राज्यों में जनसंख्या घनत्व में वृद्धि हुई।
6. Global electronic manufacturing giant Foxconn announced to invest $ 5 billion over the next five years in Maharashtra to establish electronic manufacturing plant in the state. Foxconn is a Taiwan-based company. According to Foxconn Chairman Terry Gou the facility in Maharashtra will focus on research and development as well as manufacturing, and the company has chosen the state for being a financial centre, availability of quality talent and software-hardware integration facilities.
वैश्विक इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बनाने वाली ताइवान की कंपनी फॉक्सकॉन ने महाराष्ट्र में इलेक्ट्रॉनिक विनिर्माण संयंत्र स्थापित करने के लिए अगले पांच साल में 5 अरब डॉलर का निवेश करने की घोषणा की है। कंपनी के संस्थापक एवं अध्यक्ष टेरी गोउ के अनुसार महाराष्ट्र में यह सुविधा अनुसंधान और विकास के साथ ही निर्माण पर भी कैंद्रित होगी, और कंपनी ने राज्य को एक वित्तीय केंद्र के रूप में, गुणवत्ता प्रतिभा की उपलब्धता के केंद्र के रूप में तथा सॉफ्टवेयर – हार्डवेयर एकीकरण सुविधाओं के लिए चुना गया है।
वैश्विक इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बनाने वाली ताइवान की कंपनी फॉक्सकॉन ने महाराष्ट्र में इलेक्ट्रॉनिक विनिर्माण संयंत्र स्थापित करने के लिए अगले पांच साल में 5 अरब डॉलर का निवेश करने की घोषणा की है। कंपनी के संस्थापक एवं अध्यक्ष टेरी गोउ के अनुसार महाराष्ट्र में यह सुविधा अनुसंधान और विकास के साथ ही निर्माण पर भी कैंद्रित होगी, और कंपनी ने राज्य को एक वित्तीय केंद्र के रूप में, गुणवत्ता प्रतिभा की उपलब्धता के केंद्र के रूप में तथा सॉफ्टवेयर – हार्डवेयर एकीकरण सुविधाओं के लिए चुना गया है।
7. Zhanna Nemtsova, the daughter of slain Russian opposition politician Boris Nemtsov, has been awarded Poland’s Solidarity Prize 2015. Nemtsova received the award for championing democracy and human rights. Zhanna Nemtsova recieved prize money of 1.1 million US dollars.
रूस के दिवंगत राजनीतिज्ञ बोरिस नेम्तसोव की बेटी जहाना नेम्तसोव को पोलैंड के सॉलिडेरिटी पुरस्कार 2015 से सम्मानित किया गया। नेम्तसोव ने लोकतंत्र और मानव अधिकारों के लिए यह पुरस्कार प्राप्त किया। जहाना नेम्तसोव ने 1.1 मिलियन अमेरिकी डॉलर प्राप्त किए।
रूस के दिवंगत राजनीतिज्ञ बोरिस नेम्तसोव की बेटी जहाना नेम्तसोव को पोलैंड के सॉलिडेरिटी पुरस्कार 2015 से सम्मानित किया गया। नेम्तसोव ने लोकतंत्र और मानव अधिकारों के लिए यह पुरस्कार प्राप्त किया। जहाना नेम्तसोव ने 1.1 मिलियन अमेरिकी डॉलर प्राप्त किए।
8. Global technology and consultancy giant Accenture elevated Rekha M. Menon as chairman of its India operations. It has also roped in Anindya Basu as the managing director (MD) in India. These appointments are effective from August 21, 2015.
प्रमुख वैश्विक प्रौद्योगिकी और परामर्श कंपनी एक्सेंचर ने अपने भारतीय कारोबार के अध्यक्ष के रूप में रेखा एम. मेनन की पदोउन्नति की। कंपनी ने अनिंदय बसु को भारत में देश के प्रबंध निदेशक (एमडी) के रूप में नियुक्त किया है। यह नियुक्तियां 21 अगस्त 2015 से प्रभावी हैं।
प्रमुख वैश्विक प्रौद्योगिकी और परामर्श कंपनी एक्सेंचर ने अपने भारतीय कारोबार के अध्यक्ष के रूप में रेखा एम. मेनन की पदोउन्नति की। कंपनी ने अनिंदय बसु को भारत में देश के प्रबंध निदेशक (एमडी) के रूप में नियुक्त किया है। यह नियुक्तियां 21 अगस्त 2015 से प्रभावी हैं।
9. Michael Phelps clocked a stunning 1min 52.94sec to win the 200m butterfly at the US swimming championships 2015. Matt Conger came at second place with 1min 54.54sec. Phelps has posed the fastest time in the world this year — eclipsing Hungarian Laszlo Cseh’s world championship-winning time of 1:53.48. It’s the fastest time Phelps has produced in the event since he set the world record of 1:51.51 in 2009