Daily Current Affairs Updated 26 December 2015

By | December 25, 2015

1. Sports Authority of Andhra Pradesh (SAAP) Chairman P.R. Mohan announced that Andhra Pradesh will host National Games in 2019. This announcement was made after the Indian Olympic Association, at its annual meeting held in Guwahati, agreed to the proposal of Andhra Pradesh to host the Games.
आंध्र प्रदेश खेल प्राधिकरण (एसएएपी) के अध्यक्ष पी.आर. मोहन ने घोषणा की है कि आंध्र प्रदेश 2019 में राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी करेगा। यह घोषणा भारतीय ओलंपिक संघ द्वारा गुवाहाटी में आम सभा की अपनी वाषिर्क बैठक में खेलों की मेजबानी करने के आंध्र प्रदेश के प्रस्ताव पर सहमती देने के बाद की गयी।
2. Zimbabwe has announced that it will make the Chinese yuan legal tender after Beijing confirmed it would cancel $40m in debts.
जिम्बॉब्वे ने चीन की मुद्रा युआन को आधिकारिक तौर पर अपनाने की घोषणा की है। जिम्बॉब्वे ने यह घोषणा हाल ही में चीन द्वारा करीब 40 मिलियन डॉलर का ऋण माफ करने के बाद की है।
3. E-commerce major Amazon has signed an agreement with the National Institute for Entrepreneurship and Small Business Development (NIESBUD) aimed at encouraging SMEs to grow business profitably online.
ई-कॉमर्स प्रमुख अमेज़न ने एसएमई को लाभ के साथ ऑनलाइन व्यापार बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर एंट्रेप्रेन्योरशिप एंड स्मॉल बिजनेस डेवलपमेंट (एनआईईएसबीयूडी) के साथ एक समझौता किया है।
4. Senior IAS officer Pawan Kumar Agarwal was appointed as Chief Executive Officer (CEO) of food regulator Food Safety and Standards Authority of India (FSSAI). He succeeded Yudhvir Singh Malik, who was shifted as Additional Secretary in Niti Aayog in September 2015.
वरिष्ठ आईएएस अधिकारी पवन कुमार अग्रवाल को खाद्य नियामक भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) का मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। वे युद्धवीर सिंह मलिक के स्थान पर नियुक्त किये गये हैं। युद्धवीर सिंह मलिक को सितम्बर 2015 में अपर सचिव के रूप में नीति आयोग में भेज दिया गया था।
5. INS Godavari, the first indigenously designed and built warship of the Indian Navy, was decommissioned in Mumbai. INS Godavari, built by Mazagon Dock Limited in Mumbai, was the first indigenously designed and built guided-missile frigate of the Indian Navy. It was the lead ship of her class and was commissioned into the Indian Navy on 10 December 1983.
स्वदेशी तकनीक से निर्मित देश के प्रथम नौसेना युद्धपोत आई.एन.एस. गोदावरी को मुम्बई में सेवानिवृत्त कर दिया गया। मुम्बई स्थित मझगाँव डॉक लिमिटेड में निर्मित आई.एन.एस. गोदावरी स्वदेशी तकनीक से निर्मित देश का पहला गाइडेड-मिसाइल तकनीक से युक्त युद्धपोत था। यह अपनी श्रेणी का अग्रणी युद्धपोत था तथा इसे 10 दिसम्बर 1983 को भारतीय नौसेना में शामिल किया गया था।
6. Indian Railways tied up with ICICI Bank to sell rail tickets through its applications. It is the first time that IRCTC has tied up with a banking entity to sell tickets through the various applications of the bank. For this purpose the bank tied up with Railways’ e-ticketing platform Indian Railway Catering and Tourism Corporation (IRCTC).
भारतीय रेल ने अपने यात्री टिकट बेचने के लिए आईसीआईसीआई बैंक के साथ अपनी तरह का पहला समझौता किया है जिसके तहत यात्री रेल टिकटों को बैंक के एप्लीकेशन्स से खरीद सकेंगे। इस प्रयोजन के लिए बैंक ने भारतीय रेल के ई-टिकेटिंग प्लेटफॉर्म इण्डियन रेलवे कैटरिंग एण्ड टूरिज़्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) के साथ समझौता किया है।
7. The Philippines became the first Asian country to approve the sale of the world’s first-ever dengue vaccine, Dengvaxia. The Philippines’ Food and Drug Administration approved the dengue vaccine. It is for individuals in the age group of 9 to 45 years.
फिलीपींस डेंगू टीका डेंगवैक्सिया की बिक्री को मंजूरी प्रदान करने वाला एशिया का पहला देश बन गया है। फिलीपींस के खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने डेंगवैक्सिया की बिक्री को सुरक्षित बताया। यह टीका सिर्फ 9 से 45 वर्ष के आयु समूह के लिए ही है।
8. The United Nations has appointed a new peacekeeping chief in Mali, amid criticism of the country’s peace process. Chad’s foreign minister Mahamat Saleh Annadif will replace Tunisia’s Mongi Hamdi, who held the position for just a year.
माली में शांति प्रक्रिया की आलोचना के बीच, संयुक्त राष्ट्र ने माली में एक नए शांति संस्थापक प्रमुख को नियुक्त किया है। चाड के विदेश मंत्री महामत सालेह अन्नादिफ ट्यूनीशिया के मोंगी हम्दी का स्थान लेंगे जो केवल एक साल के लिए इस पद पर रहे।
9. American Football team and Toronto FC Captain Michael Bradley has been awarded U.S. Soccer’s Male Player of the Year for his unmatched performances.
अमेरिकी फुटबाल टीम और टोरंटो एफसी के कप्तान स्टार माइकल ब्रैडली को उनके सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए इस वर्ष अमरीका के सर्वश्रेष्ठ पुरुष फुटबाल खिलाड़ी के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *