Daily Current Affairs Updated 16 June 2016

By | June 16, 2016

1. The Cabinet approved the merger of five associate banks of SBI — State Bank of Bikaner and Jaipur, State Bank of Travancore, State Bank of Patiala, State Bank of Mysore and State Bank of Hyderabad as well as Bharatiya Mahila Bank with State Bank of India.
कैबिनेट ने एसबीआई के पांच सहयोगी बैंकों – स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर, स्टेट बैंक ऑफ त्रावणकोर, स्टेट बैंक ऑफ पटियाला, स्टेट बैंक ऑफ मैसूर और स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद और इसके साथ भारतीय महिला बैंक के भारतीय स्टेट बैंक में विलय को मंजूरी दी।
2. Andhra Pradesh has become the first State to have obtained a telecom license and it can issue phone numbers starting with the ‘797’ series from August this year. 
आंध्र प्रदेश दूरसंचार लाइसेंस प्राप्त करने वाला पहला राज्य बन गया है और यह इस साल अगस्त से ‘797’ श्रृंखला के साथ फोन नंबर जारी कर सकता है।
3. President Pranab Mukherjee has been honoured with the highest Civilian Award of Ivory Coast – National Order of the Republic of Ivory Coast.
राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी को आइवरी कोस्‍ट के सर्वोच्‍च नागरिक सम्‍मान – नेशनल ऑर्डर ऑफ द आइवरी कोस्‍ट से सम्मानित किया गया।
4. In the latest QS rankings 2016, Indian Institute of Science (IISc), Bangalore and four IITs — Mumbai, Delhi, Madras and Kanpur have found a place in the list of Asia’s top 50 universities. IISC is placed at 33 this year in the list and IIT Mumbai is at 35th place. 
बेंगलूर स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (आईआईएससी) और मुम्बई, दिल्ली, मद्रास तथा कानपुर स्थित आईआईटी ने एशिया के शीर्ष 50 विश्वविद्यालयों की सूची में स्थान बनाया है। यह जानकारी 2016 के क्यूएस विश्वविद्यालय रैंकिंग में सामने आई है। आईआईएससी को इस वर्ष सूची में 33वां स्थान मिला है और आईआईटी मुम्बई को 35वां स्थान प्राप्त हुआ है।
5. Senior legal service officer Suresh Chandra has been appointed as the Law Secretary. Chandra, an officer of Indian Legal Service, is currently Additional Secretary in the department.  वरिष्ठ विधि सेवा अधिकारी सुरेश चंद्र को विधि सचिव के तौर पर नियुक्त किया गया। भारतीय विधि सेवा के अधिकारी चंद्रा फिलहाल विभाग में अतिरिक्त सचिव के पद पर हैं।
6. Chinese internet and technology Company LeEco has signed up as the official sponsor of the International Indian Film Academy (IIFA) awards 2016. 17th IIFA Awards will be held in Madrid, Spain, from June 23 to 26.
चीन की इंटरनेट और प्रौद्योगिकी कंपनी लेइको ने अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी (आइफा) पुरस्कार समारोह के साथ आधिकारिक प्रायोजक के रूप में एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं। आइफा के 17वें संस्करण का आयोजन स्पेन के मेड्रिड में 23 से 26 जून तक होगा। 
7. Peter Thomson of Fiji has been elected the President of the next session of the UN General Assembly. Thomson was the vice president of the General Assembly in 2010-11.
फिजी के नागरिक पीटर थॉमसन को संयुक्त राष्ट्र महासभा के अगले सत्र के लिए अध्यक्ष चुना गया। थॉमसन वर्ष 2010-2011 में महासभा के उपाध्यक्ष रह चुके हैं।
8. Sridevi will be honoured with the Lifetime achievement award for outstanding achievement in Indian cinema at the International Indian Film Academy (IIFA) awards in Madrid. 
श्रीदेवी को मैड्रिड में इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (आईफा) पुरस्कारों में भारतीय सिनेमा में उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा ।
9. Government approved disinvestment of 10% stake in Housing & Urban Development Corporation Limited (HUDCO). 
सरकार ने हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड (हुडको) में 10 प्रतिशत विनिवेश को मंजूरी दी।
10. Italy’s “Osteria Francescana” has been crowned world’s best restaurant of 2016 at an awards ceremony in New York, the first Italian establishment to win the annual accolade. 
इटली के “ऑस्टेरिया फ्रांसिसकाना” को न्यूयॉर्क के एक पुरस्कार समारोह में 2016 के विश्व का सबसे अच्छे रेस्टोरेंट का ताज पहनाया गया। यह पुरस्कार जीतने वाला यह पहला इतावली रेस्टोरेंट है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *