☀️ #Good_Morning_News : Daily Top 08 Headlines in Hindi & English : 11 Dec 2018
================
1. Indian Navy celebrated 8th December as Submarine Day.
– भारतीय नौसेना ने 8 दिसंबर को पनडुब्बी दिवस के रूप में मनाया ।
2. 1st International Conference on Sustainable Water Management has been started at Mohali.
– टिकाऊ जल प्रबंधन पर पहला अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन मोहाली में शुरू हुआ है।
3. Regional Conference on ‘Good Governance- Focus on Aspirational Districts’ has been started in Thiruvananthapuram, Kerala.
– ‘सुशासन-आकांक्षापूर्ण जिलों पर फोकस’ पर एक क्षेत्रीय सम्मेलन केरल के तिरुवनंतपुरम में शुरू हुआ है।
4. Rishab Mehta of United Riders Barn became the champion of the Federation Equestrian International’s (FEI) World Jumping Challenge.
– यूनाइटेड राइडर्स बार्न टीम के ऋषभ मेहता अंतरराष्ट्रीय घुड़सवारी महासंघ (एफईआई) के अंतर्गत हुई ‘वर्ल्ड जम्पिंग चैलेंज’ प्रतियोगिता के विजेता बने।
5. Indian Coast Guard has conducted the Regional Level Marine Oil Pollution Response Exercise ‘Clean Sea – 2018’ at Port Blair.
– इंडियन कोस्ट गार्ड ने पोर्ट ब्लेयर में क्षेत्रीय स्तर के समुद्री तेल प्रदूषण प्रतिक्रिया अभ्यास ‘क्लीन समुद्र-2018′ का आयोजन किया है।
6. The capacity-constrained Chhatrapati Shivaji Maharaj International Airport (CSMIA) handled a record 1,007 aircraft movements in a day, bettering its earlier record of 1,003 flight movements in 24-hours in June this year.
– छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (सीएसएमआईए) ने बड़ी संख्या में विमानों के आगमन-प्रस्थान का प्रबंध के मामले में एक और उपलब्धि अपने नाम दर्ज और एक दिन में 1,007 उड़ानों की आवाजाही संभालने का नया रिकॉर्ड बना।
7. The Gulf Cooperation Council’s leaders’ meeting was held in Saudi Arabia.
– सऊदी अरब ने खाड़ी के नेताओं के सम्मेलन की मेजबानी की।
8. The day of December 10 is celebrated as ‘International Human Rights Day’.
– 10 दिसम्बर के दिन को ‘अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस’ के तौर पर मनाया जाता है।