समाचार सुप्रभात
➡ 28 दिसम्बर गुरूवार : देश विदेश की मुख्य खबरे
• बड़ी खबर: PPF समेत छोटी बचत योजनाओं पर अब मिलेगा कम ब्याज।
• कर दरों में बदलाव से घटा जीएसटी कलेक्शन, अब दरों में राहत कठिन।
• फसल बीमा कराने के लिए पोर्टल नहीं हुआ शुरू, बीमा कराने की डेडलाइन बढ़ाने की मांग।
• व्यापार::बेहतर प्रदर्शन करने के लिए सरलीकरण, तालमेल और स्तर पर फोकस: एन चंद्रशेखरन।
• व्यापार::भारतीय अर्थव्यवस्था फ्रांस और ब्रिटेन से होगी बड़ी: सीईबीआर।
• बिहार के राज्यपाल बोले, प्रधानमंत्री ने मंगोलिया को 5 हजार करोड़ दे दिए, किसानों को देकर दिखाएं।
• लखनऊ: Amausi Airport पर बड़ा विमान हादसा टला, बाल-बाल बचे 300 यात्री!
• कानपुर: बरिपाल रेलवे क्रॉसिंग पर एक दिलदहला देने वाला हादसा सामने आया है। जहां एक अनियंत्रित ट्रक ने चार बाइक सवारों को रौंद दिया।
• लखनऊ-उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने जिलाधिकारियों को ठण्ड के दौरान गरीब और आश्रयहीन लोगों के लिए राहत की प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
• अबोहर-आज धर्मनगरी पार्क घोटाले पर राज्य सरकार ने की कार्यवाही, दो EO किए चार्जशीट,,,,, नगर कौंसिल अध्यक्ष प्रमिल कलानी को कारण बताओ नोटिस ,,,,,,हो सकते हैं सस्पेंड ।
• जयराम ठाकुर ने ली हिमाचल प्रदेश के सीएम पद की शपथ ।
• पाक ने नौशेरा सेक्टर में तोड़ा सीजफायर, भारतीय सेना ने दिया जवाब ।
• महबूबा का फरमान, कर्मचारी सोशल मीडिया पर न रखें अपने विचार ।
• SBI में खाता है तो बैंक जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, घर बैठे होंगे काम।
• भारत के दूसरे शहरों में हमले करके कश्मीर पर पकड़ मजबूत करें आतंकी : अल कायदा ।
• पाक मीडिया की करतूत, जाधव की मां को कातिल की मां कहकर पूछे सवाल ।
• मालेगांव विस्फोट : साध्वी प्रज्ञा और कर्नल पुरोहित से मकोका हटा।
• अब Twitter, Facebook से भी होगी रसोई गैस की बुकिंग ।
• विमान की टैंकी से लीक हुआ ईंधन, बाल-बाल बचे 173 यात्री ।
• Airtel ने लांच किया 93 रुपए काF रिचार्ज, फ्री कालिंग के साथ मिलेगा इंटरनेट डाटा ।
• अब डायबिटीज के मरीजों को नहीं लगेंगे इंजेक्शन, स्किन पैच से होगा इलाज ।
• बैंक में जमा पैसे पर नहीं रहेगा जमाकर्ता का कंट्रोल, आएगा नया बिल ।
• अब बसों में भी होंगे टॉयलेट, तैयारी में जुटी सरकार ।
• फेक सॉफ्टवेयर से रेलवे टिकटों की धांधली करने वाला CBI कर्मचारी अरेस्ट, बिटकॉइन में लेता था पैसे।
• अब फेसबुक अकाउंट खोलने के लिए भी जरूरी होगा आधार कार्ड ।
• 31 दिसंबर के बाद से रद्दी हो जायेंगे देश के इन 6 बैंकों के चेकबुक, पढ़ें पूरी खबर
• यमन की क्रान्तिकारी परिषद के प्रमुख ने कहा -सऊदी अरब की ओर से लगातार हमलों से भारी नुक़सान उठाने वाले यमन देश की क्रान्तिकारी परिषद के प्रमुख मुहम्मद अली अलहौसी ने कहा कि सऊदी अरब और फ़ार्स खाड़ी सहयोग परिषद के सदस्य देशों में बहुमंज़िला टावरों में रहने वाले लोगों को चाहिए कि वह इन टावरों से दूर रहे क्योंकि इन्हें निशाना बनाया जा सकता है।
• फ्रांसीसी पत्रिका द्वारा इस्राईल को नक़ली देश बताने पर ज़ायोनियों का बवाल।
• अमरीका सीरिया में तनफ़ छावनी में आतंकियों के लिए ट्रेनिंग कैंप चला रहा है, रूस
• लखनऊ- थाना जानकीपुरम के अंतर्गत अभिषेक पुरम में कुछ अज्ञात लोगों ने घर पर डाला सुतली बम मोहल्ले में मची अफरा तफरी ।
• इराक़ के विदेशमंत्री इब्राहीम जाफ़री ने स्वयं सेवी बलों का समर्थन करते हुए कहा कि स्वयं सेवी बल हश्दुश्शाबी देश की एक सराकारी सैन्य संस्था है।
• दिल्ली सरकार का आदेश-घोडों में ग्लेंडर्स नामक बीमारी के कारण अब घोड़ी पर बारात लेकर नहीं जा पाएंगे दूल्हे ।(तीन महीने तक..)
• दाइश ने घोषणा की है कि शीघ्र ही अबू बक्र अल-बग़दादी की इराक़ में वापसी होगी
• अहमदाबाद गुजरात -खत्म हुआ मुकेश अंबानी के जीजा का वनवास, 16 महीने बाद फिर बने मंत्री।
• पीएम मोदी शिमला में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के शपथ ग्रहण समारोह में पहुँचे ।
• अपनी पहली बैठक में हिमाचल प्रदेश कैबिनेट ने पिछली सरकार द्वारा बीते छह महीनों में लिए गए फैसलों की समीक्षा करने का निर्णय किया। सामाजिक सुरक्षा पेंशन का लाभ देने की आयु सीमा 80 से घटाकर 70 की गई।
• मालेगांव ब्लास्ट केस में साध्वी प्रज्ञा, रमेश उपाध्याय, अजय रहिकर, ले. कर्नल पुरोहित को मकोका, UAPA और आईपीसी की धाराओं से मुक्त किया गया।
• *पंजाब सरकार का बड़ा फैसला- 7 जनवरी को किसानों के कर्ज को खत्म करेगी सरकार, मानसा में होगा प्रोग्राम, करीब ढाई लाख किसानों का कर्ज होगा माफ, ढाई एकड़ वाले किसानों का कर्ज माफ होगा।*
• नोएडा : पीएम मोदी की सुरक्षा व्यवस्था में हुई बड़ी चुक, दारोगा और कांस्टेबल हुए सस्पेंड।
• मनमोहन मामले पर जारी घमासान के बीच सरकार ने सदन में दी सफाई, ख़त्म हुआ गतिरोध।
• मेरठ की एक महिला वैज्ञानिक ने किया अनोखा अविष्कार, घर बैठे लाभ मिलने की उम्मीद ।
• कुलभषण जाधव को सपा सांसद ने बताया आतंकवादी, मचा सियासी बवाल।
आपका दिन *मंगलमय* हो।
============================================
You can also join our Telegram channel to get daily News, Current Affairs, Notes by clicking on the below link
Telegram Exam Channel