1. Vice Admiral K B Singh has been appointed as the Vice Chief of Naval Staff. Vice Admiral K B Singh is currently the Deputy Chief of Naval Staff.
वाइस एडमिरल के बी सिंह नौसेना के उपप्रमुख नियुक्त किए गए। वाइस एडमिरल के बी सिंह फिलहाल नौसेना स्टाफ के डिप्टी चीफ हैं।
2. Indian Oil Corporation (IOC) reported its highest ever net profit in a single year at Rs 10,399 crore in FY16 and became the second highest profit earning Public Sector Company.
इंडियन ऑयल कॉपरेरेशन (आईओसी) वित्त वर्ष 2015-16 में 10,399 करोड़ रपये का शुद्ध लाभ दर्ज कर सार्वजनिक क्षेत्र में देश की दूसरी सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वाली कंपनी बन गई है।
3. An Indian-American scientist Arnab De has received the prestigious ‘Springer Theses Award’ of Singapore in recognition for his outstanding research in which he developed transgenic mice to study a critical tumor-suppressor called ‘A20’.
एक भारतीय-अमेरिकी वैज्ञानिक अर्णब डे को चिकित्सा के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट अनुसंधान के लिए सिंगापुर के प्रतिष्ठित ‘स्प्रिंगर थीसिस पुरस्कार’ से नवाजा गया है। वैज्ञानिक ने महत्वपूर्ण ‘ए-20’ नामक ट्यूमर सप्रेसर पर अध्ययन के लिए ट्रांसजेनिक चूहा विकसित किया है।
4. The Tata Group became the newest entrant into the country’s ecommerce market with the launch of its online shopping portal ‘TataCLiQ.com’. Tata Industries will have 90 percent share in TataCliq while Trent, another Tata group company will have 10 per cent shares. Tata Unistore will operate its online marketplace.
टाटा ग्रुप ने तेजी से बढ़ते आनलाइन कारोबार में कदम रखते हुए अपना पोर्टल ‘टाटाक्लिक डाट काम’ शुरू किया। टाटाक्लिक में टाटा इंडस्ट्रीज की 90 प्रतिशत भागीदारी है जबकि समूह कंपनी ट्रेंट की 10 प्रतिशत भागीदारी रहेगी। इस प्लेटफार्म का संचालन टाटा यूनीस्टोर करेगी।
5. Spiritual leader and Isha Foundation founder Sadhguru Jaggi Vasudev will lead a yoga session at the UN on the occasion of the second International Yoga Day next month. The International Yoga Day will be commemorated on June 21 and this year’s focus will be on the theme of Yoga for the Sustainable Development Goals.
आध्यात्मिक नेता और ईशा फाउंडेशन के संस्थापक सदगुरू जग्गी वासुदेव अगले माह संयुक्त राष्ट्र में आयोजित होने वाले दूसरे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस साल अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को मनाया जाएगा। इस साल इसकी थीम सतत विकास लक्ष्यों के लिए योग है।
6. Mortgage lender HDFC Ltd has been ranked among the world’s ten biggest and most powerful companies in the consumer financial services sector in a Forbes list topped by global major American Express. Ranked 7th, HDFC is the only Indian company in top-ten in this category, where others include Capital One, Visa and MasterCard.
निजी क्षेत्र के एचडीएफसी लिमिटेड को उपभोक्ता वित्तीय सेवाएं देने वाली श्रेणी में विश्व की दस सबसे बड़ी और शक्तिशाली कंपनियों में से एक है। फोर्ब्स पत्रिका की इस सूची में शीर्ष पर अमेरिकन एक्सप्रेस का नाम है। एचडीएफसी एकमात्र भारतीय कंपनी है जिसने शीर्ष दस में जगह बनाई है। उसे इस श्रेणी में सूची में सातवां स्थान मिला है। इसके अलावा कैपिटल वन, वीजा और मास्टर कार्ड जैसी कंपनियां इसमें शामिल हैं।
7. The Minister of State (I/C) for Petroleum & Natural Gas, Shri Dharmendra Pradhan launched the website (www.iipe.ac.in) of Indian Institute of Petroleum & Energy (IIPE) established in Visakhapatnam, Andhra Pradesh for Petroleum and chemical engineering.
पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने पेट्रोलियम एवं केमिकल इंजीनियरिंग के लिए आंध्र प्रदेश के विशाखपत्तनम में स्थापित भारतीय पेट्रोलियम एवं ऊर्जा संस्थान (आईआईपीई) की वेबसाइट (www.iipe.ac.in) लांच की।
8. Chinese and Australian media outlets signed six agreements in Sydney to enhance their cultural understandings.
सांस्कृतिक समझ बढ़ाने के लिए चीन व ऑस्ट्रेलिया की मीडिया ने सिडनी में छह समझौतों पर हस्ताक्षर किए।
9. Hockey India inducted Petroleum Sports Promotion Board (PSPB) as an associate member, making it the 36th inclusion in this category.
हाकी इंडिया ने पैट्रोलियम खेल संवर्धन बोर्ड (पीएसपीबी) को एसोसिएट सदस्य के रूप में शामिल किया जिससे यह इस वर्ग में जुड़ने वाला 36वां सदस्य बन गया।