Daily Current Affairs Updated 24 December 2015

By | December 24, 2015

1. The International Tennis Federation (ITF) named the Indo-Swiss pair of Sania Mirza and Martina Hingis as the 2015 ITF women’s doubles World Champions. American Serena Williams and Serbian Novak Djokovic were named the women’s and men’s singles World Champions, respectively.
अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ (आईटीएफ) ने भारत की सानिया मिर्जा और स्विट्जरलैंड की उनकी जोड़ीदार मार्टिना हिंगिस को 2015 आईटीएफ महिला युगल विश्व चैम्पियन चुना है। अमरीका की सेरेना विलियम्स और सर्बिया के नोवाक जोकोविच को महिला और पुरुष एकल में विश्व चैम्पियन चुना गया है।
2. Union Cabinet approved the construction of first phase of the Metro Rail Project in Lucknow at an estimated cost of Rs. 6,928 crore. Chaired by Prime Minister Narendra Modi, the Cabinet approved the Lucknow Metro Rail Project Phase – 1A covering 22.878 km distance between Chowdhary Charan Singh Airport and Munshi Pulia with 22 stations.
केंद्रीय कैबिनेट ने लखनऊ में 6928 करोड़ रुपये के अनुमानित खर्च से मेट्रो रेल परियोजना के पहले चरण के निर्माण को मंजूरी प्रदान कर दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में लखनऊ मेट्रो रेल परियोजना फेज 1ए को मंजूरी प्रदान कर दी गई, जिसमें चौधरी चरण सिंह हवाई अड्डे से मुंशी पुलिया तक की 22.878 किलोमीटर की दूरी शामिल होगी। इस दूरी में 22 स्टेशन होंगे।
3. Australia captain Steve Smith has been named the International Cricket Council (ICC) Test player and cricketer of the year while South Africa’s A.B. de Villiers has been awarded the best ODI player for 2015.
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) टेस्ट प्लेयर और वर्ष का क्रिकेटर नामित किया गया है जबकि दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स को वर्ष 2015 के सर्वश्रेष्ठ वनडे खिलाड़ी के सम्मान से सम्मानित किया गया है।
4. Haryana Government has appointed film actor Dharmendra and MP Hema Malini as brand ambassador of the tourism department to promote tourism in the state. Haryana government has decided this to promote tourism industry in the state.
हरियाणा सरकार ने राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र और सांसद हेमा मालिनी को पर्यटन विभाग का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है। राज्य में पर्यटन उद्योग को बढावा देने के लिए हरियाणा सरकार की ओर से ये निर्णय लिया गया है।
5. Union Government took a big step towards putting in place an effective legal framework for insolvency resolution in a time-bound manner. This was done with introduction of the Insolvency and Bankruptcy Code 2015 in the Rajya Sabha. It fixes a time limit of 180 days (extendable by a further 90 days) for completion of the corporate insolvency-resolution process. The current insolvency-resolution process in India is tedious and delay-ridden and it takes anywhere between 5and 15 years for lenders to recover money in the event of corporate default. As on date, there is no single law in India that deals with insolvency and bankruptcy.
केन्द्र सरकार ने दिवालियापन से सम्बन्धित मामलों के जल्द निस्तारण करने के सम्बन्ध में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए दिवालियापन संहिता 2015 को राज्यसभा में प्रस्तुत किया। इसके द्वारा दिवालियेपन से सम्बन्धित मामलों को 180 दिनों (आगे 90 दिनों तक बढ़ाया जा सकता है) में निस्तारित करने की सीमा तय कर ऐसे मामलों को जल्द निस्तारित करने की कोशिश की जायेगी। भारत में दिवालियापन से सम्बन्धित वर्तमान कानून बहुत कठिन है तथा ऐसे मामलों में लोगों को दिवालिया करार दिए गए लोगों से अपना पैसा मिलने में 5 से 15 वर्ष तक का समय बहुधा लग जाता है। ऐसा इसलिए है क्योंकि इस विषय से सम्बन्धित कोई एकल कानून नहीं है।
6. Slovenia rejected same-sex marriage in the country in a referendum held in the country. About 63.4% of voters of Slovenia rejected the law in a referendum that would have given same-sex couples the right to marry and adopt children.
स्लोवेनिया ने एक जनमत संग्रह के द्वारा देश में समलैंगिक शादियों को वैधानिक मान्यता देने वाले एक कानून को अस्वीकृत कर दिया। इस विषय पर आयोजित जनमत-संग्रह में लगभग 63.4% मतदाताओं ने समलैंगिक शादियों तथा बच्चों को गोद लेने के अधिकार को वैधानिक मान्यता देने वाले कानून को अस्वीकृत कर दिया।
7. India’s third largest software major Wipro Ltd. announced the acquisition of US-based back-office firm Viteos Group for alternative investment management industry for $130 million (Rs.861 crore). The initiative will help India’s largest information technology company to strengthen its position in outsourcing area of the capital market.
भारत की तीसरी सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी विप्रो लिमिटेड ने अमेरिकी कंपनी विटियोस समूह का 13 करोड़ डॉलर (करीब 861 करोड़ रुपये) में अधिग्रहण करने की घोषणा की। इस पहल से देश की सबसे बड़ी सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी को पूंजी बाजार के आऊटसोर्सिंग दायरे में अपनी स्थिति मजबूत करने में मदद मिलेगी।
8. State Bank of India launched a Mobile App “State Bank Samadhaan” on Google Play Store. This is a Self-Service App and will enable SBI customers to avail a range of services and obtain commonly sought information, without visiting the branch. The App will provide information about deposits, advances, Internet Banking, Mobile Banking, EMI calculation, SBI Branch and ATM Locations.
भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने ‘स्टेट बैंक समाधान’ के नाम से एक मोबाइल ऐप लांच किया है। यह एक सेल्फ सर्विस ऐप है जो गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। इस एप की मदद से ग्राहक बिना बैंक की शाखा में जाए आम जानकारी और विभिन्न सेवाएं प्राप्त कर सकेंगे। वे अपनी जमा, लोन, इंटरनेट बैकिंग, मोबाइल बैकिंग, ईएमआई गणना, निकटस्थ शाखाओं और एटीएम लोकेशन के बारे में जान सकेंगे।
9. A 50-year-old disabled Keralite has swum his way into the URF Asian Records. With 40 per cent disability, E. D. Baburaj, swam 10km at the widest part of the Vembanad lake, which flows through in Kerala. The URF Asian Records is on a par with the Asian record title and is recognised globally.
केरल के विकलांग तैराक, 50 वर्षीय ई.डी. बाबुराज ने 10 किलोमीटर तैरकर यूआरएफ एशियाई रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया है। 40 प्रतिशत विकलांगता के साथ बाबुराज ने केरल में बहने वाली वेम्बानाद झील के व्यापक हिस्से में 10 किलोमीटर तक तैरकर यह रिकॉर्ड बनाया। यूआरएफ एशियन रिकॉर्ड किसी भी एशियन रिकॉर्ड के समान है, जोकि पूरी दुनिया में जाना जाता है।
10. China launched the Dark Matter Particle Explorer (DAMPE) Satellite to shed light on mysterious dark matter. It was the country’s first space telescope and launched on a Long March 2-D rocket from the Jiuquan Satellite Launch Center. The purpose of the satellite is to search for smoking-gun signals of dark matter, invisible material that scientists say makes up most of the universe’s mass.
चीन ने रहस्यमय काले पदार्थ पर प्रकाश डालने वाले डार्क मैटर पार्टिकल एक्सप्लोरर (डीएएमपीई) उपग्रह का प्रक्षेपण किया। यह देश का पहला अंतरिक्ष टेलीस्कोप था और इसका प्रक्षेपण जीक्वान उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र से एक लांग मार्च 2-डी रॉकेट द्वारा किया गया। उपग्रह का उद्देश्य अदृश्य कण डार्क मैटर के स्मोकिंग गन के संकेत प्राप्त करना है। वैज्ञानिकों को कहना है कि ब्रह्मांड का अधिकांश द्रव्यमान इन्हीं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *