Important Yojnas launched by Central Government

By | January 19, 2018

केंद्र की महत्वपूर्ण योजनाएं 

☛ योजना. :- हृदय योजना
☛ प्रारंभ तिथि :- 21 जनवरी 2015
☛ उद्देश्य :- भारत के प्राचीन 12 नगरों के सर्वाेन्मुखी विकास एवं ऐतिहासिक धरोहर के संरक्षण के लिए

☛ योजना :- बेटी बचाओं, बेटी पढ़ाओं
☛ प्रारंभ तिथि :- 22 जनवरी 2015
☛ उद्देश्य :- लड़कों की अपेक्षा लड़कियों की संख्या कम होने के कारण बढ़ते लिंगानुपात को कम करने पानीपत (हरियाणा) के लिए

☛ योजना :- सुकन्या समृद्धि योजना
☛ प्रारंभ तिथि :- 22 जनवरी 2015
☛ उद्देश्य :- माता-पिता, लड़की के नाम से 10 वर्ष से कम आयु में बैंक खाता खोल सकेंगे।

☛ योजना :- मिशन इन्द्रधनुष
☛ प्रारंभ तिथि :- दिसम्बर 2014
☛ उद्देश्य :- सात टीका निवारणीय बीमारियों डिफ्थीरिया, काली खाॅसी, टिटनेस, पोलियो, टी. बी. खसरा और हेपेटाइटिस ‘बी’ का 2020 तक ऐसे सभी बच्चों का टीकाकरण करना है, जिन्हें आंशिक रूप से टीका लगा है या इससे वंचित है।

☛ योजना :- मृद्रा स्वास्थ्य कार्ड योजना
☛ प्रारंभ तिथि :- 19 फरवरी 2015 (सूरतगढ़, श्रीगंगानगर)
☛ उद्देश्य :- पोषक तत्वों और उर्वरकों के उचित उपयोग से उत्पादकता में सुधार लाकर किसानों की मदद करना।

☛ योजना :- प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना
☛ प्रारंभ तिथि :- 2015
☛ उद्देश्य :- युवाओं को प्रशिक्षण प्रदान करके उन्हें कुशल श्रमिक बनाया जा सकेगा।

☛ योजना :- प्रधानमंत्री मुद्रा योजना
☛ प्रारंभ तिथि :- 8 अप्रैल 2015 (नई दिल्ली)
☛ उद्देश्य :- असंगठित क्षेत्र के छोटे कारोबारियों के लिए वित्त एवं पुनिर्वित्त की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु।

☛ योजना :- अटल पेंशन योजना
☛ प्रारंभ तिथि :- 9 मई 2015
☛ उद्देश्य :- पेंशन के प्रावधान वाली योजना (18-40 वर्ष आयु वर्ग के लिए)

☛ योजना :- प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना
☛ प्रारंभ तिथि :- 9 मई 2015
☛ उद्देश्य :- जीवन बीमा की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए (2 लाख रू का बीमा, 18-50 वर्ष आयु वर्ग) के लिए

☛ योजना :- प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना
☛ प्रारंभ तिथि :- 9 मई 2015
☛ उद्देश्य :- दुर्घटना की स्थिति में मृत्यु या अपंगता के मामलों में क्षतिपूर्ति हेतु बीमा योजना (मृत्यु या स्थायी अपंगता 2 लाख रू, आंशिक अपंगता 1 लाख रू, 18-70 वर्ष की आयु वर्ग)

☛ योजना :- उस्ताद योजना
☛ प्रारंभ तिथि :- 14 मई 2015 (वाराणसी से)
☛ उद्देश्य :- कौशल उन्नयन एवं प्रशिक्षण द्वारा पारस्परिक कला एवं हस्तशिल्प का विकास करना है।

☛ योजना :- अमृत (AMRUT- Atal Mission for Rejuvenation and Urban Transformation) योजना
☛ प्रारंभ तिथि :- 25 जून 2015
☛ उद्देश्य :- एक लाख से अधिक जनसंख्या वाले 500 से अधिक शहरों में पेयजल, सीवेज, स्थानीय यातायात सहित आधारिक संरचना का विकास करना।

☛ योजना :- स्मार्ट सिटी मिशन
☛ प्रारंभ तिथि :- 25 जून 2015
☛ उद्देश्य :- देश भर में 100 स्मार्ट शहरों का विकास किया जाना है जहां 24 घंटे बिजली, पानी की सुविधा के साथ पूरे शहर में वाई-फाई कनेक्शन होगा।

☛ योजना :- हाउसिंग फाॅर आॅल (अर्बन सबके लिए शहरी घर)
☛ प्रारंभ तिथि :- 25 जून 2015
☛ उद्देश्य :- शहरी क्षेत्रों में सभी पात्र जनों के लिए आवास की सुविधा उपलब्ध कराना।

☛ योजना :- डिजिटल इंडिया
☛ प्रारंभ तिथि :- 1 जुलाई 2015
☛ उद्देश्य :- विभिन्न सरकारी विभागों को देश की जनता से जोड़ना तथा यह सुनिश्चित करना है कि मिशन बिना कागज के उपयोग के सरकारी सेवाएं मांग पर ही इलेक्टाॅनिक रूप में विकास करना है

============================================
You can also join our Telegram channel to get daily News, Current Affairs, Notes by clicking on the below link
Telegram Exam Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *