Daily Morning News Current Affairs in Hindi – 19 June

By | June 19, 2019

● ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ मुद्दे पर आज होगी सर्वदलीय बैठक, PM मोदी करेंगे अध्यक्षता.

● स्पीकर के चुनाव में ओम बिड़ला का समर्थन करेगा UPA, ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पर फैसला नहीं.

● बजट से पहले की तैयारी, पीएम मोदी ने की महत्वपूर्ण विभागों के सचिवों के साथ बैठक.

● महाराष्ट्र सरकार का बजट पेशः धनंजय मुंडे का आरोप, सदन में पेश होने से पहले ट्विटर पर लीक हुआ बजट.

● जम्मू कश्मीर: अनंतनाग हमले में शहीद मेजर को रक्षामंत्री और सेना प्रमुख ने दी आखिरी सलामी.

● कर्नाटकः कांग्रेस ने ‘पार्टी विरोधी’ गतिविधियों के लिए रोशन बेग को निलंबित किया.

● मध्यप्रदेश : केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल का बेटा जानलेवा हमला करने के आरोप में गिरफ्तार.

● केंद्र के साथ ममता बनर्जी की तल्खी बढ़ी, दिल्ली में पार्टी प्रमुखों की बैठक में नहीं होंगी शामिल.

● गर्मी का कहर: चेन्नई को नसीब नहीं हो रहा पानी, सप्लाई में हुई 40 फीसदी की कटौती.

● CWC19: मोर्गन की रिकॉर्ड पारी से जीता इंग्लैंड, अफगानिस्तान को 150 रन से हराया.

● पंजाबी फिल्म ‘शाडा’ के प्रमोशन में जुटे दिलजीत दोसांझ, निभाते नज़र आएंगे फोटोग्राफर का किरदार.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *