➡ डेली का डोज 11 दिसम्बर 2018
1. निम्नलिखित में से किसने मिस वर्ल्ड 2018 का ख़िताब अपने नाम किया है?
a. मानुषी छिल्लर
b. वेनेसा पोन्स डि लियोन
c. कदिज रोबिनसन
d. निकोलेन निल्सन
2. मिस वर्ल्ड 2018 का ख़िताब जीतने वाली सुंदरी किस देश की नागरिक हैं?
a. वेनेजुएला
b. पेरु
c. अर्जेंटीना
d. मेक्सिको
3. हाल ही में किस अंतरराष्ट्रीय संस्था द्वारा जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि सड़क हादसों में मरने वालों की संख्या वार्षिक 1.35 मिलियन हो गई है जबकि यह आंकड़ा प्रत्येक वर्ष बढ़ रहा है?
a. विश्व बैंक
b. विश्व स्वास्थ्य संगठन
c. अंतरराष्ट्रीय न्यायालय
d. संयुक्त राष्ट्र
4. हाल ही में नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे (NFR) द्वारा की गई घोषणा के अनुसार विश्व का सबसे ऊँचा पुल किस राज्य में बनाया जा रहा है?
a. असम
b. मणिपुर
c. अरुणाचल प्रदेश
d. सिक्किम
5. जापान के बाद भारत ने किस देश को हाल ही में वीज़ा ऑन अराइवल सुविधा देने की घोषणा की है?
a. ब्राज़ील
b. मेक्सिको
c. आयरलैंड
d. दक्षिण कोरिया
6. हाल ही में भारत के किस एयरपोर्ट ने एक दिन में 1,007 फ्लाइट्स के अराइवल और डिपार्चर को संभालकर नया रेकॉर्ड बनाया ?
a. इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (दिल्ली)
b. छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (मुंबई)
c. राजा सांसी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (पंजाब)
d. पालम हवाई अड्डा (दिल्ली)
7. संयुक्त राष्ट्र (यूएन) महासभा द्वारा 1948 को मानवाधिकारों का सार्वभौम घोषणापत्र जारी करने के उपलक्ष्य में किस दिन मानवाधिकार दिवस मनाया जाता है?
a. 8 दिसंबर
b. 9 दिसंबर
c. 10 दिसंबर
d. 11 दिसंबर
8. भारतीय वायुसेना और किस देश के वायुसेना के बीच संयुक्त अभ्यास ‘एक्स एवियइंद्रा-2018’ राजस्थान के जोधपुर में शुरू हुआ?
a. रूस
b. नेपाल
c. चीन
d. जापान
9. किस देश द्वारा हाल ही में फेसबुक पर 10 मिलियन यूरो (लगभग 81 करोड़ रुपये) का जुर्माना लगाया गया है?
a. जापान
b. नेपाल
c. चीन
d. इटली
10. ऐडिलेड में ऑस्ट्रेलिया को कितने रनों से हराकर भारत ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया में किसी टेस्ट सीरीज़ का शुरुआती मैच जीत लिया है?
a. 31 रन
b. 35 रन
c. 40 रन
d. 50 रन
11. किस राज्य के मुख्यमंत्री पी. विजयन और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु ने 09 दिसंबर 2018 को कन्नूर में राज्य के चौथे अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे का उद्घाटन किया?
a. पंजाब
b. केरल
c. कर्नाटक
d. तमिलनाडु
12. केंद्र सरकार ने वार्षिक वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) रिटर्न भरने की अंतिम तिथि बढ़ाकर कितनी तारीख कर दी है?
a. 30 मार्च 2019
b. 25 मार्च 2019
c. 31 दिसंबर 2018
d. 31 मार्च 2019
उत्तर: Answers with Explanaiton in detail
1. c. वेनेसा पोन्स डि लियोन
विवरण: वेनेसा पोन्स डि लियोन ने मिस वर्ल्ड 2018 का ख़िताब जीता है. उन्हें पिछले वर्ष की विजेता मानुषी छिल्लर ने ख़िताब जिताया.
2. d. मेक्सिको
विवरण: मेक्सिको की वेनेसा पोन्स डि लियोन (Vanessa Ponce de Leon) ने मिस वर्ल्ड 2018 का ख़िताब जीता है. वेनेसा पहली मेक्सिको की पहली प्रतियोगी हैं जिन्होंने यह ख़िताब जीता है.
3. b. विश्व स्वास्थ्य संगठन
विवरण: स्वास्थ्य संगठन ने सड़क सुरक्षा पर वैश्विक स्थिति रिपोर्ट- 2018 जारी की है. रिपोर्ट में कहा गया है कि सड़क हादसों में होने वाली मौतों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है.
4. b. मणिपुर
विवरण: हाल ही में नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे (NFR) द्वारा जारी की गई घोषणा के अनुसार मणिपुर में विश्व का सबसे ऊँचा पुल बनाया जा रहा है. यह पुल मणिपुर की आइरिंग नदी पर बन रहा है.
5. d. दक्षिण कोरिया
विवरण: जापान के बाद भारत ने दक्षिण कोरिया को हाल ही में वीज़ा ऑन अराइवल सुविधा देने की घोषणा की है. इस कदम से पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी होने की उम्मीद है.
6. b. छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (मुंबई)
विवरण: बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनैशनल एयरपोर्ट ने एक दिन में 1,007 फ्लाइट्स के अराइवल और डिपार्चर को संभालकर नया रेकॉर्ड बनाया.
7. c. 10 दिसंबर
विवरण: विश्वभर में प्रत्येक वर्ष 10 दिसंबर को मानवाधिकार दिवस मनाया जाता है क्योंकि इसी दिन 1948 को संयुक्त राष्ट्र (यूएन) महासभा ने मानवाधिकारों का सार्वभौम घोषणापत्र जारी किया था.
8. a. रूस
विवरण: भारतीय वायुसेना और रूसी वायुसेना के बीच संयुक्त अभ्यास राजस्थान के जोधपुर में शुरू हुआ. इस युद्ध अभ्यास का आयोजन भारत में जोधपुर में 10 से 22 दिसम्बर के बीच किया जा रहा है.
9. d. इटली
विवरण: इटली द्वारा हाल ही में फेसबुक पर 10 मिलियन यूरो (लगभग 81 करोड़ रुपये) का जुर्माना लगाया गया है. यह जुर्माना फेसबुक पर बिना आज्ञा यूजर्स का डाटा बेचने के कारण लगाया गया है.
10. a. 31 रन
विवरण: ऐडिलेड में ऑस्ट्रेलिया को 31 रनों से हराकर भारत ने इतिहास में पहली बार ऑस्ट्रेलिया में किसी टेस्ट सीरीज़ का शुरुआती मैच जीत लिया है.
11. b. केरल
विवरण: केरल के मुख्यमंत्री पी. विजयन और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु ने 09 दिसंबर 2018 को कन्नूर में राज्य के चौथे अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे का उद्घाटन किया.
12. d. 31 मार्च 2019
विवरण: सरकार ने वार्षिक वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) रिटर्न भरने की अंतिम तिथि बढ़ाकर 31 मार्च 2019 कर दी है. इससे पहले यह रिटर्न दाखिल करने की आखिरी तिथि 31 दिसंबर 2018 थी.