Daily Current Affairs Updated 1 October 2015

By | October 1, 2015
With $31 billion of foreign capital inflows, India has surpassed China and the US to take the pole position in attracting largest FDI in the first half of 2015. The Finance Ministry forwarded a report published in Financial Times, London, that said “India grabs investment league pole position.” In 2014 India ranked fifth in terms of capital investment, after China, the US, the UK and Mexico. According to the report India has attracted $31 billion of FDI in H1 2015, ahead of $28 billion of China and $27 billion of US.


भारत ने 2015 की पहली छमाही में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश अर्थात एफडीआई को आकर्षित करने के मामले में चीन और अमेरिका को पीछे छोड़ दिया है। इस अवधि में भारत को 31 अरब डॉलर का विदेशी निवेश हासिल हुआ है। वित्त मंत्रालय ने फाइनेंशियल टाइम्स (लंदन) में प्रकाशित एक रिपोर्ट भेजी है जिसमें कहा गया है, ‘निवेश में भारत शीर्ष पर है।’ भारत 2014 में चीन, अमेरिका, ब्रिटेन और मैक्सिको के बाद पूंजी निवेश के मामले में पांचवे नंबर पर था। इस रिपोर्ट के अनुसार, 2015 की पहली छमाही में भारत को 31 अरब डॉलर एफडीआई मिला। वहीं, चीन को 28 अरब डॉलर और अमेरिका को 27 अरब डॉलर एफडीआई मिला।

2. Naval warship INS Kochi, the largest-ever warship built in India, was commissioned by Defence Minister Manohar Parrikar at the Naval Dockyard in Mumbai. It is of 7,500-tonne. The strike range of INS Kochi is 300 km and hit 50 targets simultaneously.
नौसेना युद्धपोत आईएनएस कोच्चि जो भारत में निर्मित विशालतम युद्धपोत है, का मुंबई में नेवल डॉकयार्ड में रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर द्वारा जलावतरण किया गया। यह 7,500 टन का है। आईएनएस कोच्चि की मारक क्षमता 300 किमी. है और यह एक साथ 50 लक्ष्यों पर निशाना लगा सकता है।
3. China launched a new-generation satellite into orbit that will support its global navigation and positioning network. The satellite was boosted by a Long March-3B carrier rocket. It is the 20th satellite of the BeiDou Navigation Satellite System (BDS), and puts China one step closer to providing an alternative to the US-operated GPS. For the first time, the satellite featured a hydrogen atomic clock.
चीन ने नई पीढ़ी के एक उपग्रह का प्रक्षेपण किया, जिससे वैश्विक नेविगेशन और पोजीशिनिंग नेटवर्क में मदद मिलेगी। उपग्रह को एक लान्ग मार्च-3बी कैरियर रॉकेट के सहारे छोड़ा गया। यह बेईदोउ नेविगेशन सेटेलाइट सिस्टम (बीडीएस) का 20वां उपग्रह है। इसके साथ ही चीन, अमेरिका-संचालित जीपीएस का विकल्प उपलब्ध कराने की दिशा में एक कदम आगे बढ़ गया है। पहली बार उपग्रह में एक हाईड्रोजन अटॉमिक घड़ी लगाई गई है।
4. Maharashtra State Government announced popular Violinist and music composer Prabhakar Jog as the winner of Lata Mangeshkar Award for Lifetime Achievement (2015) for his contribution in the field of Music. In his sixty-years journey Prabhakar has made outstanding contribution in Hindi and Marathi music industry.
महाराष्ट्र राज्य सरकार ने प्रसिद्ध वायलिन वादक और संगीतकार प्रभाकर जोग को संगीत के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए लता मंगेशकर अवॉर्ड फॉर लाइफटाइम अचीवमेंट (2015) का विजेता घोषित किया है। प्रभाकर ने साठ साल के अपने सफर में हिन्दी और मराठी संगीत जगत में उत्कृष्ट योगदान दिया है।
5. Former Indian ambassador to Nepal Jayant Prasad was appointed as the Director General of Institute of Defence Studies and Analyses (IDSA), the prestigious New Delhi-based think tank on strategic affairs.
नेपाल में भारत के पूर्व राजदूत जयंत प्रसाद को नई दिल्ली स्थित रक्षा अध्ययन एवं विश्लेषण संस्थान (आईडीएसए) के महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है।
6. Following its sixteenth annual general meeting in New Delhi, the board of directors of the Indian Broadcasting Foundation (IBF) re-elected Uday Shankar of Star India as President for a second term. Uday Shankar succeeded Man Jit Singh.
स्टार इंडिया के सीईओ उदय शंकर को ‘इंडियन ब्राडकास्टिंग फाउंडेशन’ (आईबीएफ) के अध्यक्ष के रूप में पुन: निर्वाचित कर लिया गया है। नई दिल्ली में हुई आईबीएफ की 16वीं आमसभा में निदेशक मंडल नें दूसरी बार शंकर को फाउंडेशन का अध्यक्ष चुना। उदय शंकर ने मन जीत सिंह का स्थान लिया है।
7. Nitin Gadkari, the Union Minister of Road Transport & Highways and Shipping, launched the Green Highways (Plantation, Transplantation, Beautification & Maintenance) Policy, 2015 in New Delhi. According to the provisions of the Green Highways Policy 2015, about Rs. 1000 crore per year will be available for plantation purpose on Highways by keeping aside 1% of the expenses for the construction of highways.
केन्द्रीय सड़क यातायात एवं राजमार्ग तथा जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी ने हरित राजमार्ग (वृक्षारोपण, पौधारोपण, सौदर्यीकरण और प्रबंधन) नीति 2015 को नई दिल्ली में जारी किया। हरित राजमार्ग नीति 2015 के प्रावधानों के अनुसार राजमार्गों के निर्माण के लिए व्यय होने वाले धन के 1% हिस्से को अलग रखकर ही प्रतिवर्ष 1,000 करोड़ रुपए की धनराशि राजमार्ग पर वृक्षारोपण प्रयोजन के लिए उपलब्ध कराई जाएगी।
8. Chinese President Xi Jinping announced that Beijing will establish an assistance fund with an initial pledge of $2 billion to help developing countries implement a sweeping global sustainable development agenda over the next 15 years. China will continue to increase investment in the least developed countries, aiming to increase its total to $12 billion by 2030.
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने घोषणा की है कि बीजिंग अगले 15 वर्षों में विकासशील देशों को एक व्यापक वैश्विक सतत विकास के एजेंडे को लागू करने में मदद करने के लिए 2 बिलियन अमेरिकी डॉलर की प्रारंभिक राशि के साथ एक सहायता कोष स्थापित करेगा। 2030 तक कुल राशि में 12 बिलियन अमेरिकी डॉलर की वृद्धि के लक्ष्य के साथ चीन अल्पतम विकसित देशों में निवेश को बढ़ाना जारी रखेगा।
9. Chinese President Xi Jinping announced a major initiative to help developing countries reduce poverty. The “Six 100s” initiative, declared at a South-South cooperation roundtable Xi hosted, covers poverty reduction, agriculture, trade, environment, health and education. China will make available to developing countries in the next five years 100 poverty reduction programs, 100 agricultural cooperation projects, 100 trade promotion programs, 100 environment protection and climate change programs, 100 hospitals and clinics, as well as 100 schools and vocational training centers.
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने विकासशील देशों से गरीबी हटाने में मदद करने के लिए एक व्यापक पहल की घोषणा की है। शी ने दक्षिण-दक्षिण सहयोग के दौरान “सिक्स 100” अभियान की घोषणा की, जिसमें गरीबी उन्मूलन, कृषि, व्यापार, पर्यावरण, स्वास्थ्य एवं शिक्षा को शामिल किया गया है। चीन अगले पांच सालों में विकासशील देशों के लिए गरीबी उन्मूलन के लिए 100, कृषि सहयोग परियोजनाओं के लिए 100, पर्यावरणीय सुरक्षा के लिए 100, जलवायु परिवर्तन के लिए 100, अस्पताल एवं क्लीनिक के लिए 100, स्कूल एवं व्यावसायिक प्रशिक्षण केंद्रों के लिए 100 कार्यक्रम शुरू करेगा।
10. FC Goa has appointed former footballer and seasoned administrator Sukhvinder Singh as its CEO. Sukhvinder has previously worked with the All India Football Federation.
एफसी गोवा ने पूर्व फुटबालर और मशहूर खेल प्रशासक सुखविंदर सिंह को अपना सीईओ नियुक्त किया है। सुखविंदर पहले अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ के साथ काम कर चुके हैं।
11. Chinese e-commerce giant Alibaba Group Holding and Ant Financial Services Group will make a strategic investment in Paytm. Paytm is presently India’s largest mobile payment and commerce platform.
चीन की दिग्गज ई-कॉमर्स कम्पनी अलीबाबा ग्रप होल्जिंग तथा एण्ट फाइनेंशियल सर्विसेज ग्रप पेटीएम में रणनीतिक निवेशक करेंगे। पेटीएम वर्तमान में भारत का सबसे बड़ी मोबाइल भुगतान और वाणिज्य मंच है।
12. Anil Khanna, President of All India Tennis Association has been elected as Vice President of International Tennis Federation (ITF). Khanna, joins Katrina Adams of the United States and Rene Stambach of Switzerland as Vice Presidents.
अखिल भारतीय टेनिस संघ के अध्यक्ष अनिल खन्ना को अंतर्राष्ट्रीय टेनिस महासंघ (आईटीएफ) का उपाध्यक्ष चुना गया। खन्ना के साथ अमेरिका की कटरीना एडम्स और स्विट्जरलैंड की रेने स्टामबाक को भी आईटीएफ का उपाध्यक्ष चुना गया है।
13. Indian shooter Gurpreet Singh and Jitu Rai clinched a silver and bronze, respectively, in the men’s 10m metre Air Pistol event at the Asian Air Gun Championship. Sepehr Safari Boroujeni of Iran claimed the gold medal.
भारतीय निशानेबाज गुरप्रीत सिंह और जीतू राय ने एशियन एयर गन चैम्पियनशिप की पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में क्रमशः रजत और कांस्य पदक जीते। इस स्पर्धा का स्वर्ण पदक ईरान के सेपेहर सफारी बोरूजेनी ने जीता।