Daily Current Affairs Updated 16 December 2015

By | December 16, 2015

1. IDFC Bank appointed Rajan Anandan, Vice President and Managing Director of Google South East Asia and India, as Independent Director. Rajan Anandan’s appointment expands the Board to 9 Directors, 7 of whom are Independent Directors.
आईडीएफसी बैंक ने राजन आनंदन को स्वतंत्र निदेशक के तौर पर नियुक्‍त किया है। आनंदन गूगल साउथ ईस्‍ट एशिया के वीपी और एमडी हैं। आनंदन 7 स्‍वतंत्र निदेशकों में से एक होंगे। आईडीएफसी के बोर्ड में 9 निदेशक हैं।
2. Sports Illustrated, an American sports media franchise owned by Time Inc., picked Serena Williams as 2015 Sportsperson of the Year. This year Serena won three Grand Slam titles.
दिग्गज अमेरिकी टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स को टाइम इंक के स्वामित्व वाली एक अमेरिकी खेल मीडिया फ्रैन्चाइज़ स्पोट्र्स इलस्ट्रेड ने 2015 का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना है। सेरेना ने इस साल तीन ग्रैंडस्लैम खिताब जीते।
3. Argentina women’s hockey team clinched the Hockey World League (HWL) title by defeating New Zealand in the final match.
अर्जेंटीना की महिला हॉकी टीम ने फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को हराकर हॉकी वर्ल्ड लीग (एचडब्ल्यूएल) खिताब जीत लिया।
4. The Union Govt. constituted a committee to look into the implementation of One Rank One Pension (OROP) scheme for the Ex-Servicemen. Justice L. Narasimha Reddy, retired Chief Justice of Patna High Court, will head the Judicial Committee.
केन्द्र सरकार ने भूतपूर्व सैनिकों को वन रैंक वन पेंशन (ओआरओपी) योजना का लाभ क्रियान्वित करने के लिए एक समिति का गठन किया। पटना उच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति एल. नरसिम्हा राव को इस समिति का अध्यक्ष बनाया गया है।
5. The 2015 edition of the Global Human Development Report was released by the United Nations Development Programme (UNDP). India was placed at 130th place in the index thus gaining one place from its 131st place during 2014. 2015 HDI ranking is based on data from 188 countries. Norway topped the 2015 HDI ranking, followed by Australia, Switzerland and Denmark.
वैश्विक मानव विकास रिपोर्ट का वर्ष 2015 का संस्करण संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (यूएनडीपी) द्वारा जारी किया गया। इसमें भारत को 130वाँ स्थान प्रदान किया गया है तथा इस प्रकार वर्ष 2014 के 131वें स्थान के मुकाबले भारत की स्थिति में एक स्थान का सुधार आया है। इस रिपोर्ट में विश्व के 188 देशों को स्थान दिया गया है। 2015 की वैश्विक मानव विकास रिपोर्ट में नॉर्वे को पहला स्थान हासिल हुआ है तथा इसके बाद क्रमश: ऑस्ट्रेलिया, स्विटज़रलैण्ड और डेनमार्क का स्थान रहा।
6. Alibaba Group Holding Ltd. announced to acquire the ‘South China Morning Post’, an iconic Hong Kong-based English-language newspaper, and other media assets of SCMP Group Ltd for $266 million. This all-cash deal will thus transfer control of the 112-year-old English language newspaper from Malaysian tycoon Robert Kuok to Chinese billionaire Jack Ma.
अलीबाबा ग्रुप होल्डिंग लिमिटेड ने हांग कांग से प्रकाशित होने वाले सुप्रसिद्ध अंग्रेजी भाषा के समाचार-पत्र ‘साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट’ तथा एससीएमपी ग्रुप लिमिटेड की अन्य मीडिया परिसंपत्तियों का अधिग्रहण करने की घोषणा की है। इस अधिग्रहण के लिए 266 मिलियन डॉलर का नकद सौदा किया जायेगा। इस सौदे के चलते इस 112 वर्ष पुराने समाचार-पत्र का नियंत्रण मलेशिया के दिग्गज कारोबारी रॉबर्ट क्यूओक से जैक मा के हाथ में आ जायेगा।
7. Japanese shuttlers Kento Momota and Nozomi Okuhara won Men’s singles and Women’s singles title respectively at the BWF World Superseries finals held at the Hamdan Sports Complex, Dubai. Okuhara defeated China’s Wang Yihan to grab the women’s singles crown. Not much later, Momota crushed Denmark’s Viktor Axelsen and clinched the Men’s singles title.
जापानी बैडमिंटन खिलाडी केंटो मोमोता और नोजोमी ओकुहरा ने हमदान स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, दुबई में आयोजित बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड सुपर सीरीज फाइनल मुकाबले में क्रमश: पुरुष एकल और महिला एकल खिताब जीत लिया। ओकुहरा ने चीन की वांग यिहान को हराकर महिला एकल खिताब जीता और कुछ ही देर बाद, केंटो मोमोता ने डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसेन को मात देकर पुरुषों का एकल खिताब जीत लिया।
8. Global software giant Wipro announced that it won the 2015 Aegis Graham Bell Award for developing a solution for the Internet of Things (IoT). Wipro’s IoT solution and development, Universal Data Parser (UDP), fetched the prestigious award.
विश्व की दिग्गज सॉफ्टवेयर कंपनी विप्रो को इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी) हेतु समाधान विकसित करने के लिए “2015 एजिस ग्राहम बेल पुरस्कार”का विजेता घोषित किया गया। विप्रो को आईओटी समाधान व विकास, यूनिवर्सल डेटा पार्सर (यूडीपी), के कारण इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए चुना गया।
9. Pravin Gordhan, a widely respected Indian-origin politician, has been appointed South Africa’s new Finance Minister by President Jacob Zuma, becoming the third finance chief of the country in a week amid a raging economic turmoil.
दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति जैकब जूमा ने भारतीय मूल के प्रतिष्ठित नेता प्रवीण गोर्धन को नया वित्त मंत्री नियुक्त किया है। देश के आर्थिक क्षेत्र में वित्तीय बाजार की हलचल के बीच वह एक सप्ताह में वित्त विभाग के तीसरे प्रमुख होंगे।
10. India’s IT major Infosys invested USD 3 million in U.S.-based sports equipment manufacturer startup company WHOOP to pick up a minority shareholding in the company. WHOOP’s system includes a device worn by athletes on their wrist. This enables athletes and coaches to gain visibility into the drivers of high performance, guide training and make optimal game day decisions.
भारत की दिग्‍गज आईटी कंपनी इन्फोसिस ने अमेरिका आधारित खेल से जुड़े उपकरण बनाने वाली स्टार्ट-अप कंपनी व्हूप में अल्पांश हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए 3 मिलियन अमेरिकी डॉलर का निवेश किया है। व्हूप की प्रणाली एक डिवाइस बनाती है जो स्‍पोर्ट्स एथेलीट्स की कलाई पर बांधा जाता है। इस डिवाइस की मदद से खिलाड़ियों और उनके कोच को अपना परफॉर्मेंस जांचने, ट्रेनिंग और गेम के लिए योजना तैयार करने में मदद मिलती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *