Daily Current Affairs Updated 21 September 2015

By | September 21, 2015
1. The Unique Identification Authority of India (UIDAI), which issues Aadhaar cards to Indian citizens, has been shifted to the administrative control of the Ministry of Communication and Information Technology from Niti Aayog, keeping in mind the government’s ambitious ‘Digital India’ programme as the Aadhaar numbers are being linked with several services. The Cabinet Secretariat has amended Government of India (Allocation of Business) Rules, 1961 and put it under Department of Electronics and Information Technology (DeITy), Ministry of Communication and Information Technology.


भारतीय नागरिकों को आधार कार्ड जारी करने वाले भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) पर प्रशासनिक नियंत्रण नीति आयोग से वापस लेकर संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय को सौंप दिया गया है। सरकार के महत्वाकांक्षी ‘डिजीटल इंडिया’ कार्यक्रम को ध्यान में रखकर ऐसा किया गया है क्योंकि कई सेवाओं से आधार संख्या का जुड़ा होता है। मंत्रिमंडल सचिवालय ने भारत सरकार (कामकाज आवंटन) नियम, 1961 में संशोधन किया है। सचिवालय ने यूआईडीएआई को संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के इलेक्ट्रानिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के पास भेज दिया है।

2. Prime Minister Narendra Modi launched the ambitious Integrated Power Development Scheme (IPDS) on the occasion of his visit to Varanasi, his Lok Sabha constituency. Integrated Power Development Scheme (IPDS) is one of the flagship schemes of the Ministry of Power and will be at the core attempt to ensure 24×7 power for all by 2022. Rs. 45,000 crore will be spend on the scheme .
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने लोकसभा क्षेत्र की अपनी यात्रा के अवसर पर महात्वाकांक्षी एकीकृत ऊर्जा विकास योजना (आईपीडीएस) का शुभारंभ किया है। एकीकृत ऊर्जा विकास योजना (आईपीडीएस) ऊर्जा मंत्रालय की सर्वप्रमुख योजनाओं में से एक है। इसका उद्देश्य वर्ष 2022 तक देश के सभी इलाकों में 24×7 घण्टे ऊर्जा उपलब्धता सुनिश्चित करना है। केन्द्र इस योजना पर 45,000 करोड़ रुपए का व्यय करेगा।
3. P.V. Chandran was elected President of the Indian Newspaper Society (INS) for 2015-16. The annual general meeting of the INS chose him to succeed Kiran B. Vadodaria. Chandran is the Managing Director and a whole-time director of the Mathrubhumi group of publications.
इंडियन न्यूजपेपर सोसाइटी (आईएनएस) की हुई वाषिर्क आम बैठक में पी.वी. चंद्रन को 2015-16 के लिए इसका अध्यक्ष निर्वाचित किया गया है। चंद्रन, किरण बी. वडोडारिया का स्थान लेंगे। चंद्रन मातृभूमि समूह के प्रबंधक निदेशक हैं और पूर्णकालिक निदेशकों में से एक हैं।
4. Hamid Ansari, who arrived in Laos for a two-day visit, the first by an Indian Vice President to this country, held talks with his counterpart Bounnhang Vorachith. Two MoUs, including one on “quick impact projects” and another on air services agreement, were signed between the two sides after the talks.
हामिद अंसारी दो दिवसीय यात्रा पर लाओस पहुंचे। किसी भारतीय उपराष्ट्रपति की यह पहली लाओस यात्रा है। हामिद अंसारी ने अपने समकक्ष बोनहांग वोराचित से भेंट की। दोनों पक्षों के बीच वार्ताओं के बाद दो सहमति पत्रों पर हस्ताक्षर किए गए जिनमें से एक ‘त्वरित प्रभाव परियोजनाओं’ से संबंधित था जबकि दूसरा हवाई सेवा समझौते को लेकर था।
5. Chinese and Malaysian armed forces launched their first joint military exercise, aiming to deepen all-round strategic partnership between the two countries. The drill is coded “Peace and Friendship 2015” and it is being conducted in the Malacca Strait and surrounding waters.
चीन और मलेशिया के सशस्त्रबलों ने अपने पहले संयुक्त सैन्याभ्यास की शुरुआत की। इसका उद्देश्य दोनों देशों के बीच चौतरफा रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करना है। इस सैन्याभ्यास को ‘पीस एंड फ्रेंडशिप 2015’ नाम दिया गया है तथा इसका संचालन मलक्का स्ट्रेटस और इसके आसपास के समुद्री इलाकों में किया जा रहा है।
6. New Delhi and Mumbai are among the cheapest places in the world to live, according to a report by Swiss Bank UBS. However, Mumbai is a little expensive in comparison to Delhi. In the report 71 locations were compared around the world. According to the report Zurich is the most expensive city in the world, which is followed by Geneva, New York, Oslo and London.
स्विट्जरलैंड के बैंक यूबीएस की रिपोर्ट के अनुसार रहने के लिहाज से दुनिया के सबसे सस्ते शहरों में नई दिल्ली और मुंबई का नाम हैं। हालांकि मुबंई दिल्ली से थोड़ा महंगा है। रिपोर्ट में दुनिया के 71 स्थानों की तुलना की गयी थी। इस रिपोर्ट के अनुसार, ज्यूरिख दुनिया का सबसे महंगा शहर है और इसके बाद जिनेवा, न्यूयॉर्क, ओस्लो और लंदन हैं।
7. The Prime Minister, Narendra Modi launched a significant financial inclusion initiative in Varanasi. A total of 101 e-rickshaws, 501 pedal rickshaws, and push-carts are being given as part of this initiative. The beneficiaries will also get bank accounts and RuPay cards under the Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana. The initiative has been synergized through various financial institutions including SIDBI, IDBI Bank, UCO Bank and the American India Foundation.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वाराणसी में महत्वपूर्ण वित्तीय सहायता कार्यक्रमों की शुरूआत की। इस कार्यक्रम के तहत 101 ई-रिक्शा, 501 पैडल रिक्शा और हाथगाड़ी वितरित किए गए। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री जन-धन योजना के तहत लाभकर्ताओं को बैंक खाते और रुपे कार्ड वितरित किए जाएंगे। इन कार्यक्रमों के लिए विभिन्न वित्तीय संस्थाओं जिसमें सिडबी, आईडीबीआई बैंक, यूको बैंक और अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन के बीच समन्वित प्रयास किए गए हैं।
8. PTC India Financial Services Ltd (PFS), a leading infrastructure finance company promoted by PTC India Ltd., has sanctioned loans aggregating to about Rs. 10 billion for providing financial assistance to renewable energy projects and energy efficiency projects in India. This loan amount is for to 9 projects.
पीटीसी इंडिया लिमिटेड की ओर से प्रवर्तित पीएफएस ढांचागत परियोजनाओं को ऋण उपलब्ध कराने वाली प्रमुख कंपनी पीटीसी इंडिया फिनांशियल सर्विसेज लिमिटेड (पीएफएस) ने देश में नवीकरण ऊर्जा परियोजनाओं व ऊर्जा दक्षता परियोजनओं को वित्तीय मदद उपलब्ध कराने के लिए कुल मिलाकर लगभग 10 अरब रुपये के ऋण मंजूर किए हैं। यह ऋण राशि 9 परियोजनाओं के लिए है।
9. The pioneer of cricket commentary in Marathi who made the game more popular in Maharashtrian households, Bal Pandit passed away. He was 86. Maharashtra government bestowed him with the Shiv Chhatrapati Sports Award in 1978.
मराठी में क्रिकेट कमेंट्री के जनक और इस खेल को महाराष्ट्र के घर घर में लोकप्रिय बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले प्रसिद्ध कमेंटेटर बाल पंडित का निधन हो गया। वह 86 वर्ष के थे। महाराष्ट्र सरकार ने 1978 में उन्हें शिव छत्रपति खेल पुरस्कार से सम्मानित किया था।
10. Metro Man E. Sreedharan has been invited to the United Nations’ High Level Advisory Group on Sustainable Transport (HLAG-ST). Sreedharan, the Principal Advisor to Delhi Metro Rail Corporation, has been invited by the United Nations Secretary General Ban Ki-moon to serve on his HLAG-ST. The service is for a period of three years and Sreedharan has accepted the offer.
मेट्रो मैन ई. श्रीधरन को टिकाऊ परिवहन पर संयुक्त राष्ट्र उच्च स्तरीय परामर्श समूह (एचएलएजी-एसटी) में आमंत्रित किया गया है। दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन के मुख्य सलाहकार श्रीधरन को संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने आमंत्रित किया है। उन्हें एचएलएजी-एसटी में सेवा देने के लिए बुलाया गया है। सेवा अवधि तीन वर्षों की है और श्रीधरन ने इसे स्वीकार कर लिया है।