Daily Current Affairs Updated 11 February 2016

By | February 11, 2016

1. Reliance Industries chairman and managing director Mukesh Ambani has been elected to the prestigious National Academy of Engineering, a non-profit organisation based in the US.
रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी अमेरिका के प्रतिष्ठित संस्थान नेशनल एकेडमी ऑफ इंजीनियरिंग (एनएई) के सदस्य निर्वाचित हुए हैं।
2. Shri R. K. Verma a 1980 batch of Indian Railway Service of Engineers (IRSE) has assumed the charge of the post of Secretary, Railway Board. Before assuming the post of Secretary, Railway Board he was serving as adviser (Public Grievance) to the Minister of State for Railways.
भारतीय अभियांत्रिकी रेल सेवा के 1980 बैच के अधिकारी श्री आर.के.वर्मा ने रेलवे बोर्ड के सचिव का पदभार संभाला। सचिव पदभार सँभालने से पूर्व, वह रेल राज्‍य मंत्री के सलाहकार (लोक शिकायत) के तौर पर सेवारत थे।
3. Memorandum of Understanding (MoU) was signed between Ministry of Railways and Governments of Chhattisgarh for Formation of Joint Venture Companies for Development of Railway Infrastructure in Chhattisgarh State.
छत्तीसगढ़ में रेलवे से जुड़े बुनियादी ढांचे के विकास के लिए संयुक्‍त उद्यम कंपनियों के गठन हेतु रेल मंत्रालय और छत्तीसगढ़ सरकार ने एक सहमति पत्र (एमओयू) पर हस्‍ताक्षर किये।
4. Justice Dhirendra Hiralal Waghela was appointed the Chief Justice of the Bombay High Court. He will succeed Justice Mohit S Shah.
न्यायधीश धीरेंद्र हीरालाल वाघेला को बंबई उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया। वह मोहित एस शाह का स्थान लेंगे।
5. The Centre will build about 900 km long road for the four Himalayan shrines of Kedarnath, Badrinath, Gangotri and Yamunotri, also known as Chardham. Union Road Transport, Highways and Shipping Minister Nitin Gadkari made this announcement after laying the foundation stone of the 93-km Rampur-Rudrapur-Kathgodam four lane highways in Rudrapur, Uttarakhand.
केन्द्र हिमालय के चारधाम केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के लिए करीब 900 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण करेगा। केन्द्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग और पोत मंत्री नितिन गडकरी ने उत्तराखंड में रूद्रपुर में 93 किलोमीटर लंबे रामपुर-रूद्रपुर-काठगोदाम चार लेन के राजमार्ग की आधारशिला रखने के बाद यह घोषणा की।
6. According to CRISIL research, Indian economy is expected to grow at 7.9 percent in the financial year 2016-17. Earlier Crisil estimated a growth of 8.1 percent.
क्रिसिल रिसर्च केअनुसार फाइनेंशियल ईयर 2016-17 के दौरान इंडियन इकोनॉमी की ग्रोथ 7.9 फीसदी रह सकती है। इससे पहले क्रिसिल ने 8.1 फीसदी का अनुमान व्‍यक्‍त किया था।
7. UK’s prestigious London School of Economics has released archival documents on Dr B R Ambedkar, one of its famous students and architect of the Indian Constitution, to mark his 125th birth anniversary.
ब्रिटेन के प्रसिद्ध लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स ने डॉ. बीआर अंबेडकर की 125 वीं जयंती पर अपने मशहूर छात्र और भारतीय संविधान के निर्माता पर अभिलेखीय दस्तावेज जारी किया है।
8. Manpreeth Kaur senior won Gold while Manpreet Kaur junior took Silver medal in Women’s Shot Put at 12th South Asian Games.
12वें दक्षिण एशियाई खेलों में महिलाओं के शॉट पुट में मनप्रीत कौर सीनियर ने स्‍वर्ण जीता जबकि मनप्रीत कौर जूनियर ने रजत पदक जीता।
9. The GIPC released the fourth edition of the U.S. Chamber of Commerce International IP Index “Infinite Possibilities”. India ranked second last in this Index. The Index mapped the IP environment in 38 economies in which Venezuela is at the last after India and America is on the top.
यूएस चैंबर ऑफ कॉमर्स के वैश्विक बौद्धिक संपदा केंद्र (जीआईपीसी) ने चौथा सालाना अंतर्राष्ट्रीय आईपी सूचकांक ‘असीमित संभावनाएं’ जारी किया। भारत को नीचे से दूसरा स्थान मिला है। 38 देशों के लिए तैयार किए गए इस सूचकांक में भारत के बाद और सबसे नीचे वेनेजुएला है, जबकि सबसे ऊपर अमेरिका को जगह दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *