Important Events and Daily History of 30 October

By | October 30, 2018

➡ 30 अक्टूबर का इतिहास (History of 30 October in Hindi (30-10-2018) ::
ग्रेगोरी कैलंडर के अनुसार 30 अक्टूबर वर्ष का 303 वाँ (लीप वर्ष में यह 304 वाँ) दिन है। साल में अभी और 62 दिन शेष हैं।

30 अक्टूबर की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ (Important Events of 30 October) ::-
1611 – गुस्टाॅफ द्वितीय एडोल्फ 17 साल की उम्र में स्वीडन का राजा बना।
1922 – बेनिटो मुसोलिनी ने इटली में सरकार बनाई।
1930 – तुर्की तथा यूनान ने मित्रता संधि पर हस्ताक्षर किये।
1945 – भारत संयुक्त राष्ट्र में शामिल हुआ।
1956 – भारत का पहला पांच सितारा होटल ‘अशोक’ खुला।
1960 – ब्रिटेन में पहली बार सफलतापूर्वक किडनी ट्रांसप्लांट की गई।
1963 – अफ्रीकी देश मोरक्को तथा अल्जीरिया ने युद्ध विराम संधि पर हस्ताक्षर किए।
1975 – स्पेन में किंग जुआन कारलोस ने सत्ता संभाली।
1980 – मध्य अमेरिकी देशों होंडुरस तथा अल सल्वाडोर ने सीमा विवाद हल किया।
1994 – बाल्कन देश मेसिडोनिया के संसदीय चुनाव में वामपंथी गठबंधन की जीत।
2001 – लादेन के सम्पर्क में रहने के आरोपी 3 परमाणु वैज्ञानिकों को पाकिस्तान ने अमेरिका को सौंपा।
2003 – ब्रिटेन के राजकुमार प्रिंस चार्ल्स का भारत दौरा प्रारम्भ।
2003 – अमेरिकी विदेश मंत्री कोलिन पावेल ने पाकिस्तान को भारत के साथ शांति वार्ता करने को कहा।
2003 – पाकिस्तान के राष्ट्रपति जनरल परवेज मुशर्रफ़ ने लोकतंत्र की बहाली के लिए अपनी कटिबद्धता घोषित की।
2004 – उक्रेन ने फ़्रांस को 3-1 से पराजित कर 39.5 अंक के साथ ओलंपियाड का स्वर्ण जीता।
2008 – गुवाहाटी सहित असम के कई हिस्सों में लगभग 18 धमाके हुए जिनमें लगभग 81 से अधिक व्यक्तियों की मौत हो गई और लगभग 400 से अधिक लोग घायल हो गए थे।
2008 – स्टेट बैंक आफ बीकानेर एवं जयपुर ने फिक्स डिपोजिट की व्याज़ दरों में एक प्रतिशत की कमी की।
2013 – तेलंगाना के महबूबनगर में बस में आग लगने से 44 लोगों की मौत।

30 अक्टूबर को जन्मे व्यक्ति (Famous Persons Birthdays born on 30 Oct ) :-
1853 – प्रमथनाथ मित्र – ‘अनुशीलन समिति’ के प्रारम्भिक संस्थापक सदस्यों में से एक थे।
1887- सुकुमार राय, बंगाल के लोकप्रिय उपन्यासकार ।
1909- होमी जहाँगीर भाभा, प्रसिद्ध वैज्ञानिक।
1922 – भाई महावीर – भाजपा के प्रसिद्ध नेता तथा मध्य प्रदेश के भूतपूर्व राज्यपाल।
1932- बरुन डे, प्रसिद्ध इतिहासकार ।
1949- प्रमोद महाजन, प्रसिद्ध राजनीतिज्ञ ।
1990 – राही सरनोबत – भारत की महिला पिस्टल निशानेबाज़ ।

30 अक्टूबर को हुए निधन (Death of Famous Persons on 30th October) ::
1883 – स्वामी दयानंद सरस्वती – महान् चिंतक तथा समाज सुधारक।
1974 – बेगम अख़्तर, प्रसिद्ध ग़ज़ल और ठुमरी गायिका ।
1984 – ख़्वाजा खुर्शीद अनवर – प्रसिद्ध संगीतकार थे।
1990 – वी शांताराम, प्रसिद्ध अभिनेता और निर्माता-निर्देशक
1990 – विनोद मेहरा – भारतीय सिनेमा के प्रसिद्ध अभिनेता ।
2014 – रॉबिन शॉ, प्रसिद्ध साहित्यकार।

30 अक्टूबर के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव (Important Days and Occasions of 30 October) ::-
▪ विश्व मितव्ययता (बचत) दिवस ।
▪ स्वामी दयानन्द सरस्वती पुण्यतिथि ।
▪ श्री होमी जहाँगीर भाभा जन्म दिवस।

🌻आपका दिन मंगलमय हो ।🌻

============================================
You can also join our Telegram channel to get daily News, Current Affairs, Notes by clicking on the below link
Telegram Exam Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *