TOP – HEADLINES – 15.10.2015
1. Jamaican writer Marlon James has been conferred with the prestigious Man Booker Prize for 2015 for his novel ‘A Brief History of Seven Killings’. It is the first Booker Prize to be won by a Jamaican.
जमैका के लेखक मार्लोन जेम्स को उनके उपन्यास ‘ए ब्रीफ हिस्ट्री ऑफ सेवन किलिंग्स’के लिए वर्ष 2015 का प्रतिष्ठित मैन बुकर पुरस्कार प्रदान किया गया है। यह एक जमैका के लेखक द्वारा जीता जाने वाला पहला बुकर पुरस्कार है।
जमैका के लेखक मार्लोन जेम्स को उनके उपन्यास ‘ए ब्रीफ हिस्ट्री ऑफ सेवन किलिंग्स’के लिए वर्ष 2015 का प्रतिष्ठित मैन बुकर पुरस्कार प्रदान किया गया है। यह एक जमैका के लेखक द्वारा जीता जाने वाला पहला बुकर पुरस्कार है।
2. India ranks third among global startup ecosystems with more than 4,200 new-age companies, according to IT industry body Nasscom. According to Nasscom President R. Chandrashekhar India has been given third position just after the US and the UK.
आईटी उद्योगों के संगठन नासकॉम के अनुसार वैश्विक स्टार्टअप इकोसिस्टम में भारत को तीसरे स्थान पर रखा गया है जहां 4,200 से अधिक नई कंपनियां (स्टार्टअप) हैं। नासकॉम के अध्यक्ष आर. चंद्रशेखर के अनुसार भारत को अमेरिका व ब्रिटेन के बाद तीसरा स्थान दिया गया है।
आईटी उद्योगों के संगठन नासकॉम के अनुसार वैश्विक स्टार्टअप इकोसिस्टम में भारत को तीसरे स्थान पर रखा गया है जहां 4,200 से अधिक नई कंपनियां (स्टार्टअप) हैं। नासकॉम के अध्यक्ष आर. चंद्रशेखर के अनुसार भारत को अमेरिका व ब्रिटेन के बाद तीसरा स्थान दिया गया है।
3. Union Finance Minister Arun Jaitley has been honoured with ‘Finance Minister of the Year, Asia’ Award by London-based publication Emerging Markets. The magazine has recognised Jaitley’s efforts for India’s relative economic success over the last 18 months.
केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली को ‘फाइनेंस मिनिस्टर ऑफ द ईयर, एशिया’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। उनका यह चुनाव लंदन की प्रतिष्ठित पत्रिका ‘इमर्जिग मार्केट्स’ ने किया। पत्रिका ने 18 महीनों में भारत की आर्थिक सफलता में जेटली के प्रयासों के लिए उन्हें इस पुरस्कार से सम्मानित किया है।
केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली को ‘फाइनेंस मिनिस्टर ऑफ द ईयर, एशिया’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। उनका यह चुनाव लंदन की प्रतिष्ठित पत्रिका ‘इमर्जिग मार्केट्स’ ने किया। पत्रिका ने 18 महीनों में भारत की आर्थिक सफलता में जेटली के प्रयासों के लिए उन्हें इस पुरस्कार से सम्मानित किया है।
4. IAS officer Alkesh Sharma was appointed as the Chief Executive Officer and Managing Director of the Delhi-Mumbai Industrial Corridor Development Corporation (DMICDC).
आईएएस अधिकारी अल्केश शर्मा को दिल्ली-मुंबई इंडस्ट्रियल कॉरिडोर डेवलपमेंट कारपोरेशन (डीएमआईसीडीसी) का मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया।
आईएएस अधिकारी अल्केश शर्मा को दिल्ली-मुंबई इंडस्ट्रियल कॉरिडोर डेवलपमेंट कारपोरेशन (डीएमआईसीडीसी) का मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया।
5. President Pranab Mukherjee visited Palestine where he gave $5 million to the Palestinian government as a budgetary support after talks with his Palestinian counterpart Mahmoud Abbas in Ramallah. Both countries have also announced five projects worth $17.79 million aimed at capacity building in the Palestinian territories. The projects include a $12 million techno park, a $4.5 million Palestine Institute for Diplomacy and a $1 million India-Palestine Centre for Excellence in Gaza.
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने फिलिस्तीन का दौरा किया जहां उन्होंने रमल्ला में उनके फिलीस्तीनी समकक्ष महमूद अब्बास के साथ बातचीत के बाद फिलिस्तीनी सरकार को बजटीय सहायता के रूप में 5 मिलियन डॉलर की सहायता प्रदान की। दोनों देशों ने फिलीस्तीनी राज्य क्षेत्र में क्षमता निर्माण के उद्देश्य से 17.79 मिलियन अमेरिकी डॉलर की पांच परियोजनाओं की भी घोषणा की। परियोजनाओं में 12 मिलियन डॉलर का टेक्नो पार्क, 4.5 मिलियन डॉलर का फिलीस्तीन राजनयिक संस्थान और गाजा में उत्कृष्टता के लिए 1 मिलियन डॉलर का भारत-फिलिस्तीन सेंटर फॉर एक्सिलेंस शामिल हैं।
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने फिलिस्तीन का दौरा किया जहां उन्होंने रमल्ला में उनके फिलीस्तीनी समकक्ष महमूद अब्बास के साथ बातचीत के बाद फिलिस्तीनी सरकार को बजटीय सहायता के रूप में 5 मिलियन डॉलर की सहायता प्रदान की। दोनों देशों ने फिलीस्तीनी राज्य क्षेत्र में क्षमता निर्माण के उद्देश्य से 17.79 मिलियन अमेरिकी डॉलर की पांच परियोजनाओं की भी घोषणा की। परियोजनाओं में 12 मिलियन डॉलर का टेक्नो पार्क, 4.5 मिलियन डॉलर का फिलीस्तीन राजनयिक संस्थान और गाजा में उत्कृष्टता के लिए 1 मिलियन डॉलर का भारत-फिलिस्तीन सेंटर फॉर एक्सिलेंस शामिल हैं।
6. Iran’s parliament approved a historic nuclear deal with world powers and paves the way for its formal implementation. Under the agreement, Iran agreed to eliminate its stockpile of medium-enriched uranium, heavily cut its stockpile of low-enriched uranium and reduce by about two-thirds the number of its centrifuges for at least 15 years. Iran also agreed not to build any new uranium-enriching plants.
ईरान की संसद ने विश्व के प्रमुख देशों के साथ ऐतिहासिक परमाणु समझौते को मंजूरी दे दी है और इसके औपचारिक रूप से लागू होने का अब रास्ता साफ हो गया है। समझौते के तहत ईरान मध्यम क्षमता वाले यूरेनियम का भंडार खत्म करने और कम क्षमता वाले यूरेनियम भंडार में भारी कटौती करने पर सहमत हो गया है। वह कम से कम 15 वर्ष तक सेंट्रीफ्यूज की संख्या में दो तिहाई कमी करने पर भी राजी हुआ है। इस अवधि में ईरान नये यूरेनियम संयंत्र भी नहीं लगाएगा।
ईरान की संसद ने विश्व के प्रमुख देशों के साथ ऐतिहासिक परमाणु समझौते को मंजूरी दे दी है और इसके औपचारिक रूप से लागू होने का अब रास्ता साफ हो गया है। समझौते के तहत ईरान मध्यम क्षमता वाले यूरेनियम का भंडार खत्म करने और कम क्षमता वाले यूरेनियम भंडार में भारी कटौती करने पर सहमत हो गया है। वह कम से कम 15 वर्ष तक सेंट्रीफ्यूज की संख्या में दो तिहाई कमी करने पर भी राजी हुआ है। इस अवधि में ईरान नये यूरेनियम संयंत्र भी नहीं लगाएगा।
7. Spain’s leading Football club Real Madrid superstar Cristiano Ronaldo (Portugal) has been presented with the Golden Boot award for the 2014-15 season for scoring highest goals in Europe’s last domestic season. The Portuguese forward netted 48 goals in 35 La Liga matches last season.
स्पेन के अग्रणी फुटबाल क्लब रियल मेड्रिड के लिए खेलने वाले पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो को यूरोप के पिछले घरेलू सत्र में सर्वाधिक गोल करने के लिए रिकॉर्ड चौथी बार सत्र 2014-15 का गोल्डन बूट अवार्ड प्रदान किया गया। इससे पहले कोई भी खिलाड़ी चार बार यह अवार्ड नहीं जीत सका था। रोनाल्डो ने ला लीगा के पिछले सत्र में 35 मैच खेलते हुए 48 गोल किए थे।
8. Rajasthan Government has taken lead in promoting affordable housing by signing four MoUs firming up an investment of Rs. 5,400 cr. These four MoUs were a part of 27 MoUs signed entailing an investment of Rs.12,478 cr in housing and urban development projects. Tata Housing Development Company Ltd has committed to invest Rs. 2,000 cr in affordable and mixed use township in Rajasthan.
राजस्थान सरकार सस्ते घरों के निर्माण को प्रोत्साहन देने वाली पहली राज्य सरकार बन गयी है जिसके लिए उसने निजी क्षेत्रों के साथ 5,400 करोड़ रूपये के निवेश के लिए चार सहमति पत्रों पर हस्ताक्षर किये हैं। यह सहमति पत्र पूर्व में किये गये 27 सहमति पत्रों का अंग हैं और इस तरह आवासीय और शहरी विकास परियोजनाओं में कुल 12,478 करोड़ रूपये के निवेश से संबंधित हैं। टाटा हाउसिंग डेवलेपमेंट कंपनी लिमिटेड ने राजस्थान में सस्ते और टाउनशिप के मिश्रित उपयोग के लिए 2,000 करोड़ रूपये के निवेश की प्रतिबद्धता की है।
स्पेन के अग्रणी फुटबाल क्लब रियल मेड्रिड के लिए खेलने वाले पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो को यूरोप के पिछले घरेलू सत्र में सर्वाधिक गोल करने के लिए रिकॉर्ड चौथी बार सत्र 2014-15 का गोल्डन बूट अवार्ड प्रदान किया गया। इससे पहले कोई भी खिलाड़ी चार बार यह अवार्ड नहीं जीत सका था। रोनाल्डो ने ला लीगा के पिछले सत्र में 35 मैच खेलते हुए 48 गोल किए थे।
8. Rajasthan Government has taken lead in promoting affordable housing by signing four MoUs firming up an investment of Rs. 5,400 cr. These four MoUs were a part of 27 MoUs signed entailing an investment of Rs.12,478 cr in housing and urban development projects. Tata Housing Development Company Ltd has committed to invest Rs. 2,000 cr in affordable and mixed use township in Rajasthan.
राजस्थान सरकार सस्ते घरों के निर्माण को प्रोत्साहन देने वाली पहली राज्य सरकार बन गयी है जिसके लिए उसने निजी क्षेत्रों के साथ 5,400 करोड़ रूपये के निवेश के लिए चार सहमति पत्रों पर हस्ताक्षर किये हैं। यह सहमति पत्र पूर्व में किये गये 27 सहमति पत्रों का अंग हैं और इस तरह आवासीय और शहरी विकास परियोजनाओं में कुल 12,478 करोड़ रूपये के निवेश से संबंधित हैं। टाटा हाउसिंग डेवलेपमेंट कंपनी लिमिटेड ने राजस्थान में सस्ते और टाउनशिप के मिश्रित उपयोग के लिए 2,000 करोड़ रूपये के निवेश की प्रतिबद्धता की है।
9. China operationalised all six of the station’s units which were incorporated into the power grid units of the Zam Hydropower Station, the largest dam in Tibet, built on river Brahmaputra, raising concerns in India over the likelihood of disrupting water supplies. The Zam Hydropower Station has been built at a cost of $1.5 billion (approximately Rs. 9764 crores).
तिब्बत में ब्रह्मपुत्र नदी पर बनी चीन की सबसे बड़ी पनबिजली परियोजना – जम हाइड्रोपावर स्टेशन की सभी छह इकाइयों का समावेश पावर ग्रिड में करने के साथ ही इसका संचालन शुरू कर दिया गया है, जबकि इस परियोजना से जल आपूर्ति में व्यवधान उत्पन्न होने की आशंका पर भारत की चिंता बढ़ गई है। जम हाइड्रोपावर स्टेशन 1.5 बिलियन डॉलर (लगभग 9764 करोड़ रुपये) की लागत से बनाया गया है।
तिब्बत में ब्रह्मपुत्र नदी पर बनी चीन की सबसे बड़ी पनबिजली परियोजना – जम हाइड्रोपावर स्टेशन की सभी छह इकाइयों का समावेश पावर ग्रिड में करने के साथ ही इसका संचालन शुरू कर दिया गया है, जबकि इस परियोजना से जल आपूर्ति में व्यवधान उत्पन्न होने की आशंका पर भारत की चिंता बढ़ गई है। जम हाइड्रोपावर स्टेशन 1.5 बिलियन डॉलर (लगभग 9764 करोड़ रुपये) की लागत से बनाया गया है।
10. Indian community groups in the UK have launched a ‘Modi Express’ bus for a month-long tour around iconic landmarks to mark Prime Minister Narendra Modi’s maiden visit to the country next month. The bus made its first stop at Ealing Road, Wembley also known as ‘Little India’.
ब्रिटेन में भारतीय समुदाय के समूहों ने अगले महीने देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पहले दौरे के उपलक्ष्य में चर्चित स्थलों के इर्द गिर्द एक माह के लिए ‘मोदी एक्सप्रेस’ बस की शुरूआत की है। यह बस सबसे पहले वेंबली के एलिंग रोड पर रूकी जिसे ‘लिटिल इंडिया’ के नाम से जाना जाता है।
ब्रिटेन में भारतीय समुदाय के समूहों ने अगले महीने देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पहले दौरे के उपलक्ष्य में चर्चित स्थलों के इर्द गिर्द एक माह के लिए ‘मोदी एक्सप्रेस’ बस की शुरूआत की है। यह बस सबसे पहले वेंबली के एलिंग रोड पर रूकी जिसे ‘लिटिल इंडिया’ के नाम से जाना जाता है।
11. Telecom service provider Telenor India, earlier known as Uninor, appointed Sharad Malhotra as its new Chief Executive Officer (CEO). He succeeds Vivek Sood.
शरद मेहरोत्रा को दूरसंचार सेवाएं देने वाली कंपनी टेलीनॉर इंडिया (पहले यूनिनॉर के नाम से जानी जाती थी) का मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया गया है। मेहरोत्रा विवेक सूद का स्थान ल
शरद मेहरोत्रा को दूरसंचार सेवाएं देने वाली कंपनी टेलीनॉर इंडिया (पहले यूनिनॉर के नाम से जानी जाती थी) का मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया गया है। मेहरोत्रा विवेक सूद का स्थान ल