Daily Current Affairs Updated 25 July 2015

By | July 25, 2015
1. NITI Aayog has constituted an expert panel to suggest ways to promote innovation and entrepreneur friendly ecosystem for pushing job growth. The group will also workout the detailed contours of Atal Innovation Mission (AIM) and Self-Employment & Talent Utilisation (SETU). The Expert Committee has been constituted under the Chairmanship of Prof. Tarun Khanna, Director, South Asia Institute, Harvard University and Jorge Paulo Lemann Professor, Harvard Business School, USA.


नीति आयोग ने नौकरी के क्षेत्र में वृद्धि के लिए नवाचार और उद्यमी अनुकूल पारिस्थितिकी तंत्र को बढ़ावा देने के तरीके सुझाने हेतु एक विशेषज्ञ पैनल का गठन किया है। समूह अटल अभिनव मिशन (एआईम) और स्व-रोजगार तथा प्रतिभा उपयोगिता (सेतु) के विस्तृत ढांचे पर भी कार्य करेगा। विशेषज्ञ समिति दक्षिण एशिया संस्थान, हार्वर्ड विश्वविद्यालय के निदेशक प्रो. तरुण खन्ना और हार्वर्ड बिजनेस स्कूल, यूएसए के प्रोफेसर जॉर्ज पाउलो लीमेन की अध्यक्षता में गठित की गई है।

