1. Ahead of beginning of work on the Budget for 2016-17, government designated Ratan P. Watal as new Finance Secretary even as a new team of officials took charge at the finance ministry. Shaktikanta Das, 58, took charge as the Secretary for Department of Economic Affairs after Rajiv Mehrishi on his last day in office was appointed Home Secretary for a two-year tenure. Das, who was Revenue Secretary, has been succeeded by Hasmukh Adhia. Adhia, who held the post of Secretary in the Department of Financial Services, passed on the baton to Anjuly Chib Duggal.
2016-17 के बजट निर्माण संबंधी काम शुरू होने से पहले सरकार ने रतन पी. वटल को नया वित्त सचिव नियुक्त किया। वित्त मंत्रालय में अधिकारियों की नई टीम ने अपने पद संभाल लिए हैं। शक्तिकांत दास (58) ने आर्थिक मामलों के विभाग के सचिव का कार्यभार संभाल लिया है। इससे पहले इस विभाग के सचिव राजीव महर्षि को अपने कार्यकाल के अंतिम दिन दो वर्ष के लिए गृह सचिव नियुक्त किया गया। राजस्व सचिव रहे दास का स्थान हसमुख अधिया ने लिया है। अंजुली चिब दुग्गल ने वित्तीय सेवा विभाग के सचिव के रूप में हसमुख अधिया का स्थान लिया है।
2. Senior IAS officer Raghav Chandra has taken over as the Chairman of the National Highways Authority of India (NHAI). Chandra succeeds Road Transport and Highways Secretary Vijay Chhibber who was given the additional charge of the key post in June this year for three months after relinquishment of charge by former Chairman R.P. Singh on completion of his tenure. Raghav Chandra is an IAS Officer of the 1982 batch Madhya Pradesh who has held important positions in the central government and the Government of Madhya Pradesh.
वरिष्ठ आईएएस अधिकारी राघव चन्द्रा ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकार (एनएचएआई) के अध्यक्ष का कार्यभार संभाल लिया है। चन्द्रा ने सड़क परिवहन एवं राजमार्ग सचिव विजय छिब्बर का स्थान लिया है। जिन्हें पूर्व अध्यक्ष आर.पी. सिंह के कार्यकाल के पूरा होने के बाद प्रभार का परित्याग करने के बाद तीन माह के लिए इस वर्ष जून में अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया था। राघव चन्द्रा मध्य प्रदेश कैडर के 1982 बैच के आईएएस अधिकारी हैं, जो केन्द्र सरकार और मध्य प्रदेश सरकार में महत्वपूर्ण पदों पर तैनात रहे।
3. The American Federation of Muslims of Indian Origin (AFMI) has honoured India-born entrepreneur and philanthropist, Frank Islam with the “Pride of India” award. India’s Consul General in New York Dnyaneshwar M. Mulay conferred the award upon Islam who had donated $222,000 in May this year to the Aligarh Muslim University in India.
भारतीय मूल के अमेरिकी मुसलमानों की संस्था (एएफएमआई) ने भारतीय मूल के उद्यमी और समाजसेवी फ्रैंक इस्लाम को ‘प्राइड आफ इंडिया’ पुरस्कार से सम्मानित किया है। न्यूयॉर्क में भारत के महावाणिज्य दूत दयानेश्वर एम. मुले ने इस्लाम को यह सम्मान दिया। इस्लाम ने इसी साल मई में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय को 222,000 डालर का चंदा दिया था।
4. Kenya created history by topping the medals tally at the 15th World Athletics Championships that concluded at Beijing. With 7 gold medals, 6 silver and 3 bronze (total 16) Kenya was at top spot ahead of Jamaica (7 gold, 2 silver and 3 bronze) and the United States (6 gold, 6 silver and 6 bronze) had to be satisfied with the third position. It was the best ever finish for Kenya in World Championships as the country once again performed exceedingly well in its traditional domains of middle- and long-distance running.
बीजिंग में सम्पन्न हुई 15वीं विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में केन्या ने पहली बार पदक तालिका में पहला स्थान हासिल कर इतिहास रच दिया। केन्या ने 7 स्वर्ण, 6 रजत और 3 काँस्य पदकों के साथ कुल 16 पदक प्राप्त कर पहला स्थान हासिल किया। दूसरे स्थान पर जमैका रहा जिसने 7 स्वर्ण, 2 रजत और 3 काँस्य पदक हासिल किए, वहीं अमेरिका को 6 स्वर्ण, 6 रजत और 6 काँस्य पदक मिले तथा उसे तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा। यह प्रदर्शन केन्या के लिए उल्लेखनीय रहा तथा इसमें उसके मध्यम तथा लम्बी दूरी के धावकों की मुख्य भूमिका रही, जो एथलेटिक्स में केन्या का सबसे मजबूत पक्ष रहा है।
5. The government appointed outgoing Home Secretary L.C. Goyal as the Chairman and Managing Director of India Trade Promotion Organisation (ITPO). The Prime Minister approved the appointment of L.C. Goyal (1979 batch Karnataka cadre IAS officer) as Chairman and Managing Director, India Trade Promotion Organisation. Earlier, Goyal had sought an early retirement, 17 months ahead of schedule, for personal reasons which was approved by the government.
सरकार ने निवर्तमान गृह सचिव एल.सी. गोयल को इंडिया ट्रेड प्रोमोशन आर्गेनाइजेशन (आईटीपीओ) का अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक नियुक्त किया है। प्रधानमंत्री ने (1979 बैच के कर्नाटक कैडर के आईएएस अधिकारी) एल.सी. गोयल की इंडिया ट्रेड प्रोमोशन आर्गेनाइजेशन (आईटीपीओ) के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक के रूप में नियुक्ति को मंजूरी दी थी। इससे पूर्व गोयल ने व्यक्तिगत कारणों से अपने निर्धारित समय से 17 माह पूर्व जल्द अवकाशग्रहण करने की मांग रखी थी जिसे सरकार ने मंजूर कर लिया था।
6. Delhi’s Deputy Chief Minister Manish Sisodia was given the additional charge of the Law Ministry of the city. Sisodia, who is the third person to hold charge of the portfolio in less than seven months, will replace Kapil Mishra. Kapil Mishra, an MLA from Karawal Nagar, was handing the Law Ministry portfolio ever since Jitendra Singh Tomar was arrested in a fake degree case in June 2015. Mishra will continue as Minister for Water and Tourism and Delhi Jal Board’s chairman.
दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्ली के कानून मंत्रालय का अतिरिक्त पदभार ग्रहण किया। पिछले छह माह में इस मंत्रालय के लिए नियुक्त किये जाने वाले वह तीसरे व्यक्ति हैं, वे कपिल मिश्रा का स्थान लेंगे। जून 2015 में जितेन्द्र सिंह तोमर के फर्जी डिग्री केस में गिरफ्तार होने के बाद करावल नगर के विधायक कपिल मिश्रा को कानून मंत्री नियुक्त किया गया था। मिश्रा जल एवं पर्यटन मंत्री के रूप में कार्य करते रहेंगे तथा जल बोर्ड के अध्यक्ष पद पर भी बने रहेंगे।
7. Delhi International Airport Limited (DIAL) launched a new mobile app service named flyDEL that aims to augment the passenger experience and provide them facilities. The app, which is available for both Android as well as iOS based devices, covering a majority smart phone users in the country, provides real-time flight information and access to all passengers’ facilities available at the airport among others.
दिल्ली अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (डायल) ने यात्रियों की सुविधा के लिए फ्लाईडेल नामक मोबाइल एप्प सेवा का शुभारंभ किया। इस एप्प द्वारा एयरपोर्ट पर मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की जा सकती है। यह एप्प यात्रियों को उनके द्वारा उपयोग की जाने वाली सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। यह एप्प एंड्राइड तथा आईओएस दोनों ही सेवाओं पर उपलब्ध है।
8. England batsman Ian Bell announced his retirement from one-day internationals to concentrate on prolonging his test career. The 33-year-old Bell gave signals to retire after winning Ashes series. Bell is the highest scorer batsman in ODIs from England. He has scored an England record 5,416 runs with the help of four centuries in 161 one-dayers.
इंग्लैंड के बल्लेबाज़ इयान बेल ने वनडे इंटरनैशनल से संन्यास की घोषणा की है, ताकि वे अपने टेस्ट करियर को बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित कर सकें। 33 साल के बेल ने ऐशेज सीरीज़ जीतने के बाद संन्यास के संकेत दिए थे। बेल इंग्लैंड की ओर से वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं। बेल ने 161 वनडे मैचों में चार शतक की मदद से 5,416 रन बनाए हैं।
9. Union Government identified 305 cities and towns spread across nine states of the country for implementation of its ambitious ‘Housing for All’ scheme under which assistance of over Rs. 2 lakh crore would be provided over the next 6 years for enabling two crore urban poor own their own houses. The selected cities and towns are in Chhattisgarh (36 cities/towns), Gujarat (30), Jammu and Kashmir (19), Jharkhand (15), Kerala (15), Madhya Pradesh (74), Odisha (42), Rajasthan (40) and Telangana (34). Under ‘Housing for All’ scheme, two crore houses are targeted to be built for the poor in urban areas by year 2022, coinciding with 75 years of Independence. ‘Housing for All’ scheme was launched as Pradhan Mantri Awas Yojana by Prime Minister Narendra Modi on 25 June 2015.
केन्द्र सरकार की महात्वाकांक्षी “सबके लिए आवास”योजना के तहत देश के नौ राज्यों में स्थित कुल 305 शहरों और कस्बों का चयन इस योजना के क्रियान्वयन के लिए किया गया है जिनमें अगले 6 वर्षों के दौरान देश के शहरी गरीबों को अपना आवास दिलाने के लिए 2 लाख करोड़ रुपए का खर्च किया जायेगा। ये नौ राज्य हैं – छत्तीसगढ़ (36 शहर व कस्बे), गुजरात (30), जम्मू-कश्मीर (19), झारखण्ड (15), केरल (15), मध्य प्रदेश (74), ओडीशा (42), राजस्थान (40) और तेलंगाना (34)। “सबके लिए आवास” योजना के तहत देश की 75वीं स्वतंत्रता वर्षगाँठ के अवसर पर वर्ष 2022 तक देश के शहरी गरीबों के लिए कुल दो करोड़ आवास बनाने की योजना है। इस योजना को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 25 जून 2015 को प्रधानमंत्री आवास योजना के तौर पर शुरू करने की घोषणा की थी।
10. Renowned neurologist and author Oliver Wolf Sacks passed away in New York, the USA. He was 82. Compared to his career as a practitioner of neurology and an academician he was better known as the author of best-selling books on the grey matter like Migraine, Awakenings, The Mind’s eye, etc.
प्रख्यात न्यूरोलॉजिस्ट एवं लेखक ओलिवर वुल्फ सैक्स का न्यूयॉर्क, संयुक्त राज्य अमेरिका में निधन हो गया। वे 82 वर्ष के थे। न्यूरोलॉजिस्ट एवं शिक्षाविद के रूप में उनके द्वारा ग्रे मैटर पर लिखी पुस्तकें ‘माइग्रेन’, ‘अवेकनिंग्स’, ‘दि माईंड्स आई’ आदि उनकी प्रसिद्ध पुस्तके हैं।