TOP – HEADLINES – 07.10.2015
1. William C. Campbell (US), Satoshi Omura (Japan) and Youyou Tu (China) are the three scientists jointly chosen for the Nobel Prize 2015 for Medicine (or Physiology) as announced by the Nobel Prize Committee. Campbell and Omura were chosen for their discoveries concerning a novel therapy against infections caused by roundworm parasites. Youyou Tu was chosen for her discoveries concerning a novel therapy for malaria.
विलियम सी. कैम्पबेल (अमेरिका), सातोशी ओमुरा (जापान) और यूयू टू (चीन) वह तीन वैज्ञानिक हैं जिन्हें संयुक्त रूप से वर्ष 2015 का चिकित्सा का नोबेल पुरस्कार प्रदान करने की घोषणा नोबेल पुरस्कार समिति ने की। कैम्पबेल और ओमुरा को राउण्डवॉर्म पैरासाइट सम्बन्धी इन्फेक्शन के इलाज के लिए खोजे गए क्रांतिकारी तरीके के लिए संयुक्त रूप से नोबेल पुरस्कार प्रदान करने की घोषणा की गई है। युयु टू को मलेरिया के इलाज के लिए उनके द्वारा की गई नई खोज के लिए नोबेल पुरस्कार दिया जायेगा।
2. India and Germany inked 18 pacts to boost bilateral cooperation in a broad range of areas like defence, security, intelligence, railways, trade and investment, clean energy, etc. during the three-day visit of German Chancellor Angela Merkel to India.
भारत और जर्मनी के बीच, जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल की भारत की तीन दिवसीय यात्रा के दौरान रक्षा, सुरक्षा, सूचना, रेलवे, व्यापार और निवेश, स्वच्छ ऊर्जा, आदि, जैसे क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ावा देने के लिए 18 समझौतों पर हस्ताक्षर हुए।
भारत और जर्मनी के बीच, जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल की भारत की तीन दिवसीय यात्रा के दौरान रक्षा, सुरक्षा, सूचना, रेलवे, व्यापार और निवेश, स्वच्छ ऊर्जा, आदि, जैसे क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ावा देने के लिए 18 समझौतों पर हस्ताक्षर हुए।
3. German Chancellor Angela Merkel announced to assist India with Euro 2 billion ($2.25 billion) for developing a clean energy corridor and solar projects during Indo-German Summit 2015 organised by NASSCOM in Bengaluru.
जर्मन चांसलर एंजेला मार्केल ने बेंगलुरु में नैसकॉम द्वारा आयोजित इंडो-जर्मन शिखर सम्मेलन 2015 के दौरान स्वच्छ ऊर्जा गलियारे के विकास और सौर ऊर्जा परियोजनाओं के लिए भारत को 2 अरब यूरो (2.25 बिलियन डॉलर) की सहायता प्रदान करने की घोषणा की।
जर्मन चांसलर एंजेला मार्केल ने बेंगलुरु में नैसकॉम द्वारा आयोजित इंडो-जर्मन शिखर सम्मेलन 2015 के दौरान स्वच्छ ऊर्जा गलियारे के विकास और सौर ऊर्जा परियोजनाओं के लिए भारत को 2 अरब यूरो (2.25 बिलियन डॉलर) की सहायता प्रदान करने की घोषणा की।
4. Spanish tennis player David Ferrer won the men’s singles title of Malaysian Open 2015 held at Kuala Lumpur by defeating Spain’s Feliciano Lopez.
स्पेन के टेनिस खिलाड़ी डेविड फेरर ने स्पेन के फेलिसियानो लोपेज को पराजित करके कुआलालंपुर में मलेशियन ओपन 2015 के पुरुष एकल वर्ग का खिताब जीत लिया।
स्पेन के टेनिस खिलाड़ी डेविड फेरर ने स्पेन के फेलिसियानो लोपेज को पराजित करके कुआलालंपुर में मलेशियन ओपन 2015 के पुरुष एकल वर्ग का खिताब जीत लिया।
5. World’s highest terrestrial Research and Development centre was established by the Defence Research and Development Organisation (DRDO) at Changla (Ladakh), Jammu & Kashmir. Its name is ‘Extreme Altitude Research Centre’.
रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने चांग्ला (लद्दाख), जम्मू-कश्मीर में विश्व के सबसे ऊँचाई पर स्थित स्थलीय अनुसंधान एवं विकास केन्द्र की स्थापना की है। इसका नाम ‘एक्स्ट्रीम एल्टीट्यूड रिसर्च सेण्टर’ है।
रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने चांग्ला (लद्दाख), जम्मू-कश्मीर में विश्व के सबसे ऊँचाई पर स्थित स्थलीय अनुसंधान एवं विकास केन्द्र की स्थापना की है। इसका नाम ‘एक्स्ट्रीम एल्टीट्यूड रिसर्च सेण्टर’ है।
6. Sanjay Kaushik, general manager of Crowne Plaza, Kochi, received the ‘Best General Manager, South India’ award at the 11th Hospitality India Annual Travel Awards held in New Delhi.
संजय कौशिक जो क्राउन प्लाजा, कोच्चि के जनरल मैनेजर हैं, को नई दिल्ली में आयोजित 11वें हॉस्पिटैलिटी इंडिया ऐनुअल ट्रैवल अवॉर्ड में ‘सर्वश्रेष्ठ महाप्रबंधक, दक्षिण भारत’ का पुरस्कार प्रदान किया गया।
संजय कौशिक जो क्राउन प्लाजा, कोच्चि के जनरल मैनेजर हैं, को नई दिल्ली में आयोजित 11वें हॉस्पिटैलिटी इंडिया ऐनुअल ट्रैवल अवॉर्ड में ‘सर्वश्रेष्ठ महाप्रबंधक, दक्षिण भारत’ का पुरस्कार प्रदान किया गया।
7. J.P. Nadda, Union Minister for Health & Family Welfare launched the second phase of Mission Indradhanush in 352 districts. The aim of mission to achieve more than 90% full immunization in the country by 2020.
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जे.पी. नड्डा नें 352 जिलों में मिशन इन्द्रधनुष के दूसरे चरण का शुभारंभ किया। मिशन का उद्देश्य वर्ष 2020 तक देश में 90% से अधिक पूर्ण टीकाकरण का लक्ष्य प्राप्त करना है।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जे.पी. नड्डा नें 352 जिलों में मिशन इन्द्रधनुष के दूसरे चरण का शुभारंभ किया। मिशन का उद्देश्य वर्ष 2020 तक देश में 90% से अधिक पूर्ण टीकाकरण का लक्ष्य प्राप्त करना है।
8. A framework MoU was signed between the Department of Heavy Industries (DHI), GoI and Fraunhofer, Germany, which will act as the ‘technology resource partner’. The objective of this MoU is to support and augment the ‘Make in India’ programme through increasing the innovation and technology prowess of Indian industry.
भारत सरकार के भारी उद्योग विभाग (डीएचआई) और जर्मनी की फ्राउनहोफर के बीच एक फ्रेमवर्क समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए। इसमें जर्मनी ‘प्रौद्योगिकी संसाधन सहयोगी’होगा। इस एमओयू का उद्देश्य भारतीय उद्योगों में नवाचार और तकनीकी कौशल को बढ़ाकर ‘मेक इन इंडिया’ कार्यक्रम को समर्थन और बढ़ावा देना है।
भारत सरकार के भारी उद्योग विभाग (डीएचआई) और जर्मनी की फ्राउनहोफर के बीच एक फ्रेमवर्क समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए। इसमें जर्मनी ‘प्रौद्योगिकी संसाधन सहयोगी’होगा। इस एमओयू का उद्देश्य भारतीय उद्योगों में नवाचार और तकनीकी कौशल को बढ़ाकर ‘मेक इन इंडिया’ कार्यक्रम को समर्थन और बढ़ावा देना है।
9. According the provisional data of the RBI, UCO Bank was listed as the worst performer among the public sector banks (PSU banks) for registering the highest increase in gross non-performing assets (NPAs) in percentage terms against total loans for last fiscal year (2014-15).
भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा जारी प्राविधिक आंकड़ों के अनुसार पिछले वित्तीय वर्ष (2014-15) के दौरान यूको बैंक ने देश के सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में कुल ऋण के विरूद्ध प्रतिशत के संदर्भ में कुल गैर-निष्पादित परिसम्पत्तियों (एनपीए) में सबसे तेजी से वृद्धि दर्ज की है।
भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा जारी प्राविधिक आंकड़ों के अनुसार पिछले वित्तीय वर्ष (2014-15) के दौरान यूको बैंक ने देश के सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में कुल ऋण के विरूद्ध प्रतिशत के संदर्भ में कुल गैर-निष्पादित परिसम्पत्तियों (एनपीए) में सबसे तेजी से वृद्धि दर्ज की है।
10. Nitin Gadkari, the Union Minister of Shipping and Road Transport & Highways chaired the first meeting of the National Sagarmala Apex Committee (NSAC) held in New Delhi. The meeting was part of the ambitious Sagar Mala Project of the Union Government. The main objective of this project is to develop 12 major ports and also over 1,200 islands spread across the country so that they can contribute significantly to India’s growth.
सागरमाला परियोजना की शीर्ष राष्ट्रीय समिति (एनएसएसी) की पहली बैठक नई दिल्ली में आयोजित हुई जिसकी अध्यक्षता केन्द्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग तथा नौवहन मंत्री नितिन गडकरी ने की। यह बैठक केन्द्र सरकार की महात्वाकांक्षी सागर माला परियोजना के संदर्भ में आयोजित की गई। इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य देश के 12 वृहद बंदरगाहों तथा 1,200 से अधिक द्वीपों को विकसित कर भारत के विकास में इनकी महत्वपूर्ण भूमिका सुनिश्चित करना है।
11. Ashish Bahuguna, the Chairman of the Food Safety and Standards Authority of India (FSSAI), was given an additional charge of Chief Executive Officer (CEO) of FSSAI. The decision was taken following the shift of Yudhvir Singh Malik to NITI Aayog as an Additional Secretary.
फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एफएसएसआई) के अध्यक्ष आशीष बहुगुणा को एफएसएसआई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया। यह निर्णय युद्दवीर सिंह मलिक को अपर सचिव के रूप में नीति आयोग भेजने के बाद लिया गया।
12. The Tiruchirapalli City Municipal Corporation was awarded with Skoch Smart Governance Award for achieving Operational Excellence in Waste Transportation using Information and Communication Technology (ICT) based solutions.
तिरुचिरपल्ली नगर निगम को स्कॉच स्मार्ट गवर्नेंस अवार्ड से पुरस्कृत किया गया। यह पुरस्कार प्रभावी अपशिष्ट प्रबंधन में सूचना एवं संचार तकनीक (आईसीटी) का प्रयोग करते हुए उत्कृष्टता हासिल करने के लिए दिया गया।
13. China won the FIBA Asian Basketball Championship 2015 by defeating Philippines by 78-67 in the final. Philippines and Iran have secured the second and third place respectively in the tournament. India ended on eighth place in the tournament.
चीन ने फाइनल मुकाबले में फिलीपींस को 78-67 से हराकर फीबा एशियन बास्केटबॉल चैम्पियनशिप 2015 जीती। इस टूर्नामेंट में फिलीपींस को दूसरा और ईरान को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। भारत को इस टूर्नामेंट में 8वां स्थान प्राप्त हुआ।
14. The 2015 Nobel Prize in Physics has been jointly awarded to Takaai Kajita (Japan) and Arthur B. McDonald (Canada), for discoveries that proved that neutrinos have mass.
भौतिकी में नोबेल पुरस्कार 2015 से संयुक्त रूप से तकाई काजीता (जापान) और आर्थर बी. मैकडोनाल्ड (कनाडा) को सम्मानित किया गया है। उन्हें उनकी खोजों, जो यह सिद्ध करती हैं कि न्यूट्रिनो में भार होता है, के लिए इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
सागरमाला परियोजना की शीर्ष राष्ट्रीय समिति (एनएसएसी) की पहली बैठक नई दिल्ली में आयोजित हुई जिसकी अध्यक्षता केन्द्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग तथा नौवहन मंत्री नितिन गडकरी ने की। यह बैठक केन्द्र सरकार की महात्वाकांक्षी सागर माला परियोजना के संदर्भ में आयोजित की गई। इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य देश के 12 वृहद बंदरगाहों तथा 1,200 से अधिक द्वीपों को विकसित कर भारत के विकास में इनकी महत्वपूर्ण भूमिका सुनिश्चित करना है।
11. Ashish Bahuguna, the Chairman of the Food Safety and Standards Authority of India (FSSAI), was given an additional charge of Chief Executive Officer (CEO) of FSSAI. The decision was taken following the shift of Yudhvir Singh Malik to NITI Aayog as an Additional Secretary.
फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एफएसएसआई) के अध्यक्ष आशीष बहुगुणा को एफएसएसआई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया। यह निर्णय युद्दवीर सिंह मलिक को अपर सचिव के रूप में नीति आयोग भेजने के बाद लिया गया।
12. The Tiruchirapalli City Municipal Corporation was awarded with Skoch Smart Governance Award for achieving Operational Excellence in Waste Transportation using Information and Communication Technology (ICT) based solutions.
तिरुचिरपल्ली नगर निगम को स्कॉच स्मार्ट गवर्नेंस अवार्ड से पुरस्कृत किया गया। यह पुरस्कार प्रभावी अपशिष्ट प्रबंधन में सूचना एवं संचार तकनीक (आईसीटी) का प्रयोग करते हुए उत्कृष्टता हासिल करने के लिए दिया गया।
13. China won the FIBA Asian Basketball Championship 2015 by defeating Philippines by 78-67 in the final. Philippines and Iran have secured the second and third place respectively in the tournament. India ended on eighth place in the tournament.
चीन ने फाइनल मुकाबले में फिलीपींस को 78-67 से हराकर फीबा एशियन बास्केटबॉल चैम्पियनशिप 2015 जीती। इस टूर्नामेंट में फिलीपींस को दूसरा और ईरान को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। भारत को इस टूर्नामेंट में 8वां स्थान प्राप्त हुआ।
14. The 2015 Nobel Prize in Physics has been jointly awarded to Takaai Kajita (Japan) and Arthur B. McDonald (Canada), for discoveries that proved that neutrinos have mass.
भौतिकी में नोबेल पुरस्कार 2015 से संयुक्त रूप से तकाई काजीता (जापान) और आर्थर बी. मैकडोनाल्ड (कनाडा) को सम्मानित किया गया है। उन्हें उनकी खोजों, जो यह सिद्ध करती हैं कि न्यूट्रिनो में भार होता है, के लिए इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।