करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में: 10 नवम्बर 2017
• दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण के चलते इनकी अध्यक्षता वायु प्रदूषण के अल्पावधि और दीर्घकालिक समाधानों की लगातार निगरानी के लिए सात सदस्यीय समिति गठित की गई है – जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के सचिव
• केंद्र सरकार ने कर्मचारियों को मकान बनाने के लिए अग्रिम ऋण की सीमा बढ़ाकर की है – 25 लाख रुपये
• भारत का द्वितीय प्रौद्योगिकी एवं नवाचार सहायता केन्द्र जिस शहर में स्थित अन्ना विश्वविद्यालय में स्थापित किया गया- चेन्नई
• बॉम्बे हाई कोर्ट ने महाराष्ट्र में सड़कों की मरम्मत और रखरखाव को देखने हेतु जितने सदस्यीय समिति का गठन किया है- 2
• हाल ही में जिस पेमेंट बैंक ने मदर डेयरी और गोकुल डेयरी के साथ समझौता किया है- फिनो पेमेंट बैंक
• जिस शहर में प्रदूषण की खतरनाक स्थिति से निपटने के प्रयास के तहत एक बार फिर से ऑड-ईवन (सम-विषम) योजना लागू करने का फैसला लिया गया है- दिल्ली
• जिस क्रिकेट टीम ने वानखेड़े स्टेडियम (मुंबई) में बड़ौदा के खिलाफ मैच में उतरने के साथ 500 रणजी ट्रॉफी मैच खेलने वाली पहली टीम बन गई- मुंबई क्रिकेट टीम
• जीएसटी (GST) काउंसिल की बैठक में 28% स्लैब में कुल 50 उत्पादों को रखने का फैसला किया गया. पूर्व में 28 फीसदी स्लैब में कुल जितनी वस्तुएं थीं- 227
• ब्रिटेन में भारतीय मूल की अंतरराष्ट्रीय विकास मंत्री ने इस्तीफा दे दिया, उनका नाम है- प्रीति पटेल
• एप के माध्यम से टैक्सी सेवा प्रदाता जिस कंपनी ने एयर पायलट योजना हेतु अमेरिका के प्रमुख अंतरिक्ष संगठ नासा से समझौता किया- उबर
• बुजुर्गों और दिव्यांगों को घर पर बैंकिंग सेवाएं प्रदान की जाएंगी, यह आदेश जिसने पारित किए- आरबीआई
• कैशलैस मुहिम में भारतीय रेलवे प्रथम रहा, भारतीय रेलवे का जितने प्रतिशत लेन-देन डिजीटल हुआ-98
• भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा आरंभ किये जा रहे जागरुकता अभियान का नाम है – सुनो आरबीआई क्या कहता है
• भारतीय रिजर्व बैंक के निर्देशों के अनुसार बैंकों को इतने वर्ष की आयु से अधिक के लोगों की सुविधा हेतु उनके घर पर बैंकिंग सुविधाएं प्रदान करने के लिए कहा गया है – 70 वर्ष
• संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन 2017 का आयोजन स्थल – बॉन
============================================
You can also join our Telegram channel to get daily News, Current Affairs, Notes by clicking on the below link
Telegram Exam Channel