Constitution of India in Hindi

By | December 22, 2015

भारत का संविधान
1. संविधान क्या होता है ?
–लिखित और मौलिक दस्तावेज जिसके आधार पर किसी
भी देश की शासन व्यवस्था संचालित
की जाती है ।
2.भारतीय संविधान का निर्माण करने वाली
संविधान सभा का गठन कब हुआ ?
–जुलाई 1946 ई.
3.संसार का सबसे बड़ा संविधान किस देश का है ?
–भारत
4.भारत के संविधान को बनने में कितना समय लगा ?
–2 वर्ष, 11 महीने और 18 दिन
5.शुरू में संविधान में कितने अनुच्छेद, भाग और अनुसूचियां
थीं ?
–395 अनुच्छेद, 22 भाग और 8 अनुसूचियां ।
6.संविधान का निर्माण किसके द्वारा किया गया ?
–संविधान सभा ( चुने हुए प्रतिनिधियों की सभा)
7.संविधान सभा के सदस्यों की कुल संख्या
कितनी निर्धारित की गई ?
–389
संविधान सभा के सदस्यों की कुल संख्या 389 निर्धारित
की गई । जिसमें 292 ब्रिटिश प्रांतों से, 93
देशी रियासतों से और 4 कमीश्नर क्षेत्रों
के प्रतिनिधि शामिल होने थे । प्रत्येक प्रांत की
सीटों को आबादी के अनुपात के आधार पर
तीन प्रमुख समुदायों मुस्लिम, सिख और साधारण में बांटा
गया ।
8. संविधान सभा का प्रथम अधिवेशन कब संपन्न हुआ ?
–9 दिसंबर 1946 ई.
9.संविधान सभा के प्रथम अधिवेशन की अध्यक्षता
किसने की ?
–डॉ. सच्चिदानंद सिन्हा
10.संविधान सभा का स्थायी अध्यक्ष किसे नियुक्त
किया गया ?
–डॉ. राजेंद्र प्रसाद (11 दिसंबर 1946 को)
11.भारतीय संविधान की नींव
किसे माना गया ?
–उद्देश्य प्रस्ताव को ।
12.संविधान सभा के समक्ष उद्देश्य प्रस्ताव को किसने पेश
किया ?
— पंडित जवाहरलाल नेहरू (13 दिसंबर 1946 को)
13. संविधान की प्रारूप समिति का अध्यक्ष किसे बनाया
गया ?
–डॉ. भीमराव अंबेडकर
14.प्रारूप समिति में कितने सदस्य थे ?
–सात
प्रारूप समिति में डॉ. भीमराव अंबेडकर के अलावा
गोपालास्वामी आयंगर, अल्लादि कृष्णास्वामी
अय्यर, के एम मुंशी, मोहम्मद सादुल्लाह,
डीपी खेतान और एन माधवराव शामिल थे ।
1948 में डीपी खेतान की
मृत्यु के बाद टी टी
कृष्णामाचारी को शामिल किया गया ।
15.संविधान को कब अंगीकृत किय गया ?
–26 नवंबर 1949
16.संविधान के अंगीकृत करते समय कितने सदस्यों ने
हस्ताक्षर किए ?
–284
17.भारतीय संविधान कब लागू किया गया ?
–26 जनवरी 1950
26 जनवरी 1930 को संपूर्ण भारत में
स्वाधीनता दिवस के रूप मनाया गया था । इसलिए 26
जनवरी 1950 को संविधान लागू किया गया । 26
जनवरी 1950 को प्रथम गणतंत्र दिवस मनाया गया ।
18.भारतीय संविधान का जनक किसे कहा जाता है ?
–डॉ. भीमराव अंबेडकर
19.संविधान सभा की अंतिम बैठक कब हुई
थी ?
–24 जनवरी 1950
20.डॉ. राजेंद्र प्रसाद को भारत का राष्ट्रपति कब चुना गया ?
–24 जनवरी 1950 ई.
संविधान सभा की अंतिम बैठक के दिन ही
डॉ. राजेंद्र प्रसाद को भारत का प्रथम राष्ट्रपति चुना गया ।
21.‘पंथनिरपेक्ष’ तथा ‘समाजवादी’ शब्द संविधान में
किस संशोधन द्वारा जोड़ा गया ?
–42वें संशोधन (1976)
22.संविधान की कुंजी किसे कहा जाता है ?
–संविधान की प्रस्तावना
प्रस्तावना- “हम भारत के लोग, भारत को एक संपूर्ण प्रभुत्व-
संपन्न, समाजवादी पंथ-निरपेक्ष, लोकतंत्रात्मक
गणराज्य बनाने के लिए तथा उसके समस्त नागरिकों को सामाजिक,
आर्थिक और राजैनिक न्याय, विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म
और उपासना की स्वतंत्रता, प्रतिष्ठा और अवसर
की समता प्राप्त कराने के लिए तथा उन सब में व्यक्ति
की गरीमा और राष्ट्र की
एकता और अखंडता सुनिश्चित करने वाली बंधुता बढ़ाने
के लिए दृढ़ संकल्प होकर अपनी इस संविधान सभा में
आज तारीख 26 नवंबर 1949 को एतद् द्वारा इस
संविधान को अंगीकृत, अधिनियमित और आत्मार्पित
करते हैं ।“
23.संविधान में ‘गणतंत्र प्रणाली’ का स्त्रोत क्या है ?
–फ्रांस
24.‘आपातकालीन उपबंध’ संविधान में कहां से लिए गए
हैं ?
–जर्मनी
25.‘राज्य के नीति-निर्देशक तत्व’ किस देश से लिए
गए हैं ?
–आयरलैंड
26.‘संविधान संशोधन प्रणाली’ को किस देश के संविधान
से लिया है ?
–दक्षिण अफ्रीका
27.भारतीय संविधान में ‘मौलिक कर्तव्य और नियोजन
प्रणाली’ किस देश से ली गई है ?
–रूस
28.संविधान में शामिल ‘कानून द्वारा स्थापित शब्दावली’
का स्त्रोत कौन-सा देश है ?
–जापान
29.‘संविधान की प्रस्तावना की भाषा,
समवर्ती सूची, केंद्र-राज्य के
बीच शक्तियों का विभाजन’ किस देश से लिया गया है ?
–ऑस्ट्रेलिया
30.‘संघात्मक शासन व्यवस्था एवं अवशिष्ट शक्तियों का
केंद्रीकरण’ को किस देश के संविधान से लिया गया है ?
–कनाडा
31.भारतीय संविधान में ‘मौलिक अधिकार,
सुप्रीम कोर्ट का गठन और अधिकार’ किस देश के
संविधान से लिया गया है ?
–संयुक्त राज्य अमेरिका (यूएसए)
32.उपराष्ट्रपति का पद कहां से लिया गया है ?
–यूएसए
33.किस देश संसदीय शासन प्रणाली को
भारतीय संविधान में शामिल किया गया है ?
–ब्रिटेन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *