1. Vinod Dasari has been appointed as President of the Society of Indian Automobile Manufacturers (SIAM), an automobile industry body. Dasari is the Managing Director of Ashok Leyland. Arvind Saxena, President of General Motors India, has been elected as the Vice-President of the organisation. SIAM is the apex Industry body representing leading vehicle and vehicular engine manufacturers in India.
विनोद दसारी को सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्यूफैक्चरर्स (सियाम), जो एक ऑटोमोबाइल उद्योग निकाय है, के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है। दसारी अशोक लीलैंड के प्रबंध निदेशक हैं। जनरल मोटर्स इंडिया के अध्यक्ष, अरविंद सक्सेना को संगठन के उपाध्यक्ष के रूप में निर्वाचित किया गया है। सियाम भारत में प्रमुख वाहन और वाहनों के इंजन निर्माताओं का प्रतिनिधित्व करने वाली शीर्ष उद्योग निकाय है।
2. Alejandro Maldonado Aguirre was sworn in as new president of Guatemala following the resignation of Otto Perez Molina. Otto Perez Molina resigned from the Presidential post as he involved in a corruption case. Aguirre will complete Perez’s remaining term of office till January 14, 2016 and hand over power to the winning candidate after elections.
ऐलेजैंड्रो मालडोनाडो एगुएर ने ओटो पेरेज मोलिना के इस्तीफे के बाद ग्वाटेमाला के नए राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली। ओट्टो पेरेज मोलिना ने भ्रष्टाचार के एक मामले से जुड़े होने के बाद राष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया। एगुएर 14 जनवरी 2016 तक पेरेज के इस पद की शेष अवधि को पूरा करेंगे और चुनाव के बाद जीतने वाले उम्मीदवार को सत्ता सौंप देंगे।
ऐलेजैंड्रो मालडोनाडो एगुएर ने ओटो पेरेज मोलिना के इस्तीफे के बाद ग्वाटेमाला के नए राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली। ओट्टो पेरेज मोलिना ने भ्रष्टाचार के एक मामले से जुड़े होने के बाद राष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया। एगुएर 14 जनवरी 2016 तक पेरेज के इस पद की शेष अवधि को पूरा करेंगे और चुनाव के बाद जीतने वाले उम्मीदवार को सत्ता सौंप देंगे।
3. Vijay Laxmi Joshi, in-charge of the Prime Minister’s ambitious Clean India Mission, has sought voluntary retirement from service. She has quit the Swachh Bharat campaign as head even before one year of its completion. A 1980-batch IAS officer of Gujarat cadre, was associated with Swachh Bharat campaign as Secretary of Ministry of Drinking water and Sanitation. 57-year-old Joshi still has three years of service left.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महात्वाकांक्षी योजना स्वच्छ भारत मिशन की प्रमुख विजय लक्ष्मी जोशी ने ऐच्छिक सेवानिवृत्ति (वीआरएस) ले ली। उन्होंने स्वच्छ भारत अभियान के एक साल पूरे होने से पहले ही प्रमुख का पद छोड़ दिया है। 1980 बैच की आईएएस अधिकारी विजयलक्ष्मी जोशी पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय के सचिव के रूप में स्वच्छ भारत अभियान में जुडी हुई थीं। 57 वर्षीय जोशी का सेवा कार्यकाल अभी तीन वर्ष और बचा हुआ था।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महात्वाकांक्षी योजना स्वच्छ भारत मिशन की प्रमुख विजय लक्ष्मी जोशी ने ऐच्छिक सेवानिवृत्ति (वीआरएस) ले ली। उन्होंने स्वच्छ भारत अभियान के एक साल पूरे होने से पहले ही प्रमुख का पद छोड़ दिया है। 1980 बैच की आईएएस अधिकारी विजयलक्ष्मी जोशी पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय के सचिव के रूप में स्वच्छ भारत अभियान में जुडी हुई थीं। 57 वर्षीय जोशी का सेवा कार्यकाल अभी तीन वर्ष और बचा हुआ था।
4. The leaders of Japan, China and South Korea signed an agreement to hold a three-nation summit. Chinese President Xi Jinping and South Korean President Park Geun-hye met in Beijing where they agreed to hold a summit with Japan in late October or early November in South Korea. The first ever talks between Japanese Prime Minister Shinzo Abe and South Korean President Park Geun-hye on the sidelines of the trilateral summit will also be held.
जापान, चीन और दक्षिण कोरिया के नेताओं ने तीन देशों की शिखर वार्ता आयोजित करने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और दक्षिण कोरिया की राष्ट्रपति पार्क ग्यून-हे बीजिंग में मिले और जापान के साथ शिखर सम्मेलन पर सहमति जताई। सम्मेलन अक्टूबर के आखिर या नवंबर के शुरू में होगा। इस त्रिपक्षीय सम्मेलन के मौके पर जापानी प्रधानमंत्री शिंजो अबे और दक्षिण कोरिया की राष्ट्रपति पार्क ग्यून-हाई के बीच पहली बार द्विपक्षीय वार्ता भी होगी।
जापान, चीन और दक्षिण कोरिया के नेताओं ने तीन देशों की शिखर वार्ता आयोजित करने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और दक्षिण कोरिया की राष्ट्रपति पार्क ग्यून-हे बीजिंग में मिले और जापान के साथ शिखर सम्मेलन पर सहमति जताई। सम्मेलन अक्टूबर के आखिर या नवंबर के शुरू में होगा। इस त्रिपक्षीय सम्मेलन के मौके पर जापानी प्रधानमंत्री शिंजो अबे और दक्षिण कोरिया की राष्ट्रपति पार्क ग्यून-हाई के बीच पहली बार द्विपक्षीय वार्ता भी होगी।
5. South Africa’s Durban city has been confirmed as the host of the Commonwealth Games 2022. It has became the first-ever city from Africa to get the hosting rights of the Commonwealth Games. This announcement was made at the Commonwealth Games Federation (CGF) general assembly in Auckland (New Zealand). The Games will be held from 18 to 30 July 2022. It will be the 22nd staging of the event, which is held every four years. Athletes from more than 50 countries, most of which are former British colonies, compete in these Games. The Commonwealth Games was last held in 2014 in Glasgow, Scotland with Australia’s Gold Coast hosting the 2018 event.
दक्षिण अफ्रीका के डर्बन शहर को वर्ष 2022 में होने वाले राष्ट्रमण्डल खेलों की मेजबानी प्रदान कर दी गयी है। यह शहर अफ्रीका का पहला शहर बन गया है जिसे इन प्रतिष्ठित खेलों की मेजबानी का अधिकार मिला है। यह घोषणा कॉमनवेल्थ गेल्स फेडरेशन (साजीएफ) की ऑकलैण्ड (न्यूज़ीलैण्ड) में हुई आम बैठक में की गई। यह खेल डर्बन में 18 से 30 जुलाई 2022 के बीच आयोजित किए जायेंगे। यह राष्ट्रमण्डल खेलों का 22वाँ संस्करण होगा। राष्ट्रमण्डल खेलों में 50 से अधिक देशों के खिलाड़ी भाग लेते है जिनमें से अधिकांश किसी समय ब्रिटिश साम्राज्य के उपनिवेश रहे थे। पिछले राष्ट्रमण्डल खेल 2014 में स्कॉटलैण्ड की राजधानी ग्लैसगो में आयोजित किए गए थे जबकि 2018 के खेल ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में आयोजित किए जायेंगे।
दक्षिण अफ्रीका के डर्बन शहर को वर्ष 2022 में होने वाले राष्ट्रमण्डल खेलों की मेजबानी प्रदान कर दी गयी है। यह शहर अफ्रीका का पहला शहर बन गया है जिसे इन प्रतिष्ठित खेलों की मेजबानी का अधिकार मिला है। यह घोषणा कॉमनवेल्थ गेल्स फेडरेशन (साजीएफ) की ऑकलैण्ड (न्यूज़ीलैण्ड) में हुई आम बैठक में की गई। यह खेल डर्बन में 18 से 30 जुलाई 2022 के बीच आयोजित किए जायेंगे। यह राष्ट्रमण्डल खेलों का 22वाँ संस्करण होगा। राष्ट्रमण्डल खेलों में 50 से अधिक देशों के खिलाड़ी भाग लेते है जिनमें से अधिकांश किसी समय ब्रिटिश साम्राज्य के उपनिवेश रहे थे। पिछले राष्ट्रमण्डल खेल 2014 में स्कॉटलैण्ड की राजधानी ग्लैसगो में आयोजित किए गए थे जबकि 2018 के खेल ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में आयोजित किए जायेंगे।
6. Bengaluru has for the first time overtaken Mumbai in unsold housing units and thus become the city with the second-highest residential real estate inventory overhang after the National Capital Region. This was disclosed by JLL India, a private entity with interests in real estate. With more than 84,000 unsold housing units by the end of the second quarter (April-June) of 2015 Bengaluru has surpassed Mumbai for the first time.
देश भर के रियल एस्टेट परिदृश्य पर नज़र रखने वाली एक प्रमुख निजी कम्पनी जेएलएल इण्डिया द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार अविक्रित आवासीय यूनिट्स की संख्या के मामले में बेंगलुरु ने पहली बार मुंबई को पछाड़कर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के पश्चात देश में दूसरा स्थान हासिल कर लिया है। वर्ष 2015 की दूसरी तिमाही (अप्रैल-जून) के दौरान बेंगलूरु में अविक्रित आवासीय यूनिट्स की संख्या 84,000 थी। इस प्रकार इस शहर ने इस मामले में मुंबई को पहली बार पछाड़ा है।
देश भर के रियल एस्टेट परिदृश्य पर नज़र रखने वाली एक प्रमुख निजी कम्पनी जेएलएल इण्डिया द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार अविक्रित आवासीय यूनिट्स की संख्या के मामले में बेंगलुरु ने पहली बार मुंबई को पछाड़कर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के पश्चात देश में दूसरा स्थान हासिल कर लिया है। वर्ष 2015 की दूसरी तिमाही (अप्रैल-जून) के दौरान बेंगलूरु में अविक्रित आवासीय यूनिट्स की संख्या 84,000 थी। इस प्रकार इस शहर ने इस मामले में मुंबई को पहली बार पछाड़ा है।
7. Dinesh Kumar Likhi took charge as the Chairman-cum-Managing Director (CMD) of Mishra Dhatu Nigam Limited (MIDHANI). Prior to this appointment, he was Director (Production & Marketing) of MIDHANI itself. Likhi succeeded M. Narayana Rao.
दिनेश कुमार लिखी ने मिश्र धातु निगम लिमिटेड (मिधानी) के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) का कार्यभार संभाला। इसके पूर्व वे मिश्र धातु निगम लिमिटेड में उत्पादन एवं मार्केटिंग के निदेशक पद पर कार्यरत थे। मिश्र ने एम. नारायण राव का स्थान लिया है।
दिनेश कुमार लिखी ने मिश्र धातु निगम लिमिटेड (मिधानी) के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) का कार्यभार संभाला। इसके पूर्व वे मिश्र धातु निगम लिमिटेड में उत्पादन एवं मार्केटिंग के निदेशक पद पर कार्यरत थे। मिश्र ने एम. नारायण राव का स्थान लिया है।
8. India has emerged as the 8th largest tourism market for Australia with over 2 lakh Indians visiting the country last year. India was one of the fastest growing markets with expenditure reaching a record of 1 billion Australian dollars for the first time, an increase of 39 per cent. The total number of Indian visiting Australia this year stood at 2,07,000.
2 लाख भारतीयों द्वारा पिछले वर्ष दौरा करने से ऑस्ट्रेलिया के लिए भारत सबसे बड़े आठवे पर्यटन बाजार के रूप में उभरा है। भारतीयों द्वारा ऑस्ट्रेलिया में पहली बार 1 बिलियन ऑस्ट्रेलियाई डॉलर तक खर्च किए गए हैं, जो 39 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है। ऑस्ट्रेलिया में भारतीयों द्वारा दौरा करने वालों की कुल संख्या इस साल 2,07,000 थी। भारत सबसे तेजी से बढ़ते बाजारों में से एक था।
2 लाख भारतीयों द्वारा पिछले वर्ष दौरा करने से ऑस्ट्रेलिया के लिए भारत सबसे बड़े आठवे पर्यटन बाजार के रूप में उभरा है। भारतीयों द्वारा ऑस्ट्रेलिया में पहली बार 1 बिलियन ऑस्ट्रेलियाई डॉलर तक खर्च किए गए हैं, जो 39 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है। ऑस्ट्रेलिया में भारतीयों द्वारा दौरा करने वालों की कुल संख्या इस साल 2,07,000 थी। भारत सबसे तेजी से बढ़ते बाजारों में से एक था।
9. Girish Shankar took charge of Secretary, Department of Official Language under the Ministry of Home Affairs. A 1982 batch IAS officer of Bihar Cadre, Shankar was working as Additional Secretary in the Ministry of Tourism. He replaces Sanjay Kumar Srivastava who has joined as Secretary, Coordination and Public Grievances in the Cabinet Secretariat.
गिरीश शंकर ने गृह मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले राजभाषा विभाग के सचिव पद का कार्यभार संभाला। वह बिहार कैडर के 1982 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। इससे पहले शंकर पर्यटन मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव के पद पर कार्यरत थे। उन्होंने संजय कुमार श्रीवास्तव की जगह ली है। जबकि संजय कैबिनेट सचिवालय में सचिव, समन्वय और लोक शिकायत का पद संभाल चुके है।
गिरीश शंकर ने गृह मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले राजभाषा विभाग के सचिव पद का कार्यभार संभाला। वह बिहार कैडर के 1982 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। इससे पहले शंकर पर्यटन मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव के पद पर कार्यरत थे। उन्होंने संजय कुमार श्रीवास्तव की जगह ली है। जबकि संजय कैबिनेट सचिवालय में सचिव, समन्वय और लोक शिकायत का पद संभाल चुके है।
10. West Indies cricket team’s all-rounder Dwayne Bravo has been presented with the Hummingbird Medal, Trinidad and Tobago’s third highest award. The medal was presented to Bravo for his service to sport. Bravo has played 40 Tests and 164 One-Day Internationals (ODI) for the West Indies as well as 11 first-class matches and over 300 Twenty20 games till now.
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के ऑल-राउंड खिलाड़ी ड्वायन ब्रावो को त्रिनिदाद एवं टोबैगो के तीसरे सर्वोच्च सम्मान हमिंगबर्ड मेडल से सम्मानित किया गया। ब्रावो को खेल के लिए प्रदान की गई उनकी सेवा के लिए पदक दिया गया। ब्रावो ने अब तक 40 टेस्ट और 164 एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैचों में वेस्टइंडीज का प्रतिनिधित्व किया है और आईसीसी टी-20 विश्व कप-2012 विजेता टीम के अहम सदस्य भी रहे।
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के ऑल-राउंड खिलाड़ी ड्वायन ब्रावो को त्रिनिदाद एवं टोबैगो के तीसरे सर्वोच्च सम्मान हमिंगबर्ड मेडल से सम्मानित किया गया। ब्रावो को खेल के लिए प्रदान की गई उनकी सेवा के लिए पदक दिया गया। ब्रावो ने अब तक 40 टेस्ट और 164 एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैचों में वेस्टइंडीज का प्रतिनिधित्व किया है और आईसीसी टी-20 विश्व कप-2012 विजेता टीम के अहम सदस्य भी रहे।
11. Legendary Ghanaian former footballer and coach Charles Kumi Gyamfi has died aged 85. Gyamfi was the first African player to play in Germany, when he joined Fortuna Dusseldorf in 1960.
घाना के महान पूर्व फुटबाल खिलाड़ी और कोच चार्ल्स कुमी ग्याम्फी का निधन हो गया। 85 साल के ग्याम्फी जर्मनी में खेलने वाले पहले अफ्रीकी फुटबाल खिलाड़ी थे। वर्ष 1960 में ग्याम्फी ने पेशेवर खिलाड़ी के तौर पर जर्मन क्लब फोर्टुना दुसेलदोर्फ के साथ करार किया था।
घाना के महान पूर्व फुटबाल खिलाड़ी और कोच चार्ल्स कुमी ग्याम्फी का निधन हो गया। 85 साल के ग्याम्फी जर्मनी में खेलने वाले पहले अफ्रीकी फुटबाल खिलाड़ी थे। वर्ष 1960 में ग्याम्फी ने पेशेवर खिलाड़ी के तौर पर जर्मन क्लब फोर्टुना दुसेलदोर्फ के साथ करार किया था।