Daily Current Affairs Updated 5 December 2015

By | December 5, 2015

1. Social media giant Facebook, which has over two million Indian small and medium businesses (SMBs) on its platform, has set up a SME Council in India to help small ventures from various industries share feedback and discuss ideas around leveraging technology to grow their enterprise. This is the second SME Council set up by Facebook globally, the first one being in the USA.
सोशल मीडिया का सबसे बड़ा प्रारूप फेसबुक जिसके पास उसके मंच पर दो मिलियन से अधिक छोटे और मझोले व्यापरी (एसएमई) हैं, ने विभिन्न उद्योगों से छोटे उद्यमों द्वारा उनके व्यापार को बढ़ाने के नए तरीके और तकनीक पर चर्चा करने तथा उनकी प्रतिक्रियाओं के आदान-प्रदान के लिए भारत में एसएमई काउन्सल की स्थापना की है। विश्व स्तर पर फेसबुक द्वारा स्थापित यह दूसरा एसएमई काउन्सल है। पहला एसएमई काउन्सल संयुक्त राज्य अमेरिका में स्थापित किया गया था।
2. India’s third largest private sector lender Axis Bank has become the first bank of the country to launch a ‘display variant’ debit card which does away with the hassles of generating one time password (OTP) over SMS while transacting. The card, which is being made available for high-value NRE customers, has an embedded EMV chip, a display screen and a touch-sensitive button which helps generating the OTP on the card itself.
भारत का तीसरा सबसे बड़ा निजी बैंक एक्सिस बैंक देश का ऐसा पहला बैंक बन गया है जिसने ‘डिस्प्ले’ की सुविधा वाला डेबिट कार्ड पेश किया है। इससे लेन-देन के समय एसएमएस के जरिए वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) पाने की जरूरत नहीं होगी। उच्च-निधि एनआरई खाताधारक प्रवासी भारतीय ग्राहकों के लिए बनाये गए इस कार्ड में ईएमवी चिप, डिस्प्ले स्क्रीन तथा टच सेंसेटिव बटन लगे हैं जिससे कार्ड पर ही ओटीपी जनरेट करने में मदद मिलती है।
3. With 16 Indian educational institutes among top 200 universities, India occupied third place in Times Higher Education BRICS and Emerging Economies rankings for 2016. At 16th place, Indian Institute of Science, Bangalore is the only Indian institute to feature in the top 20. China dominates the rankings, with Peking University and Tsinghua University at first and second position respectively.
वर्ष 2016 के लिए टाइम्स हायर एजुकेशन ब्रिक्स एंड इमर्जिग इकोनॉमिक्स रैंकिंग्स के अनुसार, उच्च शिक्षा में शीर्ष 200 संस्थानों की सूची में भारत 16 संस्थानों के साथ तीसरे स्थान पर रहा। बेंगलुरु स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस 16वें पायदान के साथ शीर्ष 20 संस्थानों में स्थान प्राप्त करने वाला एकमात्र भारतीय संस्थान है। कुल 39 संस्थानों के साथ चीन का रैंकिंग में दबदबा बना रहा जिसमें चीन की पीकिंग युनिवर्सिटी और सिंघुआ युनिवर्सिटी क्रमश: पहले और दूसरे स्थान पर रहीं।
4. Brazil’s economy contracted by 1.7 percent during July-September 2015 compared to April-June period in 2015. It was Brazil’s third consecutive quarter of contraction starting from January 2015 and thus, making it the country’s longest recession since the 1930s. Inflation rose to over 10 percent, the highest in 12 years, in October 2015. Unemployment rate was pegged at 8.9 percent during July-September 2015 up from 6.8 percent in 2014-15.
ब्राजील की अर्थव्यवस्था में अप्रैल-जून की तुलना में जुलाई-सितंबर के दौरान 1.7 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी। जनवरी 2015 से अब तक यह ब्राज़ील की अर्थव्यवथा में लगातार तीसरी गिरावट है जो कि वर्ष 1930 से अब तक की सबसे अधिक दीर्घावधि मंदी है। अक्टूबर 2015 में महंगाई की दर 10 प्रतिशत तक बढ़ गयी जो पिछले 12 वर्षों में सबसे अधिक है। वर्ष 2014-15 में बेरोज़गारी की दर 6.8 प्रतिशत थी जो जुलाई-सितंबर 2015 में बढ़कर 8.9 प्रतिशत हो गयी।
5. Noted industrialist and former parliamentarian M.A.M. Ramaswamy passed away. He was 84-years old. He was the Chairman of Tamil Nadu’s famous Chettinad Group. The group is engaged in diverse areas like cement, granite and engineering services.
प्रसिद्ध उद्योगपति तथा पूर्व सांसद एम.ए.एम. रामास्वामी का निधन हो गया। वह 84 वर्ष के थे। वे तमिलनाडु के प्रसिद्ध चेट्टिनाड समूह के अध्यक्ष थे। यह समूह सीमेण्ट, ग्रेनाइट तथा इंजीनियरिंग सेवाओं जैसे तमाम क्षेत्रों में संलग्न है।
6. Union Minister of Finance, Arun Jaitley along with Minister of Social Justice & Empowerment, Thaawar Chand Gehlot launched “Accessible India Campaign” (Sugamya Bharat Abhiyan), a nationwide campaign that will enable persons with disabilities to gain universal access, equal opportunity for development, independent living and participation in all aspects of life in an inclusive society. Under the campaign, atleast 50% of all the government buildings of National Capital and all the State capitals will be made fully accessible for persons with disabilities by July 2018.
केंद्रीय वित्‍त मंत्री अरूण जेटली ने सामाजिक न्‍याय और अधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत के साथ सुगम्‍य भारत अभियान का शुभारंभ किया। राष्‍ट्रव्‍यापी यह अभियान नि:शक्‍तजनों को सार्वभौमिक पहुंच प्राप्‍त करने, विकास के लिए समान अवसर प्रदान करने, स्‍वतंत्र जीविका तथा समावेशी समाज के सभी पक्षों में उनकी भागीदारी में सहायक होगा। अभियान के अंतर्गत राष्‍ट्रीय राजधानी तथा राज्‍यों के राजधानियों के सभी सरकारी भवनों के पचास प्रतिशत को जुलाई 2018 तक नि:शक्‍तजनों के लिए सुगम बना दिया जाएगा।
7. With the launch of the Rotavirus vaccination project by Chief Minister Virbhadra Singh, Himachal Pradesh has become the first state in the country to start this project. The vaccine will help in controlling the child mortality rate (under five years of age) due to diarrhoea.
मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह द्वारा रोटावायरस टीकाकरण परियोजना के शुभारंभ के साथ, हिमाचल प्रदेश इस परियोजना को शुरू करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है। टीकाकरण से, अतिसार के कारण बाल मृत्यु दर (पांच वर्ष से कम उम्र) को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी।
8. National Textile Corporation (NTC) Limited signed a MoU with Transparency International India (TII) for adopting Integrity Pact (IP). With this signing, NTC became the 51st Public Sector Undertaking (PSU) and 49th Central PSU to sign a MoU with TII. Integrity Pact is a tool which ensures that all activities and transactions between a Company or Government Department and their Suppliers are handled in a fair, transparent and corruption-free manner.
राष्ट्रीय वस्त्र निगम (एनटीसी) लिमिटेड ने सत्यनिष्ठा समझौते (आईपी) अपनाने हेतु ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल इंडिया (टीआईआई) के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये। एनटीसी इस समझौते पर हस्ताक्षर करने वाला 51वां सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम हैं एवं 49वां केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम बन गया है। सत्यनिष्ठा समझौता एक ऐसी ईकाई है जो यह सुनिश्चित करती है कि कंपनी एवं सरकार के मध्य होने वाले सभी कार्य सुचारु, इमानदारी एवं सत्यता के साथ किये जा रहे हैं।
9. Indian-American Dr. Vijay M. Rao was named as the chairperson of the prestigious Radiological Society of North America (RSNA) Board of Directors.
भारतीय मूल की अमेरिकी डॉ. विजय एम. राव को उत्तरी अमेरिका के प्रतिष्ठित रेडियोलॉजिकल सोसाइटी (आरएसएनए) के निदेशकों बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है।
10. Aricent, a US-based product engineering firm, tied-up with Nasscom Foundation to launch Aricent Employability Programme. This programme is CSR initiative to create employability opportunities for 2500 engineering graduates. The programme will be offered to under graduate students across Karnataka, Tamil Nadu, Delhi NCR and Rajasthan.
अमेरिकी प्रोडक्ट इंजीनियरिंग फर्म अरिसेंट ने नैसकॉम फाउंडेशन के साथ एक समझौता किया। यह समझौता अरिसेंट रोजगार कार्यक्रम शुरू करने हेतु किया गया। इस सीएसआर समर्थित प्रोग्राम के तहत 2500 इंजीनियरिंग स्नातकों को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। अरिसेंट रोजगार कार्यक्रम के तहत कर्नाटक, तमिलनाडु, दिल्ली एनसीआर और राजस्थान के स्नातक छात्रों को इसके हेतु पेशक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *