1. India’s Leander Paes with his Swiss partner Martina Hingis won the US Open mixed doubles title in New York. They became the first team since 1969 to win three Grand Slam mixed doubles titles in the same season at the US Open. The fourth seeds defeated non-seeded American duo Sam Querrey and Bethanien Mattek-Sands 6-4, 3-6 (10-7) in the finals of mixed doubles.
न्यूयार्क में भारत के लिएंडर पेस ने अपनी स्विस जोड़ीदार मार्टिना हिंगिस के साथ यूएस ओपन मिश्रित युगल खिताब जीत लिया है। वे 1969 के बाद से यूएस ओपन में एक ही सत्र में तीन ग्रैंड स्लैम मिश्रित युगल खिताब जीतने वाली पहली टीम बन गए हैं। चौथी वरीयता प्राप्त पेस और हिंगिस की जोड़ी ने मिक्स्ड डबल्स के फाइनल मुकाबले में गैर-वरीयता प्राप्त अमेरिकी जोड़ी बैथीनी माटेक सैंडस और सैमी क्यूरी को 6-4, 3-6(10-7) से पराजित किया।
2. Renowned Hindi writer Uday Prakash has returned his Sahitya Akademi Award as protest against the recent killing of Kannada litterateur M.M. Kalburgi, and in disapproval of the national literary body’s deafening silence over the assaults on writers. The 63-year-old writer had received the award in 2010 for his creation ‘Mohandas’.
प्रख्यात हिंदी लेखक उदय प्रकाश ने हाल ही में हुई कन्नड़ साहित्यकार एम.एम. कलबुर्गी की हत्या के विरोध में अपना साहित्य अकादमी पुरस्कार लौटा दिया। उन्होंने लेखकों पर होने वाले हमलों के प्रति राष्ट्रीय साहित्यिक निकाय की चुप्पी के विरूद्ध अस्वीकृति जताते हुए यह पुरस्कार लौटा दिया है। 63 वर्षीय लेखक को 2010 में उनकी कृति ‘मोहन दास’ के लिए यह पुरस्कार मिला था।
प्रख्यात हिंदी लेखक उदय प्रकाश ने हाल ही में हुई कन्नड़ साहित्यकार एम.एम. कलबुर्गी की हत्या के विरोध में अपना साहित्य अकादमी पुरस्कार लौटा दिया। उन्होंने लेखकों पर होने वाले हमलों के प्रति राष्ट्रीय साहित्यिक निकाय की चुप्पी के विरूद्ध अस्वीकृति जताते हुए यह पुरस्कार लौटा दिया है। 63 वर्षीय लेखक को 2010 में उनकी कृति ‘मोहन दास’ के लिए यह पुरस्कार मिला था।
3. Rajasthan has become the first state in the country to submit State Annual Action Plan under Atal Mission for Rejuvenation and Urban Transformation (AMRUT) targeting universal coverage in respect of water supply connections and sewerage connections to all urban households in the state. The State Government has proposed projects under these two categories worth Rs.1,087 cr for approval by the Union Urban Development Ministry during the current financial year. Under the State Annual Action Plan, AMRUT projects are proposed to be taken up in 13 of the 28 AMRUT cities in Rajasthan.
राजस्थान देश का ऐसा पहला राज्य बन गया है जिसने कायाकल्प एवं शहरी रूपांतरण के लिए अटल मिशन (अमरूत) के अंतर्गत राज्य की वार्षिक कार्य योजना प्रस्तुत कर दी है जिसका उद्देश्य राज्य के सभी शहरी निवासियों को पानी की आपूर्ति और सीवरेज कनेक्शन प्रदान करना है। राज्य सरकार ने वर्तमान वित्त वर्ष के दौरान केन्द्रीय शहरी विकास मंत्रालय द्वारा मंजूर 1,087 करोड़ रुपए की दो श्रेणियों के अंतर्गत परियोजनाओं का प्रस्ताव रखा है। राज्य वार्षिक कार्य योजना के अंतर्गत, अमृत परियोजनाओं को राजस्थान के 28 अमृत शहरों में से 13 में हाथ में लेने का प्रस्ताव है।
राजस्थान देश का ऐसा पहला राज्य बन गया है जिसने कायाकल्प एवं शहरी रूपांतरण के लिए अटल मिशन (अमरूत) के अंतर्गत राज्य की वार्षिक कार्य योजना प्रस्तुत कर दी है जिसका उद्देश्य राज्य के सभी शहरी निवासियों को पानी की आपूर्ति और सीवरेज कनेक्शन प्रदान करना है। राज्य सरकार ने वर्तमान वित्त वर्ष के दौरान केन्द्रीय शहरी विकास मंत्रालय द्वारा मंजूर 1,087 करोड़ रुपए की दो श्रेणियों के अंतर्गत परियोजनाओं का प्रस्ताव रखा है। राज्य वार्षिक कार्य योजना के अंतर्गत, अमृत परियोजनाओं को राजस्थान के 28 अमृत शहरों में से 13 में हाथ में लेने का प्रस्ताव है।
4. Qatar’s emir has appointed an ambassador to Iraq, the first since the embassy was closed 25 years ago, in the latest sign of a thaw in relations between Gulf Arab countries and Iraq. The Emir of Qatar Sheikh Tamim bin Hamad al-Thani had issued a decree appointing Zayed al-Khayareen as Qatar’s ambassador to Iraq.
कतर के अमीर (शासक) ने 25 साल बाद इराक में अपना राजदूत नियुक्त किया है। 25 साल पहले बंद किए गए दूतावास को नए सिरे से खोलने और राजदूत की नियुक्ति से खाड़ी के अरब देशों और इराक के संबंधों में सुधार का संकेत मिलता है। कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल-थानी ने एक फरमान जारी करके जायद अल खायरिन को इराक में कतर का राजदूत नियुक्त किया है।
कतर के अमीर (शासक) ने 25 साल बाद इराक में अपना राजदूत नियुक्त किया है। 25 साल पहले बंद किए गए दूतावास को नए सिरे से खोलने और राजदूत की नियुक्ति से खाड़ी के अरब देशों और इराक के संबंधों में सुधार का संकेत मिलता है। कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल-थानी ने एक फरमान जारी करके जायद अल खायरिन को इराक में कतर का राजदूत नियुक्त किया है।
5. The UN General Assembly gave its overwhelming approval to a Palestinian resolution which permits the flag of Palestine to fly at the UN Headquarters in New York, despite this country not being a member of the UN. There were 119 votes in favour out of 193 UN members while the United States and Israel were among eight countries that voted against the Palestinian-drafted resolution. Palestine described this as a major step toward full UN membership. Most of the 28-nation European Union were among the 45 nations that abstained from voting.
संयुक्त राष्ट्र महासभा ने फिलिस्तीन द्वारा तैयार उस प्रस्ताव को भारी बहुमत से अपनी मंजूरी प्रदान कर दी जिसके द्वारा फिलिस्तीन के ध्वज को न्यूयॉर्क स्थित संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में फहराए जाने का अधिकार प्रदान कर दिया गया है। फिलिस्तीन आधिकारिक तौर पर इस संगठन का सदस्य नहीं है। संयुक्त राष्ट्र के कुल 193 में से 119 देशों ने इस प्रस्ताव का समर्थन किया जबकि अमेरिका और इज़राइल समेत कुल आठ देशों ने इसका विरोध किया। फिलिस्तीन ने इस प्रस्ताव को पारित किए जाने को खुद को संयुक्त राष्ट्र की पूर्ण सदस्यता मिलने की दिशा में एक मजबूत कदम बताया। वहीं 28-सदस्यीय यूरोपीय संघ के अधिकांश देश (45) उन देशों के समूह में शामिल थे जिन्होंने इस प्रस्ताव के लिए हुए मतदान का बहिष्कार किया।
संयुक्त राष्ट्र महासभा ने फिलिस्तीन द्वारा तैयार उस प्रस्ताव को भारी बहुमत से अपनी मंजूरी प्रदान कर दी जिसके द्वारा फिलिस्तीन के ध्वज को न्यूयॉर्क स्थित संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में फहराए जाने का अधिकार प्रदान कर दिया गया है। फिलिस्तीन आधिकारिक तौर पर इस संगठन का सदस्य नहीं है। संयुक्त राष्ट्र के कुल 193 में से 119 देशों ने इस प्रस्ताव का समर्थन किया जबकि अमेरिका और इज़राइल समेत कुल आठ देशों ने इसका विरोध किया। फिलिस्तीन ने इस प्रस्ताव को पारित किए जाने को खुद को संयुक्त राष्ट्र की पूर्ण सदस्यता मिलने की दिशा में एक मजबूत कदम बताया। वहीं 28-सदस्यीय यूरोपीय संघ के अधिकांश देश (45) उन देशों के समूह में शामिल थे जिन्होंने इस प्रस्ताव के लिए हुए मतदान का बहिष्कार किया।
6. The First Minister of Northern Ireland resigned. Peter Robinson stepped aside and pulled ministers out of the government – plunging the province back into political crisis. The mass walk-out was sparked by the murder of ex-IRA man Kevin McGuigan in Belfast last month.
उत्तरी आयरलैंड के प्रथम मंत्री ने इस्तीफा दे दिया। पीटर रॉबिन्सन ने अपने पद से इस्तीफा देने के साथ ही सरकार से मंत्रियों को भी इस्तीफा देने को कहा। कई अन्य मंत्रियों ने भी अपने पद से इस्तीफा दिया है। इससे प्रांत वापस राजनीतिक संकट में आ गया है। बड़े पैमाने हुए इस्तीफों का कारण पिछले महीने बेलफास्ट में आईआरए के पूर्व सदस्य केविन मेकग्यूगन की हत्या है।
उत्तरी आयरलैंड के प्रथम मंत्री ने इस्तीफा दे दिया। पीटर रॉबिन्सन ने अपने पद से इस्तीफा देने के साथ ही सरकार से मंत्रियों को भी इस्तीफा देने को कहा। कई अन्य मंत्रियों ने भी अपने पद से इस्तीफा दिया है। इससे प्रांत वापस राजनीतिक संकट में आ गया है। बड़े पैमाने हुए इस्तीफों का कारण पिछले महीने बेलफास्ट में आईआरए के पूर्व सदस्य केविन मेकग्यूगन की हत्या है।
7. India and Australia began their first bilateral naval exercise that will focus on anti-submarine warfare as the two countries look at deepening defence cooperation especially in the Indian Ocean. AUSINDEX-15 is being conducted off the east coast of India from September 11-19.
भारत और ऑस्ट्रेलिया ने विशेष रूप से हिंद महासागर में दोनों देशों के रक्षा सहयोग को मजबूत बनाने के उद्देश्य से अपना पहला द्विपक्षीय नौसैनिक अभ्यास शुरू किया जो पनडुब्बी रोधी युद्ध पर केंद्रित होगा। ऑसइंडेक्स-15, 11-19 सितम्बर तक भारत के पूर्वी तट पर आयोजित किया जा रहा है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया ने विशेष रूप से हिंद महासागर में दोनों देशों के रक्षा सहयोग को मजबूत बनाने के उद्देश्य से अपना पहला द्विपक्षीय नौसैनिक अभ्यास शुरू किया जो पनडुब्बी रोधी युद्ध पर केंद्रित होगा। ऑसइंडेक्स-15, 11-19 सितम्बर तक भारत के पूर्वी तट पर आयोजित किया जा रहा है।
8. World football governing body FIFA has appointed Uganda’s Moses Magogo on the committee for security and integrity. Ahmed Hussein, spokesman of Uganda’s football governing body received a communication from the Federation of International Football Associations (FIFA) about the appointment. Magogo is also a member of Confederation of African Football Inter-clubs competitions committee.
फुटबाल की सर्वोच्च विश्व संस्था-फीफा ने युगांडा फुटबाल संघ के प्रमुख मोसेस मागोगो को अपनी सिक्यूरिटी और इंट्रीगिटी समिति का प्रमुख नियुक्त किया है। युगांडा फुटबाल संघ के प्रवक्ता अहमद हुसैन को इस सम्बंध में फीफा का पत्र प्राप्त हुआ है, जिसमें मागोगो को इस अहम पद पर नियुक्त करने का जिक्र है। मागोगो अफ्रीका फुटबाल परिसंघ की अंतर क्लब प्रतियोगिता समिति के सदस्य हैं।
फुटबाल की सर्वोच्च विश्व संस्था-फीफा ने युगांडा फुटबाल संघ के प्रमुख मोसेस मागोगो को अपनी सिक्यूरिटी और इंट्रीगिटी समिति का प्रमुख नियुक्त किया है। युगांडा फुटबाल संघ के प्रवक्ता अहमद हुसैन को इस सम्बंध में फीफा का पत्र प्राप्त हुआ है, जिसमें मागोगो को इस अहम पद पर नियुक्त करने का जिक्र है। मागोगो अफ्रीका फुटबाल परिसंघ की अंतर क्लब प्रतियोगिता समिति के सदस्य हैं।
9. India Test captain Virat Kohli recently acquired stake in UAE Royals, a franchisee team of Indian Premier Tennis League (IPTL) to become a co-owner of it. Virat Kohli became a co-owner of UAE Royals, which is one of the five franchisee teams of the Mahesh Bhupathi promoted IPTL. UAE Royals will be led by Swiss great Roger Federer.
भारतीय टेस्ट क्रिकेट कप्तान विराट कोहली हाल ही में इण्डियन प्रीमियर टेनिस लीग (आईटीपीएल) की फ्रैंचाइज़ी टीम यूएई रॉयल्स की हिस्सेदारी खरीद कर इसके सह-मालिक बन गए हैं। यूएई रॉयल्स आईटीपीएल की पाँच फ्रैंचाइज़ी टीमों में से एक है। आईटीपीएल पूर्व भारतीय टेनिस खिलाड़ी महेश भूपति द्वारा प्रमोट एक अंतर्राष्ट्रीय टेनिस लीग है। यूएई रॉयल्स की कप्तानी स्विटज़रलैण्ड के मशहूर खिलाड़ी रोजर फेडरर के पास है।
भारतीय टेस्ट क्रिकेट कप्तान विराट कोहली हाल ही में इण्डियन प्रीमियर टेनिस लीग (आईटीपीएल) की फ्रैंचाइज़ी टीम यूएई रॉयल्स की हिस्सेदारी खरीद कर इसके सह-मालिक बन गए हैं। यूएई रॉयल्स आईटीपीएल की पाँच फ्रैंचाइज़ी टीमों में से एक है। आईटीपीएल पूर्व भारतीय टेनिस खिलाड़ी महेश भूपति द्वारा प्रमोट एक अंतर्राष्ट्रीय टेनिस लीग है। यूएई रॉयल्स की कप्तानी स्विटज़रलैण्ड के मशहूर खिलाड़ी रोजर फेडरर के पास है।
10. China has build the world’s longest solar park in Pakistan. Pakistan will get about 100 MW electricity with the help of this solar park. China has installed around 400,000 solar panels to build the world’s longest Solar Park. The park is being installed on 200 hectares.
चीन ने दुनिया का सबसे लंबा सोलर पार्क पाकिस्तान में बना दिया है। इस सोलर पार्क के जरिए पाकिस्तान को करीब 100 मेगावाट बिजली मिलेगी। दुनिया के सबसे लंबे सोलर पार्क को बनाने के लिए चीन ने करीब 400,000 सोलर पैनल लगाए हैं। इस पार्क को 200 हेक्टेअर जमीन पर स्थापित किया जा रहा है।
चीन ने दुनिया का सबसे लंबा सोलर पार्क पाकिस्तान में बना दिया है। इस सोलर पार्क के जरिए पाकिस्तान को करीब 100 मेगावाट बिजली मिलेगी। दुनिया के सबसे लंबे सोलर पार्क को बनाने के लिए चीन ने करीब 400,000 सोलर पैनल लगाए हैं। इस पार्क को 200 हेक्टेअर जमीन पर स्थापित किया जा रहा है।