Daily Current Affairs Updated 11 December 2015

By | December 11, 2015

1. Japan will build the first high-speed bullet train for India that will run between Mumbai and Ahmedabad — with the possibility of extending it to Delhi in future. Japan left behind China to win this project. The cost of this project is Rs. 98,000 crore.
जापान भारत के लिए पहली हाई स्पीड बुलेट ट्रेन का निर्माण करेगा जो मुंबई और अहमदाबाद के बीच चलेगी तथा भविष्य में जिसकी दिल्ली तक विस्तार होने की संभावना है। इस परियोजना को प्राप्त करने के लिए जापान ने चीन को पीछे छोड़ दिया। इस परियोजना की लागत 98,000 करोड़ रुपये है।
2. China put a new communication satellite successfully into orbit from the southwestern Xichang Satellite Launch Center. The “ChinaSat 1C” satellite was carried by the Long March-3B carrier rocket. It will provide high-quality voice, data and radio and TV transmission services.
चीन ने नये संचार उपग्रह का प्रक्षेपण किया और इसे सफलतापूर्वक उसकी कक्षा में स्थापित किया। ‘चाइनासैट 1सी’उपग्रह को शिचांग उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र से प्रक्षेपित किया गया। इसे लांग मार्च-3बी रॉकेट से ले जाया गया। इस उपग्रह के जरिए उच्च गुणवत्ता की वॉइस, डेटा और रेडियो एवं टीवी प्रसारण सेवाएं प्राप्त होगी।
3. India and United Kingdom launched a joint initiative 2016: UK-INDIA Year of Education and Research in New Delhi. It was launched by visiting Secretary of State, Business Innovation and Skill of the UK Sajid Javid along with Human Resource Development (HRD) minister Smriti Irani. In 2016, it will allow UK academicians to come to India under Global Initiative of Academic Networks (GIAN) programme.
भारत और यूनाइटेड किंगडम ने नई दिल्ली में एक संयुक्त पहल, 2016: यूके-इंडिया इयर ऑफ एजुकेशन एंड रिसर्च का शुभारंभ किया है। इसे दौरे पर आए ब्रिटेन के राज्य, व्यापार नवाचार और कौशल सचिव साजिद जावेद और मानव संसाधन विकास (एचआरडी) मंत्री स्मृति ईरानी द्वारा शुरू किया गया। 2016 में, यह ग्लोबल इनीशिएटिव ऑफ एकेडमिक नेटवर्क (जीआईएएन) कार्यक्रम के तहत ब्रिटेन शिक्षाविदों को भारत आने की अनुमति देगा।
4. The Union Cabinet chaired by the Prime Minister Narendra Modi has given its approval for a Memorandum of Understanding (MoU) between India and Indonesia in the field of new and renewable energy. The MoU was signed in Jakarta last month during Vice President, M. Hamid Ansari’s visit to Indonesia.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत और इंडोनेशिया के बीच नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में हुए समझौता ज्ञापन (एमओयू) को मंजूरी दे दी है। गत माह उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी की इंडोनेशिया यात्रा के दौरान जकार्ता में इस एमओयू पर हस्ताक्षर हुए थे।
5. German Chancellor Angela Merkel was named as 2015 Person of the Year by Time Magazine. The magazine has given her this award for her commendable leadership in Europe’s crisis over migration and Greek debt.
टाइम मैगजीन ने जर्मनी की चांसलर एंजेला मार्केल को वर्ष 2015 का ‘पर्सन ऑफ द ईयर’चुना है। उन्हें यह सम्मान यूरोप में प्रवास और ग्रीस ऋण के संकट की विषम परिस्थितियों में उनके द्वारा प्रदान किए गए सराहनीय नेतृत्व के लिए दिया गया है।
6. The Union Cabinet chaired by the Prime Minister Narendra Modi has given its ex-post facto approval for signing of a Memorandum of Understanding (MoU) between India and Britain on cooperation in the energy sector.
n प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत और ब्रिटेन के बीच ऊर्जा के क्षेत्र में सहयोग के लिए एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर के लिए पूर्वव्यापी अनुमति दे दी है।
7. Department of Heavy Industry and Ministry of Skill Development & Entrepreneurship have signed a MoU for capital goods and automotive sector for large scale capacity building by providing infrastructure and facilities, improving training content, curriculum and methodology and use of latest technologies, during DHI-FICCI-HMFI WIN (World of Industry) India conference.
भारी उद्योग विभाग और कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय ने डीएचआई-फिक्की-एचएमएफआई विन (उद्योग की दुनिया) इंडिया सम्मेलन के दौरान बड़े पैमाने पर क्षमता सृजन के उद्देश्य से पूंजीगत सामान एवं मोटर वाहन (ऑटोमोटिव) क्षेत्र के लिए एक सहमति पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। बुनियादी ढांचे के साथ-साथ संबंधित सुविधाएं मुहैया कराकर, प्रशिक्षण सामग्री, पाठ्यक्रम एवं कार्यप्रणाली को बेहतर करके और नवीनतम तकनीकों का इस्तेमाल कर इस उद्देश्य की प्राप्ति की जाएगी।
8. Frank Islam, an Indian-American entrepreneur and philanthropist, will be conferred with Uttar Pradesh Ratna Award on 4 January 2016 at the inaugural UP Pravasi Diwas in Agra by Uttar Pradesh Chief Minister Akhilesh Yadav. The Uttar Pradesh Government will be honouring Islam to recognise his achievements and outstanding contributions in a foreign country.
भारतीय मूल के एक अमेरिकी उद्यमी और परोपकारी व्यक्ति फ्रैंक इस्लाम को 4 जनवरी 2016 को आगरा में उत्तर प्रदेश प्रवासी दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सम्मानित करेंगे। उत्तर प्रदेश सरकार उनकी उपलब्धियों और विदेश में उल्लेखनीय योगदान के लिए उन्हें उत्तर प्रदेश रत्न पुरस्कार प्रदान करेगी।
9. Latvia’s first female Prime Minister Laimdota Straujuma announced her resignation. Straujuma resigned from the post after the elections held for the Parliament of Latvia for the formation of a new government. She became the first female Prime Minister of Latvia in 2014.
लातविया की पहली महिला प्रधानमंत्री लैमदोता स्ट्रौजुमा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। स्ट्रौजुमा ने अपना इस्तीफा लातविया की संसद हेतु संपन्न चुनाव के पश्चात् नए सरकार के गठन हेतु दिया। वे वर्ष 2014 में लातविया की पहली महिला प्रधानमंत्री बनीं थीं।
10. A New Memorandum of Understanding (MoU) on suspension of collection of taxes during pendency of Mutual Agreement Procedure (MAP) was signed between India and South Korea. This MoU will relieve the burden of double taxation for the taxpayer in both the countries during the pendency of MAP proceedings.
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आपसी समझौता प्रक्रिया (एमएपी) के विचाराधीन रहने के दौरान कर एकत्रित करने के निलम्‍बन के नये समझौते ज्ञापन (एमओयू) पर हस्‍ताक्षर किए गए। इस एमओयू से दोनों देशों के कारदाताओं को एमएपी प्रक्रियाओं के विचाराधीन रहने के दौरान दोहरे कराधान के बोझ से राहत मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *