Daily Current Affairs Updated 18 December 2015

By | December 18, 2015

1. The Supreme Court ruled that RBI is liable to disclose information about the banks and financial institutions for their action against the loan defaulters including industrialists under the Right to Information (RTI) Act, 2005. The Court further ruled that RBI has statutory duty to uphold public interest and not the interest of individual banks.
सर्वोच्च न्यायालय ने यह आदेश दिया है कि भारतीय रिजर्व बैंक सूचना के अधिकार (आरटीआई) अधिनियम, 2005 के तहत उद्योगपतियों सहित ऋण बकाएदारों के खिलाफ बैंकों और वित्तीय संस्थानों द्वारा की गई कार्रवाई के बारे में जानकारी का खुलासा करने के लिए उत्तरदायी है। न्यायालय ने यह भी कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक का सांविधिक कर्तव्य है कि वह व्यक्तिगत बौंकों का हित बनाए रखने के बजाए सार्वजनिक हित बनाए रखे।
2. Union Finance Ministry made it mandatory to quote PAN (permanent account number) for all transactions in excess of Rs. 2 lakh, regardless of the mode of payment, to curb black money. The new rule, to come into effect from 1 January 2016 will cover purchases of all goods or services, such as gold jewellery or furniture. This includes all payments made through cash, cheques or debit or credit cards.
केन्द्रीय वित्त मंत्रालय ने काले धन पर अंकुश लगाने के लिए 2 लाख रुपए से अधिक के सभी प्रकार के सौदों के लिए पैन (स्थायी खाता संख्या) की जानकारी प्रदान करना अनिवार्य कर दिया है। 1 जनवरी 2016 से प्रभाव में आने वाले नये नियम में सभी वस्तुओं या सेवाओं जैसे सोने के आभूषण या फर्नीचर, को शामिल किया जाएगा। इन सौदों के लिए भुगतान चाहें किसी भी माध्यम, जैसे नकद, चेक, ड्राफ्ट अथवा क्रेडिट कार्ड, से किया गया हो, पैन की जानकारी देना अनिवार्य होगा।
3. The Supreme Court, in an unusual order, invoked its constitutional powers and appointed Justice Virendra Singh as Lokayukta of Uttar Pradesh after the State government failed to comply with its directives to appoint Lokayukta. The Supreme Court appointed former High Court judge, Justice Virendra Singh, as Lokayukta of Uttar Pradesh under Article 142 of the Indian Constitution.
एक अप्रत्याशित आदेश में सर्वोच्च न्यायालय ने संविधान द्वारा प्रदत्त अपने अधिकारों का प्रयोग करते हुए न्यायमूर्ति वीरेन्द्र सिंह को उत्तर प्रदेश का लोकानियुक्त नियुक्त कर दिया। सर्वोच्च न्यायालय को यह निर्णय इसलिए लेना पड़ा क्योंकि प्रदेश सरकार लोकायुक्त नियुक्त करने का न्यायालय का आदेश मानने में असफल रही। सर्वोच्च न्यायालय ने भारतीय संविधान के अनुच्छेद 142 के तहत उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति वीरेन्द्र सिंह को उत्तर प्रदेश का लोकायुक्त नियुक्त कर दिया।
4. The Supreme Court gave two important decisions pertaining to usage of diesel vehicles in New Delhi and NCR, in order to control the environmental degradation in the region. It ordered a ban on registration of diesel-run passenger vehicles of over 2000cc engine capacity in New Delhi and NCR till 1 March 2016 and it banned the commercial vehicles registered before 2005 from entering Delhi.
सर्वोच्च न्यायालय ने दिल्ली तथा एनसीआर क्षेत्र में पर्यावरण की बिगड़ती स्थिति को नियंत्रित करने के लिए डीज़ल वाहनों के प्रयोग के सम्बन्ध में दो महत्वपूर्ण आदेश दिए है। उसने 1 मार्च 2016 तक दिल्ली तथा एनसीआर क्षेत्र में 2000cc से अधिक क्षमता वाले डीज़ल वाहनों के पंजीकरण को प्रतिबन्धित कर दिया तथा वर्ष 2005 के पूर्व पंजीकृत वाणिज्यिक वाहनों के दिल्ली में प्रवेश पर प्रतिबन्ध लगा दिया है।
5. Indian Space Research Organisation (ISRO) successfully launched the PSLV-C29 rocket into the space from its Sriharikota spaceport in Andhra Pradesh that carried with it 6 satellites of Singapore. These satellites will be used to help the country gather information on disaster monitoring and urban planning. Of the six satellites, TeLEOS-1 is the primary satellite. TeLEOS-1 is the first Singapore commercial earth observation satellite.
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने आन्ध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित प्रक्षेपण केन्द्र से अपना पीएसएलवी – सी29 रॉकेट सफलतापूर्वक प्रक्षेपित किया। यह रॉकेट अपने साथ सिंगापुर के 6 उपग्रह लेकर गया जिनके माध्यम से इस देश में प्राकृतिक आपदाओं पर नज़र रखने तथा शहरी नियोजन में मदद हासिल की जायेगी। इन 6 उपग्रहों में से टीईएलईओएस-1 मुख्य उपग्रह है। टीईएलईओएस सिंगापुर का पहला वाणिज्यिक अर्थ ऑबज़र्वेशन उपग्रह है।
6. The state-owned Coal India Ltd. (CIL) has become the title-sponsor for the next three editions of the Hockey India League beginning 2016. As title-sponsor Coal India will replace Hero Motorcorp. CIL sealed a deal with Hockey India to sponsor the 2016 edition of the league at a total consideration of Rs. 14.73 crore.
सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी कोल इंडिया लि. (सीआईएल), 2016 के सत्र से तीन सालों के लिए हाकी इंडिया लीग का नया टाइटिल प्रायोजक बनाया गया है। सीआईएल टाइटिल प्रायोजक के रूप में हीरो मोटोकार्प की जगह लेगा। सीआईएल ने हाकी इंडिया लीग के 2016 के सत्र के प्रायोजन के लिये 14 करोड़ 73 लाख रूपये की धनराशि आवंटित की है।
7. The Union Cabinet chaired by the Prime Minister Narendra Modi has given its approval for signing of a Memorandum of Understanding between India and Spain on cooperation in Port matters. The agreement has been signed with an aim to strengthening cooperation and to render sustained mutual assistance and advice on port matters and other related maritime matters.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में भारत और स्पेन के बीच बंदरगाहों से जुड़े मामलों पर सहयोग के लिए समझौते पत्र पर हस्ताक्षर करने की अनुमति दे दी गई। समझौते का उद्देश्य बंदरगाहों और समुद्र से जुड़े मामलों में दोनों देशों के बीच सहयोग को मजबूत करना और एक दूसरे की ओर से परस्पर मदद और विचार-विमर्श को बढ़ावा देना है।
8. President of France Francois Hollande will be the Chief Guest at 67th India’s Republic Day (26 January 2016) celebrations. Hollande accepted the invitation of Prime Minister Narendra Modi.
फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रेंकोइस ओलांद भारत के 67वें गणतंत्र दिवस (26 जनवरी 2016) समारोह में मुख्य अतिथि होंगे। ओलांद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण को स्वीकार कर लिया है।
9. The Union Cabinet, chaired by the Prime Minister Narendra Modi, has given its ex-post facto approval to an MoU signed between India and its BRICS (Brazil, Russia, India, China and South Africa) counterparts for strengthening and further developing of energy saving and energy efficiency cooperation based on the principles of equality and mutual benefit.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत और उसके ब्रिक्स (ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका) समकक्षों के बीच ऊर्जा बचत और ऊर्जा क्षमता के लिए सहयोग को मजबूत करने और इसे ज्यादा विकसित करने के लिए तैयार समझौते पत्र को पूर्वव्यापी मंजूरी दे दी।
10. Veteran actress Rekha has been selected for 3rd National Yash Chopra Memorial Award. The award was constituted by the T. Subbarami Reddy in association with Shashi and Anu Ranjan 3 years back. Rekha will be presented with the award in a ceremony to be organised on January 25 2016.
वयोवृद्ध अभिनेत्री रेखा को तीसरे राष्ट्रीय यश चोपड़ा मेमोरियल पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है। यह पुरस्कार 3 साल पहले टी. सुब्बारामी रेड्डी द्वारा शशि और अनु रंजन के साथ मिलकर गठित किया गया था। 25 जनवरी 2016 को एक समारोह में रेखा को ये सम्मान दिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *