Daily Current Affairs Updated 5 October 2015

By | October 5, 2015
1. In an important development ahead of the U.N. Climate Change Summit in Paris in December 2015, India released its climate-change policy statement. India has set the target to cut the carbon emission by 33-35% by 2030 and increase renewable energy production capacity by 40 per cent.

दिसंबर 2015 में पेरिस में संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन शिखर सम्मेलन से पहले एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम में भारत ने अपना जलवायु परिवर्तन नीति वक्तव्य जारी कर दिया। भारत ने 2030 तक कार्बन उत्सर्जन में 33 से 35 फीसदी तक कटौती करेने और अक्षय ऊर्जा उत्पादन क्षमता को 40 फीसदी तक बढाने का लक्ष्य रखा है।

2. Virat Kohli has become the first Indian batsman to reach the milestone of 1,000 runs in the Twenty20 International (T20I) format by scoring 28 runs. The feat was achieved during the first T20I between India and South Africa at Dharamsala, Himachal Pradesh.
विराट कोहली टी20 अंतरराष्ट्रीय (टी20आई) क्रिकेट मैच में 28 रन बनाते हुए 1000 रन पूरे करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए। उन्होंने ये कीर्तिमान धर्मशाला, हिमाचल प्रदेश में खेले गए भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहले टी20आई के दौरान स्थापित किया।
3. Indian Naval Ship (INS) Sahyadri entered Da Nang in Vietnam on a four-day visit. The Shvalik-class stealth frigate is on an ‘Operational Deployment’ mission to South China Sea and the North West Pacific region. The deployment is a part of India’s ‘Look East’ and ‘Act East’ policy.
भारतीय नौसेना पोत (आईएनएस) सहयाद्रि भारत की ‘लुक ईस्ट और एक्ट ईस्ट नीति के तहत वियतनाम में डा नांग की चार दिवसीय यात्रा पर रवाना हुआ है। इस दौरान शिवालिक वर्ग का स्टेल्थ युद्धपोत आईएनएस सहयाद्रि दक्षिण चीन सागर और उत्तर पश्चिम प्रशांत क्षेत्र में विकासात्मक गतिविधियों में शामिल होगा। इसका शामिल होना भारत की ‘लुक ईस्ट’ और ‘एक्ट ईस्ट’ नीति का एक हिस्सा है।
4. Rangarajan Vellamore, CEO Infosys China, has become the first Indian to receive the ‘Magnolia Gold Award’ in recognition of his contributions to the development of IT industry in Shanghai, China’s financial hub.
इंफोसिस चीन के सीईओ रंगराजन वेलोमॉर ‘मैग्नॉलिया गोल्ड अवार्ड’ पाने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। उन्हें चीन के फाइनेंशियल हब शंघाई में आईटी इंडस्ट्री के विकास में बड़े योगदान के लिए यह अवार्ड दिया गया है।
5. Forbes India Leadership Awards 2015 were presented in Mumbai. Awards are– Outstanding Start-up for the Year: Bhavish Aggarwal and Ankit Bhati of Ola. Best CEO – Multinational Company: Uday Shankar, Star India Pvt. Ltd. Best CEO – Public Sector: Arundhati Bhattacharya, State Bank of India. Best CEO – Private Sector: C.P. Gurnani, Tech Mahindra Ltd. Lifetime Achievement Award for the Year: R.C. Bhargava of Maruti Suzuki India Ltd. Entrepreneur for the Year: Uday Kotak of Kotak Mahindra Bank Ltd.
फोर्ब्स इंडिया लीडरशिप पुरस्कार 2015 मुंबई में प्रस्तुत किए गए। पुरस्कार हैं— आउटस्टैंडिंग स्टार्ट-अप फॉर द इयर: ओला के भवीश अग्रवाल और अंकित भाटी। बेस्ट सीईओ – मल्टीनेशनल कंपनी: उदय शंकर, स्टार इंडिया प्राइवेट लिमिटेड। बेस्ट सीईओ – सार्वजनिक क्षेत्र: अरुंधति भट्टाचार्य, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया। बेस्ट सीईओ- निजी क्षेत्र: सी.पी. गुरनानी, टेक महिंद्रा लिमिटेड। वर्ष का लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार: मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के आर.सी. भार्गव। वर्ष का उद्यमी: कोटक महिंद्रा बैंक लिमिटेड के उदय कोटक।
6. Sarat Kumar Acharya assumed office as Chairman and Managing Director of Neyveli Lignite Corporation Limited (NLC). He succeeded B. Surender Mohan.
शरत कुमार आचार्य ने नेवेली लिग्नाइट कारपोरेशन लिमिटेड (एनएलसी) के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के रूप में पदभार ग्रहण किया। उन्होंने बी. सुरेंद्र मोहन का स्थान लिया है।
7. Rural Development Ministry launched Intensive Participatory Planning Exercise II (IPPE-II) scheme in 2,532 poorer Backward Blocks of the country on 2nd October 2015. Its aim is to address the various facets of poverty of rural families by incorporating all rural development programmes in a single participatory planning exercise.
ग्रामीण विकास मंत्रालय ने देश के अपेक्षाकृत 2,532 पिछड़े प्रखंडों में 2 अक्टूबर 2015 को ‘गहन सहभागितापूर्ण नियोजन अभ्यास-II’ (आईपीपीई-II) योजना शुरू की है। इसका उद्देश्य एक एकल सहभागी नियोजन अभ्यास में सभी ग्रामीण विकास कार्यक्रमों को शामिल करके ग्रामीण परिवारों की गरीबी के विभिन्न पहलुओं को संबोधित करना है।
8. HSBC announced retirement of Naina Lal Kidwai as HSBC India chairman on 31 December 2015.
एचएसबीसी ने 31 दिसम्बर 2015 को एचएसबीसी इंडिया के अध्यक्ष के रूप नैना लाल किदवई के संन्यास की घोषणा की।
9. India will host G20 Summit, a prestigious international meet during 2018. Turkey will chair the G20 Summit of 2015, followed by China (2016) and Germany (2017).
2018 के दौरान भारत प्रतिष्ठित अंतर्राष्ट्रीय शिखर सम्मेलन जी20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा। जी20 के इस वर्ष (2015) के शिखर सम्मेलन का आयोजन तुर्की में हो रहा है जबकि 2016 का आयोजन चीन तथा 2017 का आयोजन जर्मनी में होगा।
10. Private bank IDFC Bank became the latest entrant to India’s banking sector on 1 October 2015 as it unveiled its banking operations on this day with 23 branches.
निजी क्षेत्र का बैंक आईडीएफसी 1 अक्टूबर 2015 से भारतीय बैंकिंग क्षेत्र का हिस्सा बन गया जब इसने इस दिन से कुल 23 शाखाओं से अपना बैंकिंग व्यवसाय शुरू किया।