Important Events and Daily History of 24 October

By | October 25, 2018

➡ 24 अक्टूबर का इतिहास (History of 24 October in Hindi (24-10-2018) ::
ग्रेगोरी कैलंडर के अनुसार 24 अक्टूबर वर्ष का 297 वाँ (लीप वर्ष में यह 298 वाँ) दिन है। साल में अभी और 68 दिन शेष हैं।

24 अक्टूबर की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ (Important Events of 24 October) ::-
1577 – चौथे सिख गुरु रामदास ने अमृतसर शहर की स्थापना की, शहर का नाम तालाब अमृत सरोवर के नाम पर रखा गया।
1579 – जेसुइट पादरी एस जे थामस भारत आने वाले पहले अंग्रेज थे,वह पुर्तग़ाली नौका से गोवा पहुंचे।
1605 – मुग़ल शासक जहाँगीर ने आगरा में गद्दी संभाली थी।
1648 – प्रॉस-ऑस्ट्रिया स्वीडन और फ़्रांस के मध्य वेस्टफ़ाली समझौते पर हस्ताक्षर हुए थे। जिससे प्रोटेस्टेंट और कैथोलिक ईसाइयों की रक्तरंजित लड़ाइयों पर विराम लग गया।
1657 – कल्याण और भिवंडी के शासन के अाधीन आए।
1795 – पोलैंड को ऑस्ट्रिया, प्रशिया और रूस के बीच विभाजित किया गया।
1851 – कलकत्ता और डायमंड हार्बर के बीच पहली टेलीग्राफ लाइन शुरु हुई।
1861 – कैलिफोर्निया के जस्टिस स्टीफन जे फील्ड ने अमेरिकी राष्ट्रपति लिंकन को पहला अंतरमहाद्वीपीय टेलीग्राफ संदेश भेजा।
1945 – द्वितीय विश्व युद्ध के बाद अंतरराष्ट्रीय सहयोग, सुरक्षा, आर्थिक विकास, मानवाधिकार, सामाजिक प्रगति और विश्व शांति के लिए 50 देशों के हस्ताक्षर के साथ संयुक्त राष्ट्र की स्थापना हुई।
1946 – रॉकेट द्वारा पहली बार धरती का अंतरिक्ष से चित्र लिया गया।
1947 – जम्मू कश्मीर पर पाकिस्तानी कबाइलियों ने हमला किया।
1945 – द्वितीय विश्व युद्ध के बाद अंतरराष्ट्रीय सहयोग, सुरक्षा, आर्थिक विकास, मानवाधिकार, सामाजिक प्रगति और विश्व शांति के लिए 50 देशों के हस्ताक्षर के साथ संयुक्त राष्ट्र की स्थापना हुई।
1948 – बर्नार्ड बारूक ने सीनेट युद्ध की जांच समिति के समक्ष एक भाषण में पहली बार ‘शीत युद्ध’ शब्द का इस्तेमाल किया।
1949 – न्यूयार्क में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय की आधारशिला रखी गई।
1975 – बंधुआ मजदूर प्रथा को समाप्त करने के लिए एक अध्यादेश लाया गया और अगले दिन से यह प्रभाव में आ गया।
1982 – सुधा माधवन मैराथन में दौड़ने वाली पहली महिला एथलीट बनी।
1984 – काेलकाता में एस्प्लेनेड और भवानीपुर के बीच पहली मेट्रो ट्रेन (भूमिगत ट्रेन) शुरु।
2000 – दक्षिण कोरिया द्वारा लम्बी दूरी की मिसाइलों का परीक्षण न करने की घोषणा।
2001 – नासा के 2001 मार्स ओडिसी अंतरिक्ष यान ने सफलतापूर्वक मंगल ग्रह के चारों ओर कक्षा में प्रवेश किया।
2003 – लंदन में आखिरी वाणिज्यिक सुपरसोनिक कॉनकॉर्ड विमान उतरा।
2004 – ब्राजील ने अंतरिक्ष में पहला सफल राकेट परीक्षण किया।
2005 – न्यूजीलैंड-भारत नया हवाई सेवा समझौता करने पर सहमत।

24 अक्टूबर को जन्मे व्यक्ति (Famous Persons Birthdays born on 24 Oct ) :-
1884 – प्रेमनाथ डोगरा – जम्मू-कश्मीर के एक नेता थे।
1911 – अशोक मेहता – भारत के प्रसिद्ध राजनीतिज्ञों में से एक, समाजवादी नेता, सांसद तथा विचारक।
1914 – स्वतंत्रता सेनानी और समाजसेविका लक्ष्मी सहगल का जन्म हुआ।
1915 – जीवन – हिन्दी फ़िल्मों के प्रसिद्ध अभिनेता थे।
1921 – आर. के. लक्ष्मण, सुप्रसिद्ध कार्टूनिस्ट।
1940 – कृष्णास्वामी कस्तूरीरंगन – भारत के प्रसिद्ध अंतरिक्ष वैज्ञानिक।
1940 – महान फुटबाल खिलाड़ी पेले का जन्म हुआ।
1967 – वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज और मौजूदा कमेंटेटर इयान विशप का जन्म हुआ। इन्होंने 43 टेस्ट में 161 और 84 वनडे मैचों में 118 विकेट चटकाएं।
1972 – मल्लिका शेरावत, हिन्दी फ़िल्म अभिनेत्री।

24 अक्टूबर को हुए निधन (Death of Famous Persons on 24th October) ::
1954 – रफ़ी अहमद क़िदवई, स्वतंत्रता सेनानी और राजनीतिज्ञ ।
1991 – इस्मत चुग़ताई – भारत की प्रसिद्ध उर्दू साहित्यकार ।
1996 – ग्लेडविन जेब – संयुक्त राष्ट्र के प्रथम महासचिव के चुनाव तक कार्यवाहक महासचिव थे।
2000 – सीताराम केसरी – भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राजनीतिज्ञों में से एक थे।
2006 – धरमपाल – भारत के एक महान् गांधीवादी, विचारक, इतिहासकार एवं दार्शनिक।
2013 – मन्ना डे – भारत सरकार ने इन्हें सन 2005 में कला के क्षेत्र में पद्म भूषण से सम्मानित।
2017 – गिरिजा देवी – प्रसिद्ध ठुमरी गायिका थीं।

24 अक्टूबर के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव (Important Days and Occasions of 24 October) ::-
▪ महर्षि बाल्मीकि जयन्ती ।
▪ श्री अजमीढ़ देव जयन्ती
▪ अनन्या भक्त मीराबाई जयन्ती ( आश्विन पूर्णिमा ) ।
▪ आचार्य विद्यासागर जन्म दिवस ( जैन) ।
▪ विश्व पोलियो दिवस ।
▪ विश्व विकास सूचना दिवस / World Development Information Day .
▪ संयुक्त राष्ट्र संघ स्थापना दिवस।

🌻आपका दिन मंगलमय हो ।🌻

============================================
You can also join our Telegram channel to get daily News, Current Affairs, Notes by clicking on the below link
Telegram Exam Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *