Daily GK Dose capsule in Hindi – 19 June

By | June 19, 2019

डेली का डोज 19 जून 2019

1. क्रिकेट विश्व कप में बांग्लादेश ने किस टीम के द्वारा बनाया गया 322 रनों का लक्ष्य हासिल कर विश्व कप इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा सफल रन चेज़ पूरा किया?
a. वेस्टइंडीज़✔️
b. भारत
c. ऑस्ट्रेलिया
d. इंग्लैंड

2. निम्न में से किस बॉलीवुड एक्टर ने उत्तर प्रदेश में आंख की बीमारियों के बचाव को लेकर अभियान ‘See Now’ लॉन्च किया है?
a. सलमान खान
b. शाहरुख़ खान
c. अमिताभ बच्चन✔️
d. अक्षय कुमार

3. हाल ही में किस देश के सिचुआन प्रांत में आए 6.0 तीव्रता वाले भूकंप के कारण करीब 12 लोगों की मौत हो गई हैं?
a. नेपाल
b. इंडोनेशिया
c. जापान
d. चीन✔️

4. हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने किस राज्य में 1000 अतिरिक्त विदेशी अधिकरणों की स्थापना को मंज़ूरी दी है?
a. कर्नाटक
b. असम✔️
c. तमिलनाडु
d. राजस्थान

5. जर्मनी तथा किस देश के वैज्ञानिकों की एक संयुक्त टीम स्पेक्ट्रम-रॉन्टजेन-गामा नामक अंतरिक्ष दूरबीन लॉन्च करने की योजना बना रही है?
a. चीन
b. जापान
c. फ्रांस
d. रूस✔️

6. हाल ही में किस राज्य में भीषण गर्मी के कारण रेड अलर्ट जारी करते हुए कुछ स्थानों पर धारा-144 लागू की गई है?
a. महाराष्ट्र
b. मध्य प्रदेश
c. बिहार✔️
d. ओडिशा

7. संयुक्त राष्ट्र (यूएन) की द वर्ल्ड पॉपुलेशन प्रॉसपेक्ट्स 2019 रिपोर्ट के मुताबिक चीन को पीछे छोड़ते हुए भारत किस वर्ष तक विश्व का सबसे अधिक आबादी वाला देश होगा?
a. 2027✔️
b. 2026
c. 2025
d. 2024

8. निम्नलिखित में से किस दिन विश्व मरुस्थलीकरण व सूखा रोकथाम दिवस मनाया जाता है?
a. 16 जून
b. 17 जून✔️
c. 18 जून
d. 19 जून

9. निम्नलिखित में से किसे हाल ही में भारतीय जनता पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष चयनित किया गया है?
a. राजनाथ सिंह
b. जेपी नड्डा✔️
c. नितिन गडकरी
d. अमित शाह

10. 17वीं लोकसभा के लिए एनडीए द्वारा निम्नलिखित में से किसे लोकसभा स्पीकर के पद हेतु नामांकित किया गया है?
a. मेनका गांधी
b. उमा भारती
c. संबित पात्रा
d. ओम बिड़ला✔️

उत्तर: Answers with Explanation in Details

1. a. वेस्टइंडीज़
विश्व कप इतिहास में सबसे बड़े सफल रन चेज़ का रिकॉर्ड आयरलैंड के नाम है, जो उसने साल 2011 में इंग्लैंड द्वारा दिया गया 328 रनों का लक्ष्य हासिल कर बनाया था. बांग्लादेश की तरफ से शाकिब ने 99 गेंदों में 16 चौके की मदद से 124 रन की नाबाद पारी खेली.

2. c. अमिताभ बच्चन
इसके तहत उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, लखीमपुर-खीरी और सीतापुर शहरों में रेडियो, टीवी, सोशल मीडिया आदि के माध्यम से आंखों के स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता फैलाई जाएगी. बतौर अमिताभ बच्चन, बचाव जानकारी न होने से ज़्यादातर लोगों को आंखों की बीमारियां होती हैं. अभियान को ‘द फ्रेड होलोज फाउंडेशन और इस्सिलोर विजन फाउंडेशन ने सिघतसेवर्स इंडिया व विजन 2020 के साथ मिलकर लांच किया है.

3. d. चीन
स्थानीय मीडिया के अनुसार, भूकंप से करीब 01 लाख लोग प्रभावित हैं और 10,000 इमारतों को नुकसान पहुंचा है. मंगलवार सुबह भी 5.2 तीव्रता के झटके महसूस किए गए. चीनी भूकंप केंद्र (सीईएनसी) के अनुसार, भूकंप का केंद्र 28.34 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 104.90 डिग्री पूर्वी देशांतर में सतह से 16 किलोमीटर अंदर दर्ज किया गया. इसी इलाके में साल 2008 में 7.9 तीव्रता के भूकंप में करीब 87,000 लोगों की जान गई थी या वे लापता हो गए थे.

4. b. असम
विदेशी अधिनियम 1946 के तहत वह व्यक्ति जो भारत का नागरिक नहीं है, विदेशी माना जाता है. यूनेस्को के अनुसार, आमतौर पर ऐसे लोगों को अवैध प्रवासी कहते हैं जो रोज़गार के लिये अन्य देशों में बिना अनुमति और आवश्यक दस्तावेज़ों के प्रवेश करते हैं.

5. d. रूस
यह दूरबीन ब्रह्मांड का त्रि-आयामी एक्स-रे मानचित्र का निर्माण करेगी और अज्ञात विशालकाय कृष्ण छिद्रों, डार्क एनर्जी एवं सितारों के रहस्यों को सुलझाने में मदद करेगी. इस दूरबीन को रूस निर्मित रॉकेट प्रोटॉन-एम के ज़रिये कज़ाकिस्तान के बैकोनूर कोस्मोड्रोम से अंतरिक्ष में उतारा जाएगा.

6. c. बिहार
बिहार में गर्मी को लेकर रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है. बिहार में अब तक गर्मी से 78 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी हैं. अकेले औरंगाबाद में 47 लोगों की मौत हुई है, जबकि गया में गर्मी को लेकर धारा 144 लागू कर दी गई है. वहीं भीषण गर्मी के कारण 22 जून तक बिहार के सभी स्कूल बंद, शिक्षा विभाग ने इस संबंध में जारी किया है.

7. a. 2027
अगले 8 साल यानी 2027 तक चीन को पछाड़कर दुनिया का सबसे ज्यादा आबादी वाला देश बन जाएगा भारत. संयुक्त राष्ट्र (यूएन) की द वर्ल्ड पॉपुलेशन प्रॉसपेक्ट्स 2019 रिपोर्ट के मुताबिक भारत में 2019 से 2050 तक 27.30 करोड़ लोग बढ़ जाएंगे. अभी भारत की आबादी 137 करोड़ है. वहीं, चीन की जनसंख्या 143 करोड़ है. यूएन की रिपोर्ट को मानें तो इस सदी के अंत तक भारत की आबादी 150 करोड़ हो जाएगी. जबकि, जनसंख्या को नियंत्रित करने की नीतियों के कारण चीन की आबादी 110 करोड़ पर रूक जाएगी.

8. b. 17 जून
हर साल विश्व भर में 17 जून को विश्व मरुस्थलीकरण व सूखा रोकथाम दिवस मनाया जाता है. इस दिवस की घोषणा 30 जनवरी, 1995 को संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा प्रस्ताव पारित करके की गयी थी. इस वर्ष की थीम “let’s grow the future together” है.

9. b. जेपी नड्डा
दिल्ली में बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक में यह फैसला लिया गया. अमित शाह ने पांच साल तक पार्टी अध्यक्ष का दायित्व सफलतापूर्वक निभाया, अब अमित शाह गृहमंत्री हैं इसलिए उन्होंने किसी और को अध्यक्ष का दायित्व देने का आग्रह किया था. संसदीय बोर्ड ने तय किया कि जेपी नड्डा बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष होंगे. इस बीच अमित शाह पार्टी अध्यक्ष बने रहेंगे.

10. d. ओम बिड़ला
लोकसभा अध्यक्ष बनने की रेस में पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी, राधामोहन सिंह, रमापति राम त्रिपाठी, एसएस अहलुवालिया और डॉ. वीरेंद्र कुमार जैसे कई दिग्गज नेताओं के नाम शामिल बताए जा रहे थे. ओम बिड़ला द्वारा नामांकन दाखिल किये जाने के बाद उन्हें औपचारिक रूप से लोकसभा स्पीकर चुना जायेगा. ओम बिड़ला राजस्थान के कोटा से बीजेपी सांसद हैं.

2 thoughts on “Daily GK Dose capsule in Hindi – 19 June

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *