Important Questions For SSC LDC Exam

By | October 26, 2015

पहला सड़क रनवे कौनसा बना है?

(A) अहमदाबाद वडोदरा एक्सप्रेसवे
(B) मुंबई पुणे एक्सप्रेस वे
(C) यमुना एक्सप्रेस वे**
(D) नोएडा- ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे

पंद्रह परिचालन उड़ानों के लिए ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान (PSLV) कार्यक्रम को पूरा **
(B) एसएस अहलूवालिया
(C) जेपी नद्दा
(D) इनमें से कोई भी नहीं

किस भारतीय संगठन ने हाल ही में स्थापना के बाद अपने 100 वर्ष पूरे किये है ?

(A) भारत के जूलॉजिकल सर्वे **
(B) बंबई पक्षी समाज
(C) भारतीय वन्यजीव संस्थान
(D) वन अनुसंधान संस्थान

विकास गौड़ा किस खेल से संबंधित है ?

(A) भाला फेंक
(B) डिस्कस थ्रो**
(C) शूटिंग
(D) कोर्फ बाल

कौन सा देश नवीनतम है जिसने भारत के साथ ‘सामरिक भागीदारी’ के लिए भागीदारी का दर्जा उन्नत किया है?

(A) अफ़ग़ानिस्तान
(B) मंगोलिया**
(C) थाईलैंड
(D) वियतनाम

हाल ही में ,मोहम्मद मोरसि को मौत की सजा सुनाई गई है , जो मिस्र के पहले राष्ट्रपति थे ,वह किस राजनीतिक दल के नेता थे ?

(A) वास्त पार्टी
(B) नई वाफ्द पार्टी
(C) जस्टिस पार्टी
(D) मुस्लिम ब्रदरहुड पार्टी**

भारत दवारा ई- वीजा की सुविधा दे्ने

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा पेशकश की गई अपनी सम्पर्क रहित कार्ड “एसबीआई INTOUCH “की धोखाधडी देयता कवर क्या है ?
(A) 10,000 भारतीय रुपये 
(B) 20,000 भारतीय रुपये
(C) 50,000 भारतीय रुपये
(D) 1 लाख भारतीय रुपय**े

दुनिया की पहली पूरी तरह से गर्म खून मछली(warm blooded fish)को क्या नाम दिया गया है ?

(A) Opah
(B) Moonfish
(C) विकल्प 1 और 2 दोनो**ं
(D) इनमें से कोई भी नहीं

महालेखा नियंत्रक (सीजीए ) के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(A) जवाहर ठाकुर
(B) एम जे जोसेफ**
(C) एम जे अकबर
(D) इनमें से कोई भी नहीं

“पं.हरिदुत्त शर्मा पुरस्कार” किस क्षेत्र से संबंधित है ?

(A) ज्योतिष
(B) विज्ञान
(C) पत्रकारिता**
(D) विज्ञान प्रौद्योगिकी

भारतीय स्टेट बैंक द्वारा शुरू की गई नई “संपर्क रहित कार्ड सेवा(contactless card service)” को क्या नाम दिया गया है ?

(A) एसबीआई टच कार्ड
(B) एसबीआई Contactfree
(C) एसबीआई Cardless
(D) एसबीआई INTOUCH कार्ड **

नवीनतम भारतीय रिजर्व बैंक के विश्राम के अनुसार(relaxation ), किस अधिकतम राशि तक ग्राहक लेन-देन के लिए पिन प्रमाणीकरण के बिना संपर्क रहित भुगतान के लिए कार्ड का उपयोग कर सकते हैं ?

(A) 500 रुपये
(B) 1000 रुपये
(C) 1500 रुपये
(D) 2000 रुपय **े

शास्त्रीय तमिल के लिए राष्ट्रपति पुरस्कार किसके द्वारा स्थापित किया गया हैं ?

(A) तमिलनाडु सरकार
(B) भाषाई अल्पसंख्यकों के विभाग
(C) मानव संसाधन विकास मंत्रालय**
(D) इनमें से कोई भी नहीं

पहला ब्रिक्स कप अंडर 17 फुटबॉल टूर्नामेंट कहाँ आयोजित किया जाएगा ?

(A) ब्राज़िल
(B) रूस
(C) भारत**
(D) दक्षिण अफ्रीका

भूमि विधेयक पर संयुक्त समिति में कितने सदस्य होंगे ?
(A) 10
(B) 20
(C) 30**
(D) 40

“नामामी गंगे (Namami gange)” कार्यक्रम किसके द्वारा लागू किया जाएगा ?
(A) स्वच्छ गंगा के लिए राष्ट्रीय मिशन ( NMCऔर राज्य कार्यक्रम प्रबंधन समूह SPMGs **
(B) केवल स्वच्छ गंगा के लिए राष्ट्रीय मिशन ( NMCG ) 
(C) केवल राज्य कार्यक्रम प्रबंधन समूह ( SPMGs ) 
(D) इनमें से कोई भी नहीं

अगले 5 सालों के लिए, “नामामी गंगे (Namami gange)” कार्यक्रम का बजट परिव्यय क्या है ?

(A) 1000 करोड़ रुपए
(B) 5000 करोड़ रुपए
(C) 10,000 करोड़ रुपये
(D) 20 000करोड रूपये **

भारत का कौनसा राज्य किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड जारी करने वाला पहला राज्य बन गया है ?
(A) राजस्थान
(B) पंजाब**
(C) हरियाणा
(D) महाराष्ट्र

“The Lives of Others” जिसने ब्रिटेन का दोहराना पुरस्कार(Encore Award) सबसे अच्छे दूसरा उपन्यास के लिए जीता है ,किसके द्वारा लिखा गया है ?
(A) अरविंद अदिगा 
(B) शयन्तानी घोष
(C) अमिताभ घोष
(D) नील मुखर्जी**

गूगल एंड्रॉयड ओपरेटिंग सिस्टम के अगले उन्नयन का नाम क्या है ?
(A) एंड्रॉयड J
(B) एंड्रॉयड K 
(C) एंड्रॉयडM **
(D) एंड्रॉयड O

हाल ही में एक ऐतिहासिक फैसले में,सुप्रीम कोर्ट ने किन तीन संवैधानिक प्राधिकारियों को सरकार से वित्त पोषित विज्ञापनों में तस्वीरों का उपयोग करने की अनुमति दी है ?
(A) राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और मुख्य न्यायाधीश**
(B) राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और सीएजी
(C) प्रधानमंत्री , लोकसभा के सीएजी और अध्यक्ष
(D) इनमें से कोई भी नहीं

दादा साहेब फाल्के पुरस्कार पहली बार किस वर्ष में दिया गया था?
(A) 1959
(B) 1969**
(C) 1979
(D) 1989

:
भारत ने ब्रिक्स ( BRICS) बैंक पहले प्रमुख के रूप में किसे नामित किया है?
(A) राजीव महर्षि
(B) के.वी. कामत**
(C) दीपक पारेख
(D) पी जे नायक

11 मई भारत भर में किस रूप में मनाया जाता है?
(A) राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस**
(B) राष्ट्रीय कैडेट कोर दिवस
(C) एनएसएस दिवस (NSS Day)
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

लोक लेखा समिति के अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(A) के.सी. वेणुगोपाल
(B) के. वी. थॉमस**
(C) के. बाबू
(D) हिबी इडन

निम्नलिखित में से कौन 32 वर्ष अनुसंधान और विश्लेषण सेवा के, संघ लोक सेवा आयोग के लिए नामित होने वाले पहले अधिकारी बन गये है?
(A) अचल कुमार ज्योति 
(B) नसीम जैदी 
(C) रघुराम
(D) अरविंद सक्सेना**

:
ईबोला वायरस की इंक्यूबेशन पिरीयड (incubation period) क्या है?
(A) 7 दिन
(B) 14 दिन
(C) 21 दिन**
(D) 28 दिन

Please check below question:
पुस्तक “Unbelievable – Delhi to Islamabad” के लेखक कौन है?
(A) हामिद अंसारी
(B) प्रोफेसर भीम सिंह**
(C) अमिताभ मट्टू
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

ब्रह्मोस मिसाइल की भूमि-से-भूमि विन्यास की सीमा है:: 
(A) 290 किमी**
(B) 380 किमी
(C) 450 किमी
[23:05, 31/05/2015] Dinesh Chand.: प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) पेश की जायेगी:
(A) सभी सामान्य बीमा कंपनियों द्वारा
(B) केवल भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा
(C) जीवन बीमा निगम और उन अन्य सभी जीवन बीमा कंपनियों के द्वारा जो योजना में शामिल होने के उद्देश्य से बैंकों के साथ टाई-अप करना चाहती है|**
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

12 वीं पंचवर्षीय योजना मे राष्ट्रीय स्मार्ट ग्रिड मिशन की गतिविधियों के लिए कुल परिव्यय क्या है?

(A) रुपये 980 करोड**़
(B) रुपये 1080 करोड़
(C) रुपये 1200 करोड़
(D) रुपये 2000 करोड़

Chabahar बंदरगाह किस प्रांत में स्थित है ?

(A) सिस्तान – बलूचिस्तान प्रांत**
(B) अर्दाबिल – ज़ंजान प्रांत
(C) तेहरान – कोम प्रांत
(D) तेहरान – बलूचिस्तान प्रांत

कौनसी पार्टी ब्रिटेन के चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है ?

(A) कंजर्वेटिव पार्टी**
(B) श्रमिकों का दल
(C) स्कॉटिश नेशनल पार्टी
(D) लिबरल डेमोक्रैट्स

SVEEP किससे संबंधित है?

(A) परमाणु बिजली उत्पादन
(B) शिक्षा
(C) किसान से
(D) चुनाव आयोग द्वारा मतदाता जागरूकता**

चद्रयान -2 शुरू होने की योजना कब बनाई गई है ?

(A) 2015-16
(B) 2016-17
(C) 2017-18**
(D) 2018-19

संविधान में 100 वें संशोधन किससे संबंधित है?

(A) जीएसटी
(B) बांग्लादेश के साथ भूमि स्वैप**
(C) राष्ट्रीय न्यायिक नियुक्ति आयोग
(D) हैदराबाद कर्नाटक सीमा क्षेत्र

122 संवैधानिक संशोधन विधेयक संविधान के किस आर्टीकल मे है ?

(A) 279A**
(B) 280A
(C) 243A 
(D) इनमें से कोई भी नहीं

विशाल लावा झील को लो नामक चंद्रमा पर देखा गया था,यह किस ग्रह से संबंधित है ?

(A) मंगल ग्रह
(B) ऊरानुस
(C) शुक्र
(D) बृहस्पति**

भारत ने हाल ही में किस देश के साथ भूमि सीमा व्यवस्थित करने के लिए संसद में विधेयक पारित किया है ?

(A) पाकिस्तान
(B) चीन
(C) भूटान
(D) बांग्लादेश**

भारत ने “Chabahar” बंदरगाह के विकास के लिए किस देश के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं ?

(A) पाकिस्तान
(B) ईरान**
(C) इराक
(D) चीन

किशोर न्याय ( बच्चों की देखभाल और संरक्षण ) विधेयक , 2014 मे कितने उम्र के वयस्कों के आयु वर्ग के किशोरों का प्रावधान किया है ?

(A) 6-19 साल
(B) 15-18 साल
(C) 16-19 साल
(D) 16-18 साल**

खिलाड़ी “अपुर्वी चंदेला” किस खेल के साथ जुडी हुई है ?

(A) फ़ुटबॉल
(B) शूटिंग**
(C) बैडमिंटन
(D) टेनिस

शिक्षण मजेदार बनाने के लिए कौनसा उत्पाद माइक्रोसॉफ्ट द्वारा शुरू किया गया है ?

(A) बच्चे -सितारा
(B) एडू – क्लाऊड**
(C) स्मार्ट बच्चा
(D) किड – क्लाऊड

कौन सा थर्मल पावर प्लांट झारखंड में एनटीपीसी द्वारा निर्मित किया गया है ?

(A) बराकर प्लांट
(B) बोकारो प्लांट
(C) पतरातू प्लांट**
(D) झरिया प्लांट

119 संविधान संशोधन विधेयक किससे संबंधित है ?

(A) ध्यानाकर्षक संरक्षण अधिनियम
(B) किशोर न्याय अधिनियम
(C) भारत और बांग्लादेश के बीच भूमि सीमा करार **
(D) वस्तु एवं सेवा कर

” आकाश “, को भारतीय सेना में शामिल किया गया है , यह एक है ?

(A) स्वचालित राइफल
(B) रॉकेट लांचर
(C) टैंक
(D) भूतल से हवा में मिसाइल (Surface to Air Missile)**

किस भारतीय राज्य ने लिंग निर्धारण या महिला भूण ह्त्या के बारे में जानकारी प्रदान करने के लिए एक लाख रुपये नकद पुरस्कार की शुरुआत की है ?
(A) राजस्थान
(B) हरियाणा **
(C) उड़ीसा 
(D) पंजाब

भारत किस देश मे “Chabahar बंदरगाह” का निर्माण कर रहा है ?

(A) कतर
(B) ईरान**
(C) सीरिया
(D) तुर्की

किस राज्य ने कुपोषण के खिलाफ लड़ाई के लिए यूनिसेफ और ग्लोबल एलायंस अगेंस्ट कुपोषण (GIAN) के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है ?

(A) हरियाणा
(B) पंजाब
(C) मध्य प्रदेश
(D) राजस्थान**

ऑस्कर विजेता “भेड़ियों के साथ नृत्य(Dances with Wolves) ” के लेखक का निधन हो गया है, वह लेखक थे ?

(A) मार्क जोविन
(B) माइकल ब्लेक**
(C) सारा नॉर्मन
(D) हेनेरी नॉर्मन

गाय उत्पाद पर अनुसंधान के लिए गोमूत्र रिफाइनरी का किस जगह पर उद्घाटन किया गया है ?

(A) कोल्हापुर
(B) आनंद, गुजरात
(C) वजिरपुर , U.P 
(D) पथमेडा, राजस्थान**

विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस कब मनाया जाता है ?

(A) 1 मई
(B) 2 मई
(C) 3 मई**
(D) 4 मई

स्वयम्भुनाथ स्तूप किस देश में स्थित है 😕

(A) भूटान
(B) भारत
(C) नेपाल**
(D) पाकिस्तान

भारत का कौनसा जिला प्रथम खुले में शौच मुक्त जिला बना है ?
(A) भोपाल
(B) राजकोट
(C) नदिया(Nadia)**
(D) जयपुर

कौनसा देश WTO का 161 वां सदस्य बना है ?
(A) लातविया
(B) लिथुनिया
(C) शेशेल्स**
(D) सायप्रस

व्हितले अवार्ड 2015 किसको दिया गया है ?
(A) जय राम रमेश
(B) आनंद कुमार और प्रोमोद पाटिल**
(C) वंदना शिवा
(D) सुनीता नारियां

व्हितले अवार्ड किस फील्ड में दिया जाता है ?
(A) पत्रकारिता
(B) शांति
(C) मानव अधिकार
(D) वन्यजीव सरक्षण**

योग का अन्तर्रास्ट्रीय दिवस कब मनाया जाता है ?
(A) 15 जून
(B) 20 जून
(C) 29 जून
(D) 21 जून**

नए मानव की पूर्वज प्रजाति “Australopithecus deyiremeda ” को किस देश में पाया गया है ?

(A) इथियोपिया**
(B) सीरिया
(C) नाइजीरिया
(D) ऑस्ट्रेलिया

2016 रियो ओलंपिक तक के कितने ओलंपिक मे अभिनव बिंद्रा लगातार योग्य रहे है ?
(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) 5**

भूखे लोगों की संख्या के संदर्भ में, कौनसा देश शीर्ष पर है ?

(A) भारत**
(B) इथियोपिया
(C) चीन
(D) पाकिस्तान

नवीनतम संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट के अनुसार “विश्व 2015 में खाद्य असुरक्षा की स्थिति मे” कितने कुपोषित लोग भारत में मौजूद हैं ?

(A) 63 मिलियन
(B) 126 मिलियन
(C) 150 मिलियन
(D) 194 मिलियन**

DEDO के नए महानिदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
(A) जी एस रेड्डी
(B) अरविन्द सुभ्हरमं
(C) सेल्विन क्रिस्टोफर**
(D) के.एन शंकरा

‘फोर्ब्स ‘ दुनिया की 100 सबसे शक्तिशाली महिलाओं की सूची में सबसे ऊपर कौन है ?

(A) एन्जेला मार्केल**
(B) हिलेरी क्लिंटन
(C) क्रिस्टीन लेगार्ड
(D) मिशेल ओबामा

दूनिया की 100 मूल्यवान ब्रांड मे से निम्न में से कौन सा ब्रांड सबसे मूल्यवान वैश्विक ब्रांड के रूप में उभरा है ?

(A) सैमसंग
(B) एप्पल**
(C) गूगल
(D) माइक्रोसॉफ्ट

भारत के वित्त मंत्रालय के अनुसार, कितने घरों को भारत में अब तक केंद्र सरकार की सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के तहत लाया गया है ?

(A) 3-4.5 करोड़
(B) 4.7-7.2 करोड़
(C) 7.5-8 करोड**़
(D) 14-117.2 करोड़

किस भारतीय राज्य ने हाल ही में जंगल की आग की जांच करने के लिए एक उपग्रह ट्रैकिंग प्रणाली को अपनाया है ?

(A) अरुणाचल प्रदेश
(B) जम्मू और कश्मीर
(C) हिमाचल प्रदेश**
(D) उत्तराखंड

किस भारतीय राज्य ने शेष क्षेत्रों से AFSPA को वापस लेने का फैसला किया है,जो अभी लागू किया गया था ?

(A) अरुणाचल प्रदेश
(B) त्रिपुरा*
(C) जम्मू और कश्मीर
(D) मणिपुर