1. The Nobel Prize in Literature for 2015 is awarded to the Belarusian journalist and author Svetlana Alexievich “for her polyphonic writings, a monument to suffering and courage in our time”.
वर्ष 2015 के साहित्य का नोबेल पुरस्कार बेलारूस की पत्रकार और लेखिका स्वेतलाना अलेक्सिविच को दिया गया है। स्वेतलाना को उनके पॉलीफोनिक लेखन “ए मॉन्यूमेंट टू सफरिंग एंड करेज इन आवर टाइम’ के लिए नोबेल प्राइज से सम्मानित किया गया है।
वर्ष 2015 के साहित्य का नोबेल पुरस्कार बेलारूस की पत्रकार और लेखिका स्वेतलाना अलेक्सिविच को दिया गया है। स्वेतलाना को उनके पॉलीफोनिक लेखन “ए मॉन्यूमेंट टू सफरिंग एंड करेज इन आवर टाइम’ के लिए नोबेल प्राइज से सम्मानित किया गया है।
2. Steve Simon has been named as the new Chief Executive of the Women’s Tennis Association (WTA). Earlier he was the Tournament Director and Chief Operating Officer of the BNP Paribas Open Indian Wells Tennis Tournament. Simon (American) succeeds Stacey Allaster.
स्टीव सिमोन को महिला टेनिस संघ (डब्ल्यूटीए) का नया मुख्य कार्यकारी नियुक्त किया गया है। इससे पहले सिमोन बीएनपी परिबास ओपन इंडियन वेल्स टूर्नामेंट के टूर्नामेंट निदेशक और मुख्य संचालन अधिकारी थे। सिमोन (अमेरिकी) स्टेसी एलास्टर का स्थान लेंगे।
स्टीव सिमोन को महिला टेनिस संघ (डब्ल्यूटीए) का नया मुख्य कार्यकारी नियुक्त किया गया है। इससे पहले सिमोन बीएनपी परिबास ओपन इंडियन वेल्स टूर्नामेंट के टूर्नामेंट निदेशक और मुख्य संचालन अधिकारी थे। सिमोन (अमेरिकी) स्टेसी एलास्टर का स्थान लेंगे।
3. Bollywood actor Sidharth Malhotra has been named the first Indian ambassador for Tourism New Zealand, which markets New Zealand as a visitor destination.
बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा को टूरिज्म न्यूजीलैंड, जो आगंतुक गंतव्य के रूप में न्यूजीलैंड का प्रचार करता है, के पहले भारतीय एम्बैसडर के रूप में नामित किया गया है।
बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा को टूरिज्म न्यूजीलैंड, जो आगंतुक गंतव्य के रूप में न्यूजीलैंड का प्रचार करता है, के पहले भारतीय एम्बैसडर के रूप में नामित किया गया है।
4. Saudi blogger and social activist Raif Badawi and British poet and critic James Fenton were jointly awarded with the 2015 PEN Pinter Prize. While, due to Badawi’s imprisonment, his award was accepted by Jimmy Wales, co-founder of Wikipedia and campaigner for Raif Badawi.
सऊदी अरब के ब्लॉगर एवं सामाजिक कार्यकर्ता रैफ बदावी और ब्रिटिश कवि तथा आलोचक जेम्स फेंटन को संयुक्त रूप से पेन पिंटर पुरस्कार 2015 प्रदान किया गया। बदावी के कारावास के कारण, विकिपीडिया के सह-संस्थापक एवं रैफ बदावी के प्रचारक, जिमी वेल्स ने उनके स्थान पर पुरस्कार ग्रहण किया।
सऊदी अरब के ब्लॉगर एवं सामाजिक कार्यकर्ता रैफ बदावी और ब्रिटिश कवि तथा आलोचक जेम्स फेंटन को संयुक्त रूप से पेन पिंटर पुरस्कार 2015 प्रदान किया गया। बदावी के कारावास के कारण, विकिपीडिया के सह-संस्थापक एवं रैफ बदावी के प्रचारक, जिमी वेल्स ने उनके स्थान पर पुरस्कार ग्रहण किया।
5. INS Astradharini, the first indigenously-designed and built torpedo launch and recovery vessel commissioned into the Indian Navy. INS Astradharini is an advanced replacement for INS Astravahini which was decommissioned earlier.
स्वदेशी तकनीक से निर्मित देश के पहले टॉरपीडो लाँच व रिकवरी पोत आईएनएस अस्त्रधारिणी को भारतीय नौसेना में शामिल किया गया है। आईएनएस अस्त्रधारिणी को पहले ही नौसेना की सेवा से बाहर किए जाने वाले पोत आईएनएस अस्त्रवाहिनी के स्थान पर नौसेना में शामिल किया गया है।
स्वदेशी तकनीक से निर्मित देश के पहले टॉरपीडो लाँच व रिकवरी पोत आईएनएस अस्त्रधारिणी को भारतीय नौसेना में शामिल किया गया है। आईएनएस अस्त्रधारिणी को पहले ही नौसेना की सेवा से बाहर किए जाने वाले पोत आईएनएस अस्त्रवाहिनी के स्थान पर नौसेना में शामिल किया गया है।
6. Indian cyclist Deborah Herold bagged one gold, three silver and one bronze medal in the Taiwan Cup Track International Classic I Tournament 2015 held at the Hsin Chu Velodrome, Taiwan. With this, she became the first ever Indian cyclist to win in women’s elite section.
भारतीय साइकिल चालक देबोरा हेरोल्ड ने सीन चू वेलोड्रम, ताइवान में आयोजित ताइवान कप ट्रैक अंतरराष्ट्रीय क्लासिक I टूर्नामेंट 2015 में एक स्वर्ण, तीन रजत और एक कांस्य पदक जीता। इसी के साथ देबोरा महिलाओं के इलीट वर्ग में शीर्ष सम्मान प्राप्त करने वाली पहली भारतीय महिला साइकिल चालक बन गई हैं।
भारतीय साइकिल चालक देबोरा हेरोल्ड ने सीन चू वेलोड्रम, ताइवान में आयोजित ताइवान कप ट्रैक अंतरराष्ट्रीय क्लासिक I टूर्नामेंट 2015 में एक स्वर्ण, तीन रजत और एक कांस्य पदक जीता। इसी के साथ देबोरा महिलाओं के इलीट वर्ग में शीर्ष सम्मान प्राप्त करने वाली पहली भारतीय महिला साइकिल चालक बन गई हैं।
7. South Korea’s Hoesung Lee has been elected as the new head of the Intergovernmental Panel on Climate Change (IPCC), the UN body tasked with assessing climate science at its 42nd session in Dubrovnik, Croatia. He succeeded India’s R.K. Pachauri.
दक्षिण कोरिया के होएसुंग ली को जलवायु विज्ञान का आकलन करने वाली संयुक्त राष्ट्र निकाय, जलवायु परिवर्तन पर अंतर-सरकारी समिति (आईपीसीसी) का नया प्रमुख चयनित किया गया है। उन्हें डबरोवनिक, क्रोएशिया में आईपीसीसी के 42वें सत्र में इस पद के लिए चयनित किया गया। ली ने भारत के आर.के. पचौरी का स्थान लिया है।
दक्षिण कोरिया के होएसुंग ली को जलवायु विज्ञान का आकलन करने वाली संयुक्त राष्ट्र निकाय, जलवायु परिवर्तन पर अंतर-सरकारी समिति (आईपीसीसी) का नया प्रमुख चयनित किया गया है। उन्हें डबरोवनिक, क्रोएशिया में आईपीसीसी के 42वें सत्र में इस पद के लिए चयनित किया गया। ली ने भारत के आर.के. पचौरी का स्थान लिया है।
8. An expert committee under the Chairmanship of former Secretary General of the Lok Sabha, P.D.T. Achary, and formed by the Speaker of the Delhi Assembly Ram Niwas Goel has proposed a huge 316% salary increase for the MLAs of Delhi in its report. The committee proposed raising the salary from present Rs. 12,000 to Rs. 50,000 per month.
दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल द्वारा गठित तथा लोकसभा के पूर्व महासचिव पी.डी.टी. आचारी की अध्यक्षता में एक विशेषज्ञ समिति ने अपनी रिपोर्ट में दिल्ली के विधायकों के वेतन में 316% की भारी वृद्धि करने की सिफारिश की है। समिति ने विधायकों के 12,000 रुपए के वर्तमान मासिक वेतन को बढ़ाकर 50,000 रुपए करने की सिफारिश की है।
दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल द्वारा गठित तथा लोकसभा के पूर्व महासचिव पी.डी.टी. आचारी की अध्यक्षता में एक विशेषज्ञ समिति ने अपनी रिपोर्ट में दिल्ली के विधायकों के वेतन में 316% की भारी वृद्धि करने की सिफारिश की है। समिति ने विधायकों के 12,000 रुपए के वर्तमान मासिक वेतन को बढ़ाकर 50,000 रुपए करने की सिफारिश की है।
9. Minister of State for Agriculture & Farmers’ Welfare, Dr. Sanjeev Kumar Balyan launched ‘KISAN Project’ (C(K)rop Insurance using Space technology And geoiNformatics) that seeks to speed up payment of crop insurance claims to farmers and provide accurate assessment of crop damage. An Android-based app for collection of data of hailstorm with assistance from ISRO to assess large-scale damage to standing crops was also launched.
कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री डॉ. संजीव कुमार बालियान ने ‘किसान परियोजना’ (C(K)rop Insurance using Space technology And geoiNformatics), जिसके द्वारा खराब होने वाली फसलों का सही आकलन कर किसानों को फसल बीमा दावों का भुगतान जल्दी करने में मदद मिलेगी, का शुभारंभ किया। एक एण्ड्रॉयड-आधारित एप्लीकेशन भी लाँच किया गया जिसके द्वारा इसरो की मदद से उपलवृष्टि सम्बन्धी जानकारी मिल सकेगी। इससे ओला गिरने के चलते खड़ी फसलों को होने वाले नुकसान का अनुमान लगाया जा सकेगा।
कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री डॉ. संजीव कुमार बालियान ने ‘किसान परियोजना’ (C(K)rop Insurance using Space technology And geoiNformatics), जिसके द्वारा खराब होने वाली फसलों का सही आकलन कर किसानों को फसल बीमा दावों का भुगतान जल्दी करने में मदद मिलेगी, का शुभारंभ किया। एक एण्ड्रॉयड-आधारित एप्लीकेशन भी लाँच किया गया जिसके द्वारा इसरो की मदद से उपलवृष्टि सम्बन्धी जानकारी मिल सकेगी। इससे ओला गिरने के चलते खड़ी फसलों को होने वाले नुकसान का अनुमान लगाया जा सकेगा।
10. International Monetary Fund (IMF) has projected the economic growth rate of 7.5 percent for India in 2016 as against China’s 6.3 percent. In its latest World Economic Outlook Update, IMF said growth in India is expected to rise above the rates in other major emerging market economies.
अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने अनुमान लगाया है कि 2016 में चीन की 6.3 प्रतिशत की वृद्धि दर के मुकाबले भारत की आर्थिक वृद्धि दर 7.5 प्रतिशत रहेगी। अपने नवीनतम वर्ल्ड इकोनॉमिक आउटलुक अद्यतन में आईएमएफ ने कहा कि भारत की आर्थिक वृद्धि दर अन्य प्रमुख उभरती बाजार अर्थव्यवस्थाओं में अधिक बनी रहेगी।
अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने अनुमान लगाया है कि 2016 में चीन की 6.3 प्रतिशत की वृद्धि दर के मुकाबले भारत की आर्थिक वृद्धि दर 7.5 प्रतिशत रहेगी। अपने नवीनतम वर्ल्ड इकोनॉमिक आउटलुक अद्यतन में आईएमएफ ने कहा कि भारत की आर्थिक वृद्धि दर अन्य प्रमुख उभरती बाजार अर्थव्यवस्थाओं में अधिक बनी रहेगी।
11. Russia’s women volleyball team beat the Netherlands to win 2015 Women’s European Volleyball Championship held in Rotterdam, Netherlands.
रूस की महिला वॉलीबॉल टीम ने नीदरलैंड को हराकर रॉटरडैम, नीदरलैंड्स में आयोजित महिलाओं की यूरोपियन वॉलीबॉल चैंपियनशिप 2015 जीती।
रूस की महिला वॉलीबॉल टीम ने नीदरलैंड को हराकर रॉटरडैम, नीदरलैंड्स में आयोजित महिलाओं की यूरोपियन वॉलीबॉल चैंपियनशिप 2015 जीती।
12. Russia’s Sergey Karjakin won the 2015 FIDE World Chess Cup by beating Peter Svidler (Russia) by 6-4 in the final. Championship was held in Azerbaijan’s capital, Baku.
रूस के सर्जेई कर्जेकिन ने फाइनल में पीटर स्विदलर (रूस) को 6-4 से हराकर फिडे विश्व शतरंज कप 2015 का खिताब जीता। चैम्पियनशिप अज़रबैजान की राजधानी बाकू में आयोजित की गयी थी।
रूस के सर्जेई कर्जेकिन ने फाइनल में पीटर स्विदलर (रूस) को 6-4 से हराकर फिडे विश्व शतरंज कप 2015 का खिताब जीता। चैम्पियनशिप अज़रबैजान की राजधानी बाकू में आयोजित की गयी थी।
13. IFS officer Vinay Mohan Kwatra was appointed as Officer on Special Duty (OSD) in Prime Minister’s Office for three years. Kwatra, a 1988 batch Indian Foreign Service officer will be replacing IFS officer Jawed Ashraf in the PMO.
आईएफएस ऑफिसर विनय मोहन क्वात्रा को प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) में ऑफिसर ऑन स्पेशन ड्यूटी (ओएसडी) नियुक्त किया गया। उनकी नियुक्ति तीन साल के लिए की गई है। 1988 बैच के आईएफएस अधिकारी क्वात्रा पीएमओ में आईएफएस ऑफिसर जावेद अशरफ की जगह लेंगे।
आईएफएस ऑफिसर विनय मोहन क्वात्रा को प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) में ऑफिसर ऑन स्पेशन ड्यूटी (ओएसडी) नियुक्त किया गया। उनकी नियुक्ति तीन साल के लिए की गई है। 1988 बैच के आईएफएस अधिकारी क्वात्रा पीएमओ में आईएफएस ऑफिसर जावेद अशरफ की जगह लेंगे।
14. National Commodity & Derivatives Exchange Ltd (NCDEX) signed an agreement with Kotak Mahindra Bank. Under the agreement, farmers and traders who have kept their commodities in NCDEX-approved warehouses, can use such commodities as collateral for availing financial assistance from Kotak Mahindra Bank.
नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज लि. (एनसीडीईएक्स) ने कोटका महिंद्रा बैंक के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए। समझौते के तहत एनसीडीईएक्स से मान्यता प्राप्त वेयरहाउसों में कमोडिटीज जमा करने वाले किसानों और व्यापारियों को बैंक वित्तीय सहायता उपलब्ध कराएगा, जिसके कमोडिटीज कोलेटरल के तौर पर रखी जाएं
नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज लि. (एनसीडीईएक्स) ने कोटका महिंद्रा बैंक के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए। समझौते के तहत एनसीडीईएक्स से मान्यता प्राप्त वेयरहाउसों में कमोडिटीज जमा करने वाले किसानों और व्यापारियों को बैंक वित्तीय सहायता उपलब्ध कराएगा, जिसके कमोडिटीज कोलेटरल के तौर पर रखी जाएं