2. 10-year-old Shubham Jaglan created history by winning the International Junior Golf Academy World Stars event in Las Vegas. He brought home a score of 106 in three rounds to win by five strokes, ahead of two Americans Justin Dang and Sihan Sandhu and Thailand’s Pongsapak Laopakdee for the Boys 9-10 years category title at the Angel Park. Less than a week back, the son of a milkman from rural Haryana, scripted a scintillating one-stroke win at the Junior World Golf Championships being played at Welk Resort Fountain Course in California.
10 वर्षीय शुभम जगलान ने लास वेगास में वर्ल्ड स्टार्स और जूनियर गोल्फ इवेंट में खिताब जीतते हुए इतिहास रच दिया। हरियाणा के दूधवाले के इस बेटे ने दो सप्ताह में दूसरा वर्ल्ड खिताब जीतकर कीर्तिमान रचा। एंजेल पार्क में हुए इस 9-10 वर्ष के बच्चों के इवेंट में शुभम ने तीन राउंड में 106 के स्कोर के साथ पहला स्थान हासिल किया। उन्होंने पांच स्ट्रोक के अंतर से अमेरिका के जस्टिन डेंग और सिहान संधू और थाईलैंह के पोंगसेपाक लाओपाकडी को पछाड़ा। शुभम ने पिछले रविवार को कैलिफोर्नियाके वेल्के रिसोर्ट फाउंटेन कोर्स में जूनियर वर्ल्ड गोल्फ चैंपियनशिप का खिताब हासिल किया था।
3. The hunt for India’s most desirable man by country’s oldest and most prestigious pageant for men came to its end with Rohit Khandewal from Hyderabad being announced Provogue Personal Care Mr India 2015. Rohit Khandewal from Hyderabad was announced Mr India 2015 winner, Rahul Rajasekharan from Bangalore was announced 1st Runner up and Prateek Gujaral from Mumbai was announced 2nd Runner up.
भारत के सबसे वांछित पुरूष की खोज हेतु करायी गई देश की पुरुषों की सबसे पुरानी और सबसे प्रतिष्ठित प्रतियोगिता का समापन हुआ जिसमें हैदराबाद से रोहित खंडेवाल को प्रोवोग पर्सनल केयर मिस्टर इंडिया 2015 घोषित किया गया। हैदराबाद से रोहित खंडेवाल मिस्टर इंडिया 2015 के विजेता घोषित हुए, बैंगलोर से राहुल राजशेखरन प्रथम रनर-अप रहे तथा मुंबई से प्रतीक गुजराल दूसरे रनर-अप घोषित हुए।
4. China announced to provide cash assistance of $10 million to help quake-ravaged Nepal in its reconstruction process. Nepal and China signed a Memorandum of Understanding (MoU) on this following a bilateral meeting on Post Disaster Reconstruction Plan at Nepal’s finance ministry.
चीन ने विनाशकारी भूकंप से प्रभावित हुए नेपाल में पुनर्निर्माण के कार्यों के लिए 10 मिलियन डॉलर की नकद मदद की घोषणा की है। इस सहायता का प्रयोग त्रासदी के बाद पुनर्निर्माण सहायता परियोजना के तहत किया जाएगा। नेपाल और चीन ने इस संदर्भ में एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए।
5. First All Women Trans Continental Road Expedition from Delhi to London was flagged off. The expedition, which started from Major Dhyanchand Stadium of New Delhi, was flagged off by Union Minister of Chemical and Fertilizers, Ananth Kumar and Minister of State (Independent Charge) for Youth Affairs & Sports Sarbananda Sonowal. The three woman participants, namely Nidhi Tiwari, Rashmi Koppar and Soumaya Goel, will reach United Kingdom in 55 days.
दिल्ली से लंदन के बीच पहला अंतर महाद्वीपीय महिला सड़क अभियान रवाना किया गया। नई दिल्ली के मेजर ध्यानचंद स्टेडियम से शुरू किये गए इस अभियान को केंद्रीय रसायन मंत्री और उर्वरक, अनंत कुमार तथा युवा एवं खेल राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) सर्वानंद सोनोवाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। तीन महिला प्रतिभागी निधि तिवारी, रश्मि कोप्पर तथा सौम्या गोयल 55 दिनों में इंग्लैंड पहुंचेंगी।
6. Puducherry became the first city to send its nomination for the “Smart City” mission as the Union Territory of Puducherry nominated its capital city for inclusion in this ambitious project. Puducherry which has a population of 6,57,209 has done well in respect of several Stage-1 evaluation criteria and scored 75 of the possible 100 marks.
केन्द्र शासित प्रदेश पुड्डुचेरी द्वारा अपनी राजधानी पुड्डुचेरी को “स्मार्ट सिटी”मिशन योजना के लिए नामित किया है तथा इस महात्वाकांक्षी योजना के लिए नामांकन भेजने वाला यह देश का पहला राज्य बन गया है। 6,57,209 की जनसंख्या वाले पुड्डुचेरी ने योजना के प्रथम चरण में कुल 100 अंकों में से 75 अंक प्राप्त कर अपना नामांकन काफी मजबूत कर लिया है।
7. India climbed up a rung to occupy the eighth spot in the men’s section, while the eves remained static at 13th position in the latest International Hockey Federation (FIH) rankings issued. The FIH released the latest world rankings following the completion of four events comprising the Hockey World League Semi-Finals in Buenos Aires and Antwerp (men); Valencia and Antwerp (women). World Cup holders Australia men and the Netherlands women remain at the top of the chart.
भारत की पुरूष हाकी टीम अंतरराष्ट्रीय हाकी महासंघ (एफआईएच) की जारी विश्व रैंकिंग में एक पायदान ऊपर चढ़कर आठवें स्थान पर पहुंच गयी है जबकि महिला टीम पहले की तरह 13वें स्थान पर बनी हुई है। एफआईएच ने ब्यूनस आयर्स और एंटवर्प में खेले गये हाकी विश्व लीग सेमीफाइनल्स (पुरूष) तथा वेलेंसिया और एंटवर्प में खेले गये महिला वर्ग के सेमीफाइनल्स के बाद रैंकिंग जारी की। विश्व कप विजेता आस्ट्रेलिया की पुरूष टीम और नीदरलैंड की महिला टीम अपने -अपने वर्गों में शीर्ष पर बनी हुई हैं।
8. Pulitzer winning Indian-born American doctor Siddhartha Mukherjee has been nominated for an Emmy Award for the documentary series on cancer based on his book ‘The Emperor of All Maladies: A Biography of Cancer’. The six-hour programme based and titled after Mukherjee’s Pulitzer Prize-winning 2010 book Produced and co-written by US filmmaker Ken Burns, the documentary titled “Cancer: The Emperor of All Maladies” is a six-hour series for American TV channel PBS and is based on Mukherjee’s book.
भारतीय मूल के अमेरिकी चिकित्सक एवं पुलित्जर पुरस्कार विजेता सिद्धार्थ मुखर्जी की कैंसर पर लिखी गई किताब ‘द एंपरर ऑफ ऑल मेलाडीज: ए बायोग्राफी ऑफ कैंसर’ पर आधारित डॉक्यूमेंट्री को एम्मी अवॉर्ड के लिए नामित किया गया है। ‘कैंसर: द एंपरर ऑफ ऑल मेलाडीज’ नाम से बनीं डॉक्यूमेंट्री के निर्माता अमेरिकी फिल्मकार केन बर्न्‍स हैं और उन्होंने डॉक्यूमेंट्री को लिखने में भी योगदान दिया है। यह डॉक्यूमेंट्री छह घंटे की है और अमेरिकी टेलीविजन चैनल पीबीएस के लिए बनाई गई है।
9. Ravi Kailas, Chairman and CEO, Mytrah Energy, was named the ‘Wind Power Person of the year 2015’ at the 3rd World Renewable Energy Conference in New Delhi. The award was conferred on him by the Renewable Energy Expert Committee headed by Dr. Praveen Saxena, Former Advisor, Ministry of New & Renewable Energy.
माईत्रा एनर्जी के अध्यक्ष और सीईओ रवि कैलाश को नई दिल्ली में आयोजित तीसरे विश्व अक्षय ऊर्जा सम्मेलन में ‘विंड पावर पर्सन ऑफ द इयर 2015’ नामित किया गया। नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के पूर्व सलाहकार डॉ. प्रवीण सक्सेना की अध्यक्षता में अक्षय ऊर्जा विशेषज्ञ समिति द्वारा उनको इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
10. Pakistan will buy eight submarines from China in a multi-billion dollar deal that will boost Pakistani navy’s maritime capabilities. An agreement was reached during a meeting between Pakistan Finance Minister Ishaq Dar and Xu Ziqin, President of state-owned China Shipbuilding & Offshore International Company Limited (SCOC)– the trade arm of China Shipbuilding Industry Corporation. The two sides in-principle agreed on the sale of eight submarines that China will provide to Pakistan Navy.
पाकिस्तान अरबों डॉलर के एक सौदे के तहत चीन से आठ पनडुब्बियां खरीदेगा, जिससे पाकिस्तानी नौसना की समुद्री क्षमताओं में बढोत्तरी होगी। इस संबंध में पाकिस्तान के वित्त मंत्री इशाक डार और चीन सरकार के स्वामित्व वाली चाइना शिपबिल्डिंग एंड ऑफशोर इंटरनेशनल कंपनी लिमिटेड (एससीओएस) के अध्यक्ष जु जिकिन के बीच बैठक के दौरान एक समझौता हुआ था। दोनों पक्ष सैद्धांतिक तौर पर आठ पनडुब्बियों की बिक्री पर सहमत हुए जो चीन द्वारा पाकिस्तान की नौसेना को उपलब्ध कराई जाएंगी।