Learn All About Pronoun and Types of Pronoun

By | September 15, 2015
PRONOUN :–

Pronoun वह शब्द है जो Noun के स्थान पर प्रयोग किया जाता है. हिंदी में इसे सर्वनाम कहते हैं।
A pronoun is a word that takes the place of a noun. Pronouns can be in one of three cases: subject, object or possessive.
Examples:-
निम्न दो sentences पर गौर कीजिए-
1. Mukesh is absent because Mukesh is ill.
2. Mukesh is absent because he is ill.
बार-बार Mukesh बोलने की जगह दूसरी बार Mukesh के स्थान पर He बोलना ज्यादा अच्छा लगता है ।

Pronoun के प्रयोग से लगता है कि उसी व्यक्ति के बारे में बात हो रही है जिस का उल्लेख पहले किया जा चुका है।

Kinds of Pronoun: —
Personal Pronouns
Impersonal Pronouns
Reflexive Pronouns
Emphatic Pronouns
Demonstrative Pronouns
Indefinite Pronouns
Distributive Pronouns
Relative Pronouns
Interrogative Pronouns

1. Personal Pronouns: 
I, me, mine, we, you, he, she, it, they आदि जैसे शब्दों को Personal Pronoun कहते हैं, क्योंकि ये शब्द सीधे-सीधे किसी व्यक्ति या वस्तु का बोध करते हैं.
इन्हें 3 समूहों में वर्गित किया जा सकता है-
1. First Person: इस समूह में बात करने वाला अपने स्वयं का बोध करता है ।
जैसे- I, We इसी श्रेणी में आते हैं ।
2. Second Person: यह उस व्यक्ति बोध करता है का जिससे बात की जा रही है ।
जैसे- You इस श्रेणी में आता हैं ।
3. Third Person: इस में उस तीसरे व्यक्ति या वस्तु का बोध होता है जिसके बारे में चर्चा की जा रही है ।
जैसे- He, She, it और they इस श्रेणी के personal pronoun हैं ।

Forms of the Personal Pronouns: 
ऊपर उल्लेखित सभी personal pronouns के रूप को nominative कहते हैं।
इनके अन्य रूप possessive और accusative हैं-
—————————Nominative — Possessive — Accusative
First Person(Singular)- I — my , mine — me
First Person(plural) – We — our , ours — us
Second Person(Singular)- you — Your, yours — you
Second Person(plural) -you — Your, yours — you
3rd Person(Singular masculine)- he – his — him
3rd Person(Singular feminine)- she – her,hers — her
3rd Person(plural neutral)- it – its — it
3rd Person(Plural all gender)- they – their, theirs — them

2. Impersonal Pronoun
नीचे दिए गए वाक्यों पर नजर डालें-
It is summar.
It is raining.
इनमें it (pronoun) किसी विशेष व्यक्ति या वस्तु की ओर इशारा नहीं कर रहा है ।

इस प्रकार से उपयोग किये गये pronoun को Impersonal Pronoun कहा जाता है, और वाक्य में इसके साथ के verb को impersonal verb कहते हैं ।

3. Compound Personal Pronouns: 
पर्सनल प्रोनाउन में self या selves लगाने से Compound Personal Pronouns बनता है ।
जैसे-
myself. ourselves.
yourself. yourselves.
himself.
herself.
itself. themselves.

4. Reflexive Pronouns 
किसी कॉम्प्लेक्स पर्सनल प्रोनाउन को reflexive pronoun या निजवाचक सर्वनाम उस समय कहते हैं जब subject द्वारा किया हुआ काम स्वयं उसी पर ही होता है।
जैसे-
I have hurt myself. We have hurt ourselves.
You have hurt yourself. You have hurt yourselves.
He has hurt himself.
She has hurt herself.
The horse hurt itself. They have hurt themselves.

5. Emphatic Pronouns: 
Complex Personal pronoun उस समय emphatic pronouns या दृढ़तावाचक सर्वनाम कहलाता है जब उनका उपयोग subject फर जोर या बल देने के लिए किया जाता।
जोर देने के अलावा emphatic pronoun से वाक्य के अर्थ में कोई खास फरक नहीं पड़ता ।

1. I will do it myself.
2. The doctor himself Cured me this.
3. The people themselves are not very rich.

6. Demonstrative Pronouns: 
सर्वनाम के रूप में this,that जैसे शब्द का उपयोग जब किसी वस्तु/वस्तुओं की ओर संकेत करने के लिए किया जाता है तब उन्हें Demonstrative Pronoun
या संकेतवाचक सर्वनाम कहा जाता है ।

1. This is my beg.
2. That is your pen.

These and those is the plural form of this and that respectively and are used as demonstratives pronouns where applicable.
this का बहुवचन है these और that का बहुवचन रूप है those. इनका भी उपयोग आवश्यक्तानुसार संकेतवाचक सर्वनाम की तरह किया जा सकता है.
1. These are my begs.
2. Those are your pen.

This का प्रयोग निकट के वस्तु की ओर संकेत करने के लिए किया जाता है और that का दूर की वस्तु के लिए ।

नोट: जब this और that का उपयोग संज्ञा के पहले किया जाता है तब उन्हें demonstrative adjectives की तरह वर्गित किया जाता है ।

7. Indefinite Pronouns: 
कभी-कभी वाक्य में प्रयुक्त सर्वनाम किसी विशेष वस्तु या व्यक्ति को नहीं दर्शाते. उनका उपयोग एक सामान्य तौर पर किया जाता है ।
ऐसे सर्वनाम को indefinite pronoun या अनिश्यवाचक सर्वनाम कहते हैं ।

जैसे-One must always be careful.
Some of his poems are very nice
Nobody can help you in this issue.

8. Distributive Pronouns: 
Distributive pronouns या विभागसूचक सर्वनाम के अंतर्गत each, either और neither जैसे शब्दों को समूहित किया जाता है । ये विभागवाचक सर्वनाम एक से ज्यादा व्यक्तियों या वस्तुओं के दर्शाते हैं, लेकिन एक एक करके और इनका स्वभाव हमेश एकवचन होता है ।

Each इशारा करता है अनेक व्यक्तिओं या वस्तुओं में से एक-एक करके प्रत्येक की ओर ।

Either का उपयोग किया जाता है जब दो व्यक्तियों या वस्तुओं में से किसी भी एक की ओर संकेत करना हो तब ।

यदि दो व्यक्ति या वस्तु हो और कहना है कि उनमें से कोई नहीं तब neither का उपयोग किया जाता है ।
जैसे-
Each of these boys is smart.
Either of these two brothers will help you.
Neither of his sons is a thief.

9. Relative Pronouns: 
कथन में पहले से उपयोग किए गए संज्ञा की ओर संकेत करते समय जब किसी सर्वनाम को ऐसे प्रयोग करते हैं जिससे कि उस संज्ञा और
उस सर्वनाम के बीच एक रिश्ता स्थापित हो तब उस सर्वनाम को Relative Pronoun (सम्बन्धवाचक सर्वनाम) कहते हैं ।

10. Interrogative Pronouns: 
Interrogative pronouns (प्रश्नवाचक सर्वनाम) दिखने में सम्बन्धवाचक सर्वनाम जैसे ही लगते हैं, पर वाक्य में इनकी भूमिका एकदम अलग है ।

इन्हें प्रश्न पूछने के लिये प्रयुक्त किया जाता है-
Who are you?
What is the matter?
Whose is this pen